स्टार्टअप वेंचर में सबसे पहली जरूरत क्या होती है? आपका जवाब होगा एक अच्छा बिजनेस प्लान किसी भी स्टार्टअप बिजनेस की पहली जरूरत होता है. इसके अलावा फंड या अच्छा इनवेस्टर, जो बिजनेस की शुरुआत में फाइनेंशियली व्यापार को आगे बढ़ाने में मदद कर सके. आपका जवाब तो सही है, लेकिन बेहतरीन स्टार्टअप बिजनेस प्लान (Best Startup Business Plan) बनाने में अक्सर कुछ आंत्रप्रेन्योर पीछे रह जाते हैं. व्यापारी बिजनेस की शुरुआत के लिए प्लान तो बना लेते हैं, लेकिन कुछ जरूरी बातों को उस प्लान का हिस्सा बनाने से चूक जाते हैं और फिर वही चूक बिजनेस में बड़ी गलती के रूप में सामने आती है.

अगर आप भी किसी छोटे व्यापार (Small Business Startup Plan) को शुरू करने का मन बना रहे हैं और इसके लिए बिजनेस प्लान का निर्माण कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है. चलिए आपको बताते हैं कि बिजनेस प्लान को बनाते समय कौन सी और भी दूसरी महत्वपूर्ण चीज़ों को बिजनेस प्लान का हिस्सा बनाना चाहिए.

1. इनवेस्टर पिच डैक को बिजनेस प्लान का बनाएं अहम हिस्सा (Include Great Investor Pitch Deck in Your Business Plan)

स्टार्टअप चाहे छोटा हो या फिर बड़ा, बिजनेस को इनवेस्टर्स की आवश्यकता भी जरूर होती है. आंत्रप्रेन्योर अपने स्टार्टअप के लिए प्लान भी बना लेते हैं और बिजनेस की शुरुआत (Best Small Business to Start) भी कर लेते हैं, लेकिन इनवेस्टर्स पिच डैक या इनवेस्टर्स प्रोपोजल को बिजनेस प्लान में जगह नहीं देते हैं. उन्हें लगता है कि इस पर बाद में कभी काम कर लिया जाएगा. लेकिन बिजनेस प्लान को बनाते समय ही अगर इनवेस्टर्स पिच डैक को भी तैयार किया जाए तो व्यापार की कई परेशानियाँ शुरुआत में ही दूर हो जाती हैं. कंपनी का मिशन, वीज़न, प्रोब्लम्स और सोल्यूशन्स, प्रोडक्ट्स और सर्विसेस, मार्केट कॉम्पेटीटर्स, कस्टमर्स और तकनीक के साथ ही आपकी मार्केटिंग रणनीतियाँ भी इनवेस्टर्स प्रोपोजल का हिस्सा होनी चाहिए. जब आप इनवेस्टर्स प्रोपोजल को भी अपने प्लान में जगह देते हैं, तो आपका बिजनेस प्लान व्यापार में होने वाली फंडिंग के नज़रिए से भी तैयार हो जाता है. इसलिए हमेशा आपको इसका ध्यान रखना चाहिए.

2. विस्तार ूर्वक फाइनेंशियल डिटेल्स को करें व्यवस्थित (Make Detailed Financial Plan)

स्टार्टअप बिजनेस में व्यापारी अपनी मेहनत से कमाई गई इनकम को लगाता है या फिर बैंक से लोन लेकर जुटायी गई पूंजी को लगाता है. इसके अलावा इनवेस्टर्स के द्वारा इनवेस्ट किए गए पैसे का उपयोग अपने स्टार्टअप बिजनेस में व्यापारी करता है. अब जब आप कड़ी मेहनत से जुटाया गया फंड बिजनेस में लगाने जा रहे हैं तो बिजनेस प्लानिंग में विस्तारपूर्वक फाइनेंशियल डिटेल्स को भी अहम जगह देनी चाहिए. बिजनेस में होने वाले खर्चों की एक डिटेल्ड लिस्ट आपके पास होनी चाहिए. अब क्योंकि व्यापार शुरुआती है इसलिए बड़े ही सोच-विचार के साथ आपको पूंजी को खर्च करना होगा. गैर जरूरी खर्चों को व्यापार से दूर रखना होगा और साथ ही लागत का डेटा आपको शुरुआत से ही अच्छी तरह से व्यवस्थित करना होगा. फाइनेंशियल डिटेल्स ही बाद में बिजनेस के इनकम टैक्स से संबंधित कामों को पूरा करने में सबसे ज्यादा काम आते हैं.

3. रिसर्च की मदद से जुटाएं महत्वपूर्ण सवालों के जवाब (Grab Some Important Pointers in Your Research)

स्टार्टअप बिजनेस हो या फिर कोई व्यवस्थित कारोबार, जोख़िम की गुंजाइश हर व्यापार में होती है. लेकिन इन जोख़िमों को अच्छी रिसर्च के द्वारा कम भी किया जा सकता है और बिजनेस को इनसे दूर भी रखा जा सकता है. स्टार्टअप बिजनेस प्लान के निर्माण में भी रिसर्च आपकी मदद करती है. आपको कॉम्पेटीटर्स के द्वारा उपयोग किये जाने वाले बिजनेस मॉडल के बारे में अध्ययन करना होगा, इनवेस्टर्स द्वारा बिजनेस को फंड नहीं दिए जाने की वजहों को जानना होगा और साथ ही कस्टमर बिहेवियर की भी अच्छी रिसर्च करनी होगी. जब आप इन बिंदुओं पर बेहतरीन रिसर्च जुटा लेते हैं तो यही डिटेल्ड रिसर्च आपके बिजनेस प्लान को सक्सेसफुल बिजनेस प्लान बना देती है. तब आपका स्टार्टअप सफलता पाने के लिए अच्छा बिजनेस मॉडल प्राप्त कर लेता है.

बिजनेस को आसानी से फंड मिल जाए और बिना किसी परेशानी के व्यापार आगे बढ़ता जाए, इसके लिए बेहतरीन बिजनेस प्लान होना पहली शर्त होती है. इसीलिए स्टार्टअप वेंचर के लिए बिजनेस प्लान को तैयार करते समय हर आंत्रप्रेन्योर को इन तीन टिप्स पर जरूर ध्यान देना चाहिए.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving Course के माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने कारोबार को परेशानीमुक्त कारोबार बना सकते हैं.