स्टार्टअप बिजनेस भारत की आर्थिक तरक्की और युवा आंत्रप्रेन्योर्स के सपनों की सबसे बड़ी जरूरत है. लेकिन भारत में कामयाबी पाने वाले स्टार्टअप बिजनेस और असफल होने वाले स्टार्टअप बिजनेस की संख्या में काफी अंतर है. विश्लेषण करने पर स्टार्टअप के फेल होने की कई वजह तो पता चलती ही हैं, लेकिन स्टार्टअप बिजनेस को कामयाबी दिलाने में कोर्पोरेट ट्रेनिंग का भी काफी अहम किरदार होता है. कोर्पोरेट ट्रेनिंग (Corporate Training in India) भारत में स्टार्टअप बिजनेस की ग्रोथ का मुख्य कारण होती है. चलिए जानते हैं कि आखिर कैसे कोर्पोरेट ट्रेनिंग किसी भी स्टार्टअप बिजनेस के ग्रोथ दिलाने के लिए जरूरी होती है. साथ ही आज हम कोर्पोरेट ट्रेनिंग की उन महत्वपूर्ण बातों के बारे में भी आपको बताएंगे, जो स्टार्टअप बिजनेस को सफल बनाने में बड़ा काम करती हैं.

क्या है कोर्पोरेट ट्रेनिंग (What is Corporate Training)

क्रिकेट के मैदान में अक्सर वही खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करता है जो अच्छे कोच से ट्रेनिंग प्राप्त करता है. ठीक उसी तरह, स्टार्टअप बिजनेस में भी अच्छी बिजनेस ट्रेनिंग ही आपके स्टार्टअप बिजनेस को ग्रोथ दिलाती है. हो सकता है आपके पास अच्छा बिजनेस प्लान हो, लेकिन अगर आपके पास अच्छी बिजनेस ट्रेनिंग नहीं है तो आपके लिए बिजनेस को चला पाना मुश्किल भरा टास्क होता है.

लेकिन वास्तव में बिजनेस ट्रेनिंग होती क्या है और कैसे यह आपके बिजनेस को आगे रखती है?

अगर आप युवा आंत्रप्रेन्योर्स हैं, बिजनेस का किताबी ज्ञान रखते हैं तो कोर्पोरेट ट्रेनिंग आपके उसी किताबी ज्ञान को प्रैक्टिकल जानकारी भी उपलब्ध कराती है और आपको बिजनेस की बारीकियाँ भी सिखाती है. बिजनेस ट्रेनिंग ही वह माध्यम है, जिसके जरिए आप अपने बिजनेस में तकनीकि स्किल्स के साथ ही बिजनेस की बड़ी रणनीतियों को शामिल करते हैं. कोर्पोरेट ट्रेनिंग की मदद से ही आपके बिजनेस के साथ ही आपके एम्पलॉयी भी तकनीकि ज्ञान पाते हैं. कोर्पोरेट ट्रेनिंग ही आपके एम्पलॉयी को लंबे समय के लिए आपकी कंपनी के साथ जोड़े रखने में अहम भूमिका निभाती है.

लेकिन किसी भी बिजनेस के लिए कोर्पोरेट ट्रेनिंग क्यों जरूरी है और कैसे कोर्पोरेट ट्रेनिंग आपके स्टार्टअप बिजनेस को ग्रोथ दिलाती है?

1. तकनीक को बनाती है स्टार्टअप बिजनेस का हिस्सा (New Technology Becomes a Good Part of Your Business)

टैक्नोलॉजी या तकनीक हर स्टार्टअप बिजनेस के लिए तो जरूरी होती ही है साथ ही आपकी ऑर्गेनाइजेशन के एम्पलॉयी की ग्रोथ के लिए भी महत्वपूर्ण होती है. तकनीक ही वह स्किल है जो आपके बिजनेस को कम समय में ज्यादा काम करने की सीख देती है और आपको स्मार्ट आंत्रप्रेन्योर बनाती है लेकिन कुछ ऐसी तकनीके भी मौजूद हैं, जिनका उपयोग आप नहीं जानते हैं. तब आप सोचते हैं कि कैसे उस तकनीक से अपने बिजनेस को जोड़े और किस तरह से उस तकनीक से अपने बिजनेस में फायदा पाएं. ऐसी स्थिति में कोर्पोरेट ट्रेनिंग का रोल काफी अहम हो जाता है. बिजनेस कोच (Best Business Coach in India) आपके बिजनेस को जरूरी तकनीकों का उपयोग सिखाने के साथ ही उस तकनीक का सही फायदा पाने की ट्रेनिंग भी उपलब्ध कराते हैं.

2. एम्पलॉयी की प्रोडक्टिविटी दिलाती है कंपनी को डबल ग्रोथ (Company Will Grow With Employee’s Productivity)

कोर्पोरेट ट्रेनिंग किसी भी कंपनी के एम्पलॉयी की प्रोडक्टिविटी पर सबसे ज्यादा असर ड़ालती है. जब किसी कंपनी के एम्पलॉयी बिजनेस ट्रेनिंग पाते हैं, तो उनकी प्रोडक्टिविटी दूसरी कंपनी के एम्पलॉयी की तुलना में कहीं ज्यादा प्रभावशाली होती है. वह अपने काम को जल्दी और अपने टास्क को बड़ी गंभीरता के साथ पूरा कर लेते हैं. उनके द्वारा किए गए टास्क अच्छी तरह से व्यवस्थित होते हैं और उनके टास्क में नई तकनीके शामिल होती हैं, जो उनके काम को यूनीक बनाती है. यही कारण है कि कई बड़े उद्योग अपने बिजनेस में कोर्पोरेट ट्रेनिंग को समय-समय पर ऑर्गेनाइज़ कराते हैं. कोर्पोरेट ट्रेनिंग से एम्पलॉयी ग्रोथ पाता है और उसकी ग्रोथ कंपनी को कामयाबी दिलाती है.

3. एम्पलॉयी को मिलती है मोटिवेशन (Employee Gets Motivation From Corporate Training)

ऑफिस के अंदर हर एम्पलॉयी हर दिन मोटिवेटेट रहे ऐसा संभव नहीं है, लेकिन कोर्पोरेट ट्रेनिंग एम्पलॉयी के अंदर आत्मविश्वास भरने का काम करती है. जब एम्पलॉयी कोर्पोरेट ट्रेनिंग के माध्यम से बिजनेस के गुर और उसके भविष्य में भी काम आने वाली स्किल्स को सीखते हैं, तो एम्पलॉयी मोटिवेटेट रहते हैं. एम्पलॉयी खुद को कंपनी का हिस्सा समझते हैं और एक लंबे समय तक कंपनी के साथ जुड़ते हैं. एम्पलॉयी के भीतर यही आत्मविश्वास उन्हें मोटिवेट भी करता है और कोर्पोरेट सेक्टर के बीच कंपनी की एक अच्छी छवि का निर्माण करने का काम भी करता है.

कोर्पोरेट ट्रेनिंग हर स्टार्टअप बिजनेस और उसके एम्पलॉयी की कामयाबी के लिए सबसे अहम हिस्सा है. कोर्पोरेट ट्रेनिंग ही वह जरिया है जो आपके स्टार्टअप बिजनेस को इंडस्ट्री में एक स्ट्रांग पिल्लर की तरह स्थापित करता है. इसलिए ही आपको हमेशा अपने स्टार्टअप बिजनेस में कोर्पोरेट ट्रेनिंग को समय-समय पर जगह देनी चाहिए. हर स्टार्टअप बिजनेस की ग्रोथ में कोर्पोरेट ट्रेनिंग सबसे अहम किरदार निभाने का काम करती है.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.