इस फेस्टिव सीजन कम लागत में शूरू करें ये 3 बिज़नेस होगी लाखों में कमाई
भारत को त्योहारों का देश यूं ही नहीं कहा जाता है। यहां हर महीने कोई ना कोई त्योहार होता ही है, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में ऐसे त्योहार हैं जिनमें एक अलग ही उत्साह उमंग देखने को मिलता है। आने वाले कुछ दिनों में दुर्गापूजा, दशहरा, करवाचौथ, दिवाली, भैयादूज जैसे ही अन्य त्योहार मनाए जाते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी कमाई बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे एक सुनहरे मौके में बदल कर इसका फायदा उठा सकते हैं। इस काम को आप पार्ट टाइम या फुल टाइम दोनों ही तरीके से कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने आस-पास के लोगों की ज़रूरतों को टटोलना होगा और लोगों की ज़रूरत के अनुसार बिजनेस (Business) शुरू कर के आप लाखों में कमाई कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि वो कौन से बिज़नेस हैं जिनके जरिए आप इस फेस्टिवल सीजन कम लागत में लाखों रूपये कमा सकते हैं।
1. फूलों का बिजनेस
भारत में पूर्व से लेकर पश्चिम तक, उत्तर से लेकर दक्षिण तक हर त्यौहार में फूलों की ज़रूरत होती है। त्योहारों में सिर्फ पूजा के लिए ही नहीं बल्कि सजावट के लिए भी फूलों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में फूलों का बिज़नेस आपके बहुत काम आ सकता है। आप अपने शहर की किसी फूल मंडी से थोक भाव में फूल लाकर उसकी माला बनाकर या सजावट का सामान बना कर उसे बेच सकते हैं। आप चाहें तो इस काम को पार्ट टाईम में भी कर सकते हैं और बहुत ही कम समय में लाखों की कमाई कर सकते हैं। इस काम को सही तरीके से मैनेज करने के लिए आप चाहें तो किसी बिज़नेस कोच (Business Coach) की मदद ले सकते हैं जिनके मार्गदर्शन में आप कम समय में अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं।
2. पूजन सामग्री का बिज़नेस
फूलों के अलावा त्योहारों के सीजन में सबसे ज्यादा ज़रूरत पूजा सामग्री की होती है। ऐसे में आप पूजन सामग्री का बिज़नेस कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। हर घर में पूजा-पाठ के लिए पूजा सामग्री की आवश्यकता होती है। आज के इस भागदौड़ भरे समय में किसी के भी पास समय नहीं है और अधिकतर त्योहार बिना पूजा सामग्री के संभव नहीं हो सकते हैं। ऐसे में हर कोई चाहता है कि किसी एक ही जगह पर पूजा की सभी सामग्री मिल जाए। लोगों की इसी ज़रूरत को आप पूरा कर सकते हैं। अगरबत्ती, धूप, कपूर , रोली, चंदन जैसी अनेक चीज़ों को आप मुहैया करा कर अच्छी दरों पर बेच सकते हैं। इसके लिए आप चाहें तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा भी ले सकते हैं। आप लोगों की इस ज़रूरत को घर तक पहुंचा कर भी पूरा कर सकते हैं। इस बिज़नेस को भी आप पार्ट टाईम या फुल टाईम दोनों ही तरीके से कर सकते हैं।
3. गिफ्ट पैकेजिंग का बिज़नेस
गिफ्ट पैकेजिंग एक हुनर है, जिसे आप स्वरोजगार का बेहतरीन माध्यम बना सकते हैं। वैसे तो पैकेजिंग का काम साल भर चलता है, लेकिन त्योहारों में इस बिज़नेस की काफी डिमांड रहती है। हर कोई चाहता है कि वो सामने वाले को गिफ्ट को खास तरीके से पैक कर के दे। गिफ्ट पैकेजिंग के बिजनेस के दीवाली के समय में काफी डिमांड होती है। अगर आप में भी गिफ्ट पैकेजिंग करने का हुनर है तो आप इस बिज़नेस को शुरू कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप किसी मॉल में या भीड़भाड वाली किसी बड़ी दुकान में एक काउंटर ले सकते हैं जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
अपनी सुविधा के अनुसार आप इन तीन बिज़नेस में से किसी एक बिज़नेस को शुरू कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव ज़रूर करना चाहिए। जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।