Biscuit Making Business: दिवाली से पहले शुरू करें बिस्किट बनाने की यूनिट, हो जाएंगे मालामाल
Diwali Business Idea: त्योहारों के सीजन में लोग अपने कारोबार को भी बढ़ाने में लगे हुए हैं और कुछ लोग अपना नया स्टार्टअप शुरू (Business Startup) करने के भी फ़िराक में हैं. लोग दिवाली (Diwali Festival Business) से पहले अपने बिजनेस को शुरू कर अच्छा प्रॉफिट कमाने की कोशिश में लगे हुए है. कोरोना महामारी (COVID 19) की वजह से काफी लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं और लोगों को रोजगार के लिए काफी भटकना भी पड़ रहा है. ऐसे में अगर आप अपनी सेविंग से खुद का कारोबार शुरू करना चाहते है, तो हम आपको कम बजट में अच्छे बिजनेस आईडिया (Business Idea) के बारे में बताने जा रहे है.
सिर्फ 1 लाख रुपये लगाकर आप अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकते हैं, हमारे देश में बिस्किट की डिमांड काफी ज्यादा होती है, बच्चों से लेकर बड़े तक बिस्किट खाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में आप बिस्किट मेंकिंग के बिजनेस (Biscuit Making) को शुरू कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आइए जानते है पूरा प्रोसेस:-
कैसे शुरू करें बिस्किट मेंकिंग का बिजनेस?
बिस्किट को हर आयु के लोग बड़े ही चाव से खाना पसंद करते हैं, इसलिए मार्केट में इसकी मांग हमेशा बनी रहती है.आज के समय में मार्केट में कई तरह के बिस्किट लॉन्च किए जा रहे हैं. इस बिजनेस को एक लाख रुपए से शुरू कर सकते है, क्योंकि इस कारोबार को शुरू करवाने में सरकार भी आपकी हर तरह से मदद करेगी .
दरअसल आप मुद्रा स्कीम (Mudra Loan) के तहत बिजनेस के लिए आसानी से लोन ले सकते है, बेकरी प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में हमेशा ही रहती है. इसलिए सरकार भी लोगों की मदद कर रही है. इस बिज़नस को शुरू करने के लिए रॉ मैटेरियल की बात करें तो आटा, घी, शुगर,बेकिंग पाउडर और अन्य चीज़ो की आवश्यकता होगी.
बिस्किट प्लांट शुरू करने में कितन आएगा खर्च?
वर्किंग कैपिटल: 1.86 लाख रुपए
फिक्स्ड कैपिटल: 3.5 लाख रुपए
टोटल खर्च: 5.36 लाख रुपए
सरकार करेगी मदद:-
इस बिजनस को शुरू करवाने में मोदी सरकार पूर्ण रूप से व्यापारियों की मदद करने के लिए तत्पर है. बिस्किट मेकिंग बिजनेस में 90 हजार रुपए खुद के पास से लगाना होगा और बैंक से लोन 2.97 लाख रुपए का होगा. इसके अलावा वर्किंग कैपिटल लोन 1.49 लाख रुपए का होगा.
कैसे करें अप्लाई?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप किसी भी बैंक में जाकर बिजनेस लोन के लिए आवदेन कर सकते है, इसके लिए आपको सबसे पहले एक फॉर्म भरना होगा. इसमें दिए गए सभी डिटेल को बड़े ही ध्यानपूर्वक आपको भरना होगा जैसे-नाम-पता-बिजनेस का नाम-एड्रेस इत्यादि. इस लोन को मुहैया करवाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की गारंटी भी नहीं देनी होती है, आप इस लोन का अमाउंट 5 साल के अंदर लौटा सकते हैं.
सरकार की मदद से इस कारोबार को शुरू कर आप काफी अच्छा मुनाफा कमाकर एक अच्छे व्यापारी बन सकते हैं. क्योंकि मार्केट में बिस्किट की डिमांड कभी खत्म नहीं होने वाली है.