Small Business Ideas: देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में चाय पीने वालों की कमी नहीं हैं, हम अक्सर देखते ही लोग रेलवे स्टेशनों (Railway Station), बस डिपो (Bus Depot) में गाड़ी का इंतजार करने के दौरान चाय पीना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप खुद का नया बिजनेस शुरू (Business Startup) करना चाहते हैं, तो आप कुल्हड़ चाय (Kulhad Tea) का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, क्योंकि हवाईअड्डों से लेकर आपको हर जगह चाय पीने वाले लोग मिल जाएंगे. खासकर कुल्हड़ वाली चाय ज्यादातर लोग पीना पसंद करते हैं, क्योंकि उसका एक अलग ही आनंद होता है. आप सरकार की मदद से कुल्‍हड़ का बिजनेस शुरू (Startup Ideas) कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस.

ज्यादातर लोग कुल्हड़ में चाय, दूध और लस्सी पीना पसंद करते हैं, क्योंकि कुल्हड़ में चाय पीने से कुछ स्वाद और भी अधिक बढ़ जाता है. इसलिए कुल्‍हड़ की डिमांड हमेशा ही रहती है. घूमने फिरने वाली जगहों पर आज भी हमें कई दफा प्लास्टिक के बने हुए बर्तनों का इस्तेमाल करते हुए लोग नजर आ जाते हैं और वे सभी प्लास्टिक के बने हुए बर्तनों को इधर-उधर फेंक देते हैं. प्लास्टिक हमारे वातावरण को भी प्रदूषित करता है. इसलिए सड़क एवं परिवहन मंत्री (Road and transport Minister) नितिन गडकरी ने रोडवेज समेत रेलवे मिनिस्‍ट्री से कुल्‍हड़ को बढ़ावा और प्लास्टिक पर पाबंदी लगाने की मांग की है. हालांकि यह मांग काफी समय पहले नितिन गडकरी ने की थी. लेकिन अब कुल्हड़ का इस्तेमाल पहले से काफी ज्यादा किया जा रहा है.

सरकार करेगी मदद:-

ऐसे में आप कुल्हड़ का व्यवसाय (Kulhad Business) कम लागत में शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, क्योंकि आज के समय में कुल्हड़ व्यवसाय की काफी मांग बढ़ गई है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कुल्‍हड़ के बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कुम्‍हार सशक्‍तीकरण योजना लागू की है. इस योजना के तहत कुम्‍हारों को इलेक्ट्रिक चाक प्रदान किया जाता है, ताकि वे इससे कुल्‍हड़ बना सके. कुल्हड़ का व्यवसाय कम पैसे में शुरू करने के लिए आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.

कम पैसे में ज्यादा मुनाफा इस बिजनेस को आप लगभग 5000 हजार में शुरू कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं, केवल इसके लिए आपको जगह की जरूरत पड़ेगी. चाय के कुल्हड़ की कीमत लगभग 50 रुपए सैकड़ा मिल रही है. इसकी डिमांड बढ़ने पर आपको और अच्छा पैसा मिल सकता है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुल्हड़ बनाना आना चाहिए, तभी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं .

फीडबैक-

इस कारोबार को शुरू कर आप लागत में अच्छा पैसा कमा सकते हैं, इसके लिए मोदी सरकार भी पूर्ण रूप से आपकी मदद करेगी. यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे कोई भी शुरू कर सकता है.