YouTube पर वीडियो अपलोड कर हो सकती है बंपर कमाई, यहां जानें आसान टिप्स

नई दिल्ली: आज के युवा बिज़नेस की तरफ ज्यादा आर्कषित हो रहे हैं,क्योंकि बिज़नेस में आपको किसी और पर आधारित नहीं रहना पड़ता है. ऐसे में आप अपनी रुचि के हिसाब से बिज़नेस प्लान करें, इससे आपके सफ़र की शुरुआत आसन होगी. वैसे आज के समय में YouTube एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां आप अपने अंदर छुपे हुए टैलेंट को पूरी दुनिया को दिखा सकते हैं. अगर आप विडियो बनाने का शौक रखते हैं तो आप इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अच्छी कमाई कर सकते हैं. आइए जानते है YouTube से आप कैसे कमाई कर सकते हैं.

बनाएं YouTube चैनल:-

अगर आप घर बैठे हुए YouTube से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना YouTube channel बनाएं. इसके बाद अपनी Gmail account से यूट्यूब पर लॉगिन करें और My Channel ऑप्शन पर क्लिक कर अपने चैनल का एक अच्छा सा नाम दे. यूट्यूब चैनल को क्रिएट करने के बाद आप खुद के बनाए हुए वीडियो अपलोड करना शुरू कर सकते हैं.ऐसे में अगर आपको यूट्यूब से जल्दी कमाई करनी है, तो हफ्ते में कम से कम 2 वीडियो जरूर अपलोड करें.

टैग और डिस्क्रिप्शन का रखे ध्यान: -

YouTube channel पर वीडियो अपलोड करते समय डिस्क्रिप्शन डालना न भूले,क्योंकि बिना टैग और डिस्क्रिप्शन के हमारा वीडियो रैंक नहीं कर पाएगा. यानी की हमारे वीडियो को बिना टैगिंग के ज्यादा सर्च नहीं किया जाएगा. वीडियो को अपलोड करते समय टैगिंग सेक्शन में ऐसे keywords का इस्तेमाल करें, जिसको लोग ज्यादा सर्च करते हो.लोग किसी भी वीडियो को सर्च करने के लिए Keywords का ही इस्तेमाल करते हैं, वैसे ये वीडियो व्यूज बढ़ाने में भी मददगार साबित होता है.

चैनल मॉनेटाइजेशन:

चैनल पर केवल वीडियो अपलोड करने से कमाई शुरू नहीं होती है,इसके लिए हमें अपने YouTube channel को monetize भी करवाना होता है.चैनल को Monetize करवाने के लिए हमें पिछले 12 महीनों में चैनल पर कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 वॉच टाइम होना जरुरी है.लेकिन यूट्यूब आपके चैनल को Monetize करने से पहले ये जरूर चेक करता है कि आपके किसी भी वीडियो पर Copyright Issue तो नहीं है,इसके बाद ही यूट्यूब Approval देता है.

यूट्यूब आपको तभी पहला पेमेंट करता है,जब आपके अकाउंट में 100 डॉलर हो जाते हैं .ऐसे में यूट्यूब आज के टाइम में लोगों के लिए ऐसा जरिया बनता जा रहा है, जहां आप अपने टैलेंट को बिना किसी डर के दिखा सकते हैं , इसके लिए आपको किसी से अनुमति लेने की जरुरत भी नहीं पड़ती.

Share Now

Related Articles

Inspirational Business Quotes: महिला उद्यमियों के आत्मविश्वास को बूस्ट करेगी पावरफुल महिलाओं की ये 7 बातें

5 Tips to Get Your Business Out of Debt: कंपनी को कर्ज मुक्त करने के 5 बेहतरीन उपाय, जो हर व्यापारी को जरूर जानने चाहिए

Best Business Ideas: You Tube से घर बैठे ऐसे शुरू करें कमाई, हो जाएंगे मालामाल

बिजनेस को सफल बनाने के लिए उद्यमी फॉलो करें ये 5 सक्सेस टिप्स

Business Tips: हर बिजनेस में कामयाब होने के लिए याद रखें ये 5 जरूरी बातें

Business Tips: अपने बिजनेस को सफल बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, कामयाबी पक्की!

हर स्टार्टअप को कामयाब बना सकते है ये 4 मूल मंत्र, अपनाने पर तरक्की तय

नया व्यवसाय शुरू करने से पहले जान लें ये 10 बातें, मार्केट में दिलाएगी अचूक सफलता

Share Now