Dance Class Business: आज-कल घुंघरू की झंकार काफी तेज़ी से एक शहर से दुसरे शहरों तक पहुंच रही है. आज के ज़माने के डांस क्लास (Dance Class) को पुराने ज़माने में नृत्य कला के रूप में जाना जाता था. आज के समय में डांस की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है, लोग कोई उत्सव हो या फिर पार्टी, डांस किए बिना नहीं रह पाते. कोई भी फंक्शन डांस प्रोग्राम (Dance Program) के बिना अधूरा सा लगता है.
आजकल के समय में बहुत से लोग डांस क्लास की ट्रेनिंग भी लेते हैं, ताकि वो डांस में पहले से कई ज्यादा परफेक्ट हो सके और अपने टैलेंट को लोगों के समक्ष रख सके. ऐसे में अगर आप अपना डांस क्लास (Dance Class) शुरू करना चाहते है तो आराम से शुरू कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. वैसे डांस करने के कई फायदे भी होते हैं जैसे आप खुद को स्वस्थ रखने के साथ ही कई बीमारियों से बचा भी सकते हैं. डांस करने के साथ ही हमारा वर्कआउट भी हो जाता हैं.
आपको बता दें कि कई लोगों की चाहत होती है कि वो स्कूल हो या फिर कॉलेज सभी डांस प्रोग्रामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. लेकिन ये कोई जरुरी नहीं है कि हर कोई डांस में परफेक्ट हो, इसलिए उन्हें एक अच्छे डांस टीचर या कोरियोग्राफर (Choreographer) की जरूरत पड़ती है जो डांस में माहिर बना सके.
डांस क्लास कैसे करें शुरू:-
सबसे पहले यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि डांस क्लास को किस स्तर पर शुरू करना चाहते हैं. अगर आप कम निवेश में शुरू करना चाहते है तो आप अपने घर से भी इसे शुरू कर सकते हैं. अगर आप घर से इस बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी. लेकिन अगर आप बहार डांस क्लास शुरू करना चाहते हैं तो ऐसी जगह का चुनाव करें जहां लोगों की आबादी ज्यादा हो. ताकि लोगों को आपके डांस क्लास के बारे में पता चल सके.
डांस क्लास का नाम:-
अपने बिजनेस का नाम कुछ ऐसा रखें, जिससे सुनते ही उसकी तरफ आकर्षित हो जाए. अपने बिजनेस का नाम छोटा रखें, क्योंकि छोटा नाम हर किसी को जल्दी से याद हो जाता है, जैसे Shiamak Davar Dance Company, Delhi Salsa Club, Studio Raas इत्यादि. अपने डांस क्लास का नाम सरल और साधारण रखें.
डांस का चयन सही करें:
डांस क्लास शुरू करने से पहले इस बात को जरूर ध्यान में रखें कि आजकल की युवा पीढ़ी कौन से प्रकार के डांस को ज्यादा पसंद कर रही हैं जैसे Ballroom, Contemporary, Hip Hop, Jazz, Tap Dance, Folk Dance इत्यादि. आज के समय में इन तरह के डांस का काफी बोलबाला है, अगर आप इस तरह के डांस को सीखाने में माहिर है तो आप आराम से डांस क्लास शुरू कर सकते हैं. डांस क्लास आपकी कमाई का काफी अच्छा जरिया बन सकता है.