कितनी बार ऐसा हुआ है कि आपने खूब मेहनत की, कस्टमर से बात की, प्रोडक्ट दिखाया… लेकिन वो बोला – “ठीक है, सोचकर बताता हूं।”
और फिर वह कभी वापस नहीं आया?
अगर आपकी सेल्स बढ़ नहीं रही है, तो इसका मतलब है कि सिर्फ मेहनत नहीं, अब स्मार्ट सेलिंग फॉर्मूले अपनाने की जरूरत है।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे 2025 के वो 7 लेटेस्ट और सबसे असरदार सेल्स ट्रिक्स जो आज की डिजिटल दुनिया में भी काम करती हैं।
1. ग्राहक से दोस्ती करो, सिर्फ सौदा नहीं
आज का ग्राहक सिर्फ चीज़ नहीं खरीदता, वो भरोसा खरीदता है।
अगर उसे लगे कि आप सिर्फ बेचने आए हो, तो वो दूर हो जाएगा। लेकिन अगर उसे लगे कि आप उसकी प्रॉब्लम समझते हो, तो वो आपकी बात सुनेगा।
क्या करें?
Example:
“सर, आपके जैसे बिज़नेस में जो दिक्कत आती है, मैं वो रोज़ सुनता हूं – चलिए एक आसान तरीका बताते हैं…”
2. Pain Point पर Sell करो, Product पर नहीं
आपका प्रोडक्ट कितना अच्छा है, इससे फर्क नहीं पड़ता।
ग्राहक के लिए ये मायने रखता है कि उसकी तकलीफ कितनी जल्दी खत्म होगी।
क्या करें?
Example:
“क्या आप भी रोज़ स्टॉक मैनजमेंट में उलझते हैं? हमारा सॉफ्टवेयर 5 मिनट में रिपोर्ट बना देता है – वो भी मोबाइल पर।”
3. Scarcity दिखाओ – "अब नहीं लिया तो मिस कर दोगे"
Limited time, limited stock, limited offer – ये शब्द हर ग्राहक के दिमाग में urgency पैदा करते हैं।
उसे लगे कि अगर उसने अब नहीं खरीदा, तो कुछ चूक जाएगा।
कैसे करें?
लेकिन ध्यान रहे – झूठ मत बोलिए।
जो बोलें, वही करें – तभी ग्राहक दोबारा आएगा।
4. Storytelling से बेचो, Data से नहीं
लोग आंकड़े भूल जाते हैं, लेकिन कहानियां याद रहती हैं।
क्या करें?
Example:
“आप जैसे ही एक स्टूडेंट हमारे कोर्स से जुड़ा था, आज उसका खुद का YouTube चैनल चल रहा है और वो ₹50K महीना कमा रहा है।”
5. Rejection से डरना नहीं, सीखना है
हर "न" में एक "हाँ" छुपा होता है – अगर आप समझ पाएं तो।
क्या करें?
याद रखें:
100 में से सिर्फ 2 लोग तुरंत खरीदते हैं। बाकी 98 को फॉलो-अप चाहिए।
6. Follow-Up = असली सेलिंग की शुरुआत
बहुत से सेल्सपर्सन फॉलो-अप नहीं करते। सोचते हैं – "जो लेना होगा, खुद कॉल करेगा।"
लेकिन सच ये है कि फॉलो-अप करने वाला ही लास्ट में डील जीतता है।
Follow-Up कैसे करें?
Use WhatsApp, Email और Call का मिक्स।
7. खुद की Personality में भरोसा रखें – Product बाद में आता है
ग्राहक सबसे पहले इंसान को पसंद करता है, फिर प्रोडक्ट को।
आपके बोलने का तरीका, मुस्कुराहट, विश्वास – ये सब बहुत फर्क डालते हैं।
क्या करें?
Reminder:
आप जैसा कोई नहीं। और ग्राहक को सबसे पहले आप पर भरोसा करना होता है – फिर आपके ब्रांड पर।
2025 में कौन-सी Sales टेक्निक्स सबसे ज़्यादा काम कर रही हैं? (Survey Based)
सेलिंग फॉर्मूला |
सक्सेस रेट (%) |
Problem-Solution Pitching |
87% |
Storytelling Strategy |
74% |
Limited Time Offers |
69% |
Regular Follow-Up |
82% |
Referral Selling |
63% |
Source: India B2C & MSME Sellers Survey 2024–25
बेचने की कला भी एक Science है
अगर आपकी Sales नहीं बढ़ रही, तो इसका मतलब है कि आप पुराने तरीके अपना रहे हैं
अब 2025 आ चुका है — ग्राहक ज़्यादा स्मार्ट, जल्दी distract और comparison-savvy हो चुका है।
उसे Capture करने के लिए आपको चाहिए – Emotional Connect + Smart Strategy।
और अगर आप भी सीखना चाहते हैं ये सेलिंग फॉर्मूले, वो भी Experts से…
तो जुड़िए Dr Vivek Bindra के Bada Business के साथ –
जहां आप सीखेंगे:
Practical Selling Techniques जो आज के समय में सच में काम करती हैं
कैसे objections को opportunity में बदला जाए
India के Top Business Trainers से Real-Life Sales Frameworks