Footwear Business Ideas: क्या आप कोई ऐसा बिजनेस शुरू करने का मन बना  रहे है जिसकी मांग बाज़ारों में कभी खत्म न हो? अगर हां तो ये खबर आपके लिए  है. आज हम एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी डिमांड लोगों के बीच घटने के बजाए लगातार बढ़ती ही जा रही है. आप जूते-चप्पलों का बिजनेस (Footwear Business) शुरू कर सकते हैं, क्योंकि आज के समय में लोगों की लाइफस्टाइल पहले से काफी ज्यादा बदल चुकी है. अब लोग हर ड्रेस और हर अवसर के हिसाब से फुटवियर का इस्तेमाल करने लगे हैं.

अगर लड़कियों की बात करें तो वो स्टाइलिश और ट्रेंडी फुटवियर (Stylish Footwear) पहनना पसंद करती हैं,तो ऐसे में इस बिजनेस को शुरू कर आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं .सबसे अच्छी बात ये है कि इस बिजनेस को शुरू करने में सरकार भी आपकी पूरी तरह से सहायता करेगी. घर हो या कॉलेज, स्कूल हो या ऑफिस हर जगह लोगों को जूते-चप्पलों की जरूरत होती है. तो आइए जानते हैं कि कैसे शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस.

महिलाओं के लिए फुटवियर:-

आज के दौर में आपको कई जगह केवल महिलाओं के फुटवियर स्टोर (Women Footwear Store) देखने को मिलते है. ऐसे में अगर आप भी बिजनेस शुरू करने का मन बना रहे हैं तो, महिलाओं के लिए स्टाइलिश और ट्रेंडी फुटवियर की दुकान खोल सकते हैं. केवल आपको महिलाओं के पसंद के हिसाब से चलना होगा, मतलब महिलाएं ज्यादातर कैसे फुटवियर पहना पसंद कर रही हैं उस पर ध्यान देना होगा. महिलाओं के लिए फुटवियर की दुकान शुरू करने से पहले आपको उनकी पसंद-नापसंद के बारे में जानना होगा.

चप्पलों की मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस:-

अगर आपको फुटवियर की समझ है तो आप फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग (Footwear Manufacturing Business) का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आप मुद्रा लोन स्कीम (Mudra Loan) के तहत लोन भी ले सकते हैं. इस बिजनेस को आप छोटे स्तर से  शुरू कर अच्छे मुकाम तक लेकर जा सकते हैं .लेकिन इसके लिए सबसे पहले आप तय कर ले कि आप किस फुटवियर का निर्माण करना चाहते हैं. जैसे महिलाओं, पुरुषों इत्यादि.

ज्ञात हो कि आप फुटवियर के बिजनेस को शुरू कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं , क्योंकि इसकी डिमांड लोगों के बीच कभी खत्म नहीं होने वाली है.बल्कि इसकी डिमांड दिन - प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.