5 Small Business Ideas for Students: स्टूडेंट्स रहते रख सकते हैं इन बिजनेस की नींव, कमाल की सफलता लगेगी हाथ

स्टूडेंट्स रहते रख सकते हैं इन बिजनेस की नींव, कमाल की सफलता लगेगी हाथ

कॉम्पेटीशन के इस दौर में अक्सर युवा पैसा कमाने की होड़ में अपने सपनों को पीछे छोड़ देते हैं, लेकिन वहीं कुछ दूसरे स्टूडेंट्स होते हैं, जो अपने सपनों के साथ समझौता नहीं करते हैं और चुनौतियों को स्वीकार कर अपने लिए एक नयी राह बनाते हैं. कई स्टूडेंट्स होते हैं, जो कॉलेज टाइम के दौरान ही प्रोफिटेबल बिजनेस आइडियाज पर काम भी करते हैं और अपने बिजनेस को ऊंचे स्तर पर ले जाकर मिसाल कायम करते हैं.

भारत में ऐसे कई स्टार्टअप बिजनेस (Startup Ideas for Students in India) हैं, जिनकी प्लानिंग कॉलेज क्लासेस में की गई है और आज वही बिजनेस करोड़ों का टर्नओवर जुटा रहे हैं और साथ ही दूसरे लोगों को रोजगार देने का काम भी कर रहे हैं. ऐसा स्टार्टअप बिजनेस आपका भी हो सकता है, अगर आप सही दिशा में और पॉजीटिव अप्रोच के साथ बिजनेस आइडिया पर काम करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टार्टअप बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शुरुआत आप अपनी कॉलेज लाइफ के दौरान ही शुरू करते हैं और अपनी आंत्रप्रेन्योर की जर्नी का आरंभ कर सकते हैं.

1. शुरू कर सकते हैं अपना यूट्यूब चैनल (Start Your YouTube Channel)

यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिस पर हर रोज 5 करोड़ से भी ज्यादा वीडियोज देखी जाती है. लर्निंग के उद्देश्य से, या किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के उद्देश्य से यूट्यूब को सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म माना जाता है. अगर आपमें कोई ऐसा स्किल्स मौजूद हैं, जिसके माध्यम से आप कोई ऐसी वीडियो क्रीएट कर सकें, जो व्यूवर्स को जानकारी उपलब्ध करा सके. किसी भी एक विषय को चुन कर आप वीडियो को क्रीएट कर सकते हैं. यह ऐसा स्मॉल बिजनेस आइडिया (Small Business Ideas for Students at Home) है, जिसकी शुरुआत आप अपने घर से भी कर सकते हैं. बस आपके पास एक अच्छा कैमरा, माइक और एडिटिंग सॉफ्टवेयर होना चाहिए.

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपके पास शुरुआत में एक हजार सबस्क्राइबर और चार हजार घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए. ऐसे बहुत से यूट्यूबर हैं, जिन्होंने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी अच्छी पहचान भी बनायी है और अब उनकी अच्छी मोटी इनकम भी होती है.

2. ऑनलाइन कोर्सेस को करें क्रीएट (Start Selling Online Courses)

लॉकडाउन में स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई ऑनलाइन ही पूरी हो रही है और इसी की वजह से एजुकेशन सिस्टम में एक बड़ा बदलाव आया है, इसमें सबसे ज्यादा ऑनलाइन कोर्सेस का प्रभाव देखा गया है. ऑनलाइन कोर्सेस को आने वाले समय में भी एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में देखा जा रहा है. आप अगर किसी विषय पर अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप भी ऑनलाइन कोर्स को क्रीएट कर सकते हैं और किसी भी बड़े प्लेटफॉर्म के साथ जुड़कर अपने कोर्स को बेच सकते हैं. मार्केट में अपग्रेड, यूडेमी जैसे कई बड़े प्लेटफॉर्म हैं, जिनकी मदद से आप अपने कोर्सेस को बेच सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप चाहे तो खुद की वेबसाइट के जरिए भी अपने ऑनलाइन कोर्स को टार्गेट ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं.

इसका एक दूसरा माध्यम और भी है. जरूरी नहीं है कि आप खुद के द्वारा निर्मित किए गए कोर्सेस को ही बेचें. आप चाहे तो किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा निर्मित कोर्सेस को बेचकर कमीशन के तौर पर भी मुनाफा कमा सकते हैं. उदाहरण के तौर पर बड़ा बिजनेस के कोर्सेस और प्रोग्राम को आईबीसी (IBC – Independent Business Consultant) बेचते हैं और हर महीने अच्छी इनकम कमाते हैं. यह एक अच्छा तरीका, जिसे आप स्टूडेंट रहते भी शुरुआत कर सकते हैं. 

3. इवेंट मैनेजमेंट कंपनी (Start Your Event Management Company)

स्टूडेंट्स अक्सर कॉलेज में होने वाले कल्चरल प्रोग्राम्स में भाग जरूर लेते हैं. कुछ स्टूडेंट्स उन प्रोग्राम्स को ऑर्गेनाइज भी करते हैं. आप यहीं से बिजनेस का अच्छा विचार ले सकते हैं. इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को ओपन करने का विचार स्टूडेंट्स रहते किया जाने वाला उत्तम साबित हो सकता है. इवेंट कंपनी को आप अपने किसी दोस्त के साथ मिल कर भी शुरू कर सकते हैं और शुरुआत कॉलेज स्तर के प्रोग्राम्स या फिर छोटे स्तर के इवेंट्स को ऑर्गेनाइज कर भी कर सकते हैं. यह कम इनवेस्टमेंट का एक अच्छा बिजनेस आइडिया (Business Ideas for Students with Low Investment) है, जिसे आप धीरे-धीरे आगे बढ़ा कर बडे बिजनेस के रूप में आसानी से स्थापित कर सकते हैं.

4. फूड सेंटर का कर सकते हैं श्रीगणेश (Start Your Own Food Corner)

फूड की डिमांड हर सीजन और हर स्थान पर हर समय होती है और अगर स्वादिष्ट फूड मिल जाए तो क्या ही कहना. आप स्टूडेंट रहते हुए भी फूड सेंटर की शुरुआत कर सकते हैं. आप अगर चाहे तो कॉलेज की कैंटीन में किसी स्पेशल फूड की डिलीवरी कर सकते हैं और उस स्पेशल फूड के लिए एक कोर्नर ले सकते हैं और धीरे-धीरे डिमांड बढ़ जाने पर उसे विस्तार देने का काम भी कर सकते हैं. यह भी एक ऐसा बिजनेस हैं, जिसकी शुरुआत आप कम इनवेस्टमेंट में कर सकते हैं और मोटी इनकम को जेनेरेट करने का काम कर सकते हैं.

5. वेब डिजाइन और वेब डेवेलेपमेंट (Start Web Design & Web Development)

हाल फिलहाल के समय में हर बिजनेस की पहुंच ऑनलाइन है, जिसके लिए व्यापारी तकनीक का सहारा लेता है. मॉडर्न तकनीक ने बिजनेस को आसान और यूजर्स के जीवन को भी काफी सरल बना दिया है. अगर आप भी उस तकनीक के साथ अच्छा तालमेल बना कर रखते हैं तो आपका यही लगाव आपके स्टार्टअप की शुरुआत भी करा सकता है. वेब डेवेलेपर और वेब डिसाइजर की इंडस्ट्री में बहुत अच्छी मांग है. आप भी अपनी कॉलेज लाइफ से ही इस तरफ फोकस कर अपने बिजनेस की प्लानिंग कर सकते हैं. अगर आप कॉलेज टाइम से ही इस फील्ड की ओर ध्यान देते हैं तो आप तकनीक में दक्षता हासिल कर वेब डिजाइनिंग या वेब डेवेलेपमेंट में भी अपना करियर बेहतर बना सकते हैं.

स्टार्टअप बिजनेस की शुरुआत के लिए किसी भी ऐज ग्रुप या जेंडर का होना जरूरी नहीं है, जरूरी है तो सही मार्गदर्शन और सही एटीट्यूड, जो आपके बिजनेस को सफलता दिलाता है. लेकिन स्टूडेंट लाइफ में सीखने की गुंजाइश ज्यादा होती है और कॉलेज के फ्री समय को निकाल कर आप खुद पर इनवेस्ट कर सकते हैं. इसलिए उस समय को अगर आप अच्छे बिजनेस पर खर्च करते हैं तो आपको अच्छे परिणाम भी मिलते हैं. इसलिए सुझाए गए स्टार्टअप आइडियाज में से आप किसी को भी अपना कर अपने बिजनेस का शुभारंभ कर सकते हैं.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर बिज़नेस को शुरुआत से समझने के लिए किसी बिज़नेस कोर्स की मदद चाहते हैं तो आपको Entrepreneurship Course का चयन जरूर करना चाहिए. जहाँ पर आपको बिज़नेस इंडस्ट्री से जुड़े बड़े उद्यमियों से बिज़नेस की बारीकियों को सीखने का अवसर मिलता है.

Share Now
Share Now