एक समय में घर की जरूरत का हर छोटा-बड़ा सामान किराने की शॉप से ही खरीद लिया जाता था, लेकिन आज ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया में किसी भी तरह का सामान बस एक ही क्लिक पर घर की चौखट के बाहर मौजूद होता है. किसी भी तरह का प्रोडक्ट हो या फिर कोई सर्विस ही क्यों न हो, कस्टमर को बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद से हर घर बैठे ही सभी सुविधाएं मिल जाती हैं. कस्टमर के बदलते बॉयिंग बिहेवियर के कारण ही बिजनेस करने के तरीके में भी बदलाव आया है| आज ऑनलाइन बिजनेस, व्यापार का बेहतरीन ऑप्शन बन गया है. ऑनलाइन बिजनेस (Money Making Ideas) के रूप में इतने आइडियाज मौजूद हैं, जो किसी भी व्यापारी के लिए कमाई का बेहतरीन अवसर बन सकते हैं. बशर्ते व्यापारी ने व्यापार का श्रीगणेश करने से पहले अच्छी रिसर्च की हो और अच्छा अध्ययन किया हो.
अगर आप युवा आंत्रप्रेन्योर हैं और किसी व्यापार को शुरू करने का विचार कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है. यहाँ हम आपको 6 ऐसे ऑनलाइन स्मॉल बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताने वाले हैं, जिनका शुभारंभ करके आप दोगुना प्रोफिट कमा सकते हैं.
1. ऑनलाइन प्रिंटेड टी-शर्ट बनाएगी आपकी पहचान (Online Printed T-Shirt Business)
कहने और सुनने में यह बात जरा अजीब लग सकती है, मगर आपका अच्छा फैशन सेन्स या आपकी ट्रेडिंग फैशन को लेकर अच्छी समझ ही आपके लिए बिजनेस का अच्छा अवसर भी बन सकती है. ऑनलाइन प्रिंटेड टी-शर्ट आपके लिए बिजनेस का एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. आपको बस एक अच्छी वेबसाइट की और लिस्टिंग की समझ की आवश्यकता होगी. आप अगर चाहें तो फ्लिप्कार्ट, अमेजॉन और ईबेय जैसे दूसरे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी खुद के लिए स्पेस लेकर इस बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं. बहुत से ऐसे सेलर्स हैं, जो इन ई-कॉमर्स साइट्स पर स्पेस लेकर अपने बिजनेस को चला रहे हैं और अच्छी कमाई कर रहे हैं. ऑनलाइन स्मॉल बिजनेस आइडियाज़ की लिस्ट में यह बिजनेस का सबसे अच्छा विकल्प है, जो किसी भी युवा आंत्रप्रेन्योर के लिए बेहतरीन व्यवसाय साबित हो सकता है.
2. ड्रोपशिपिंग बिजनेस है बेहतरीन विकल्प (Drop-Shipping Business)
जरूरत नहीं है कि बिजनेस की शुरुआत के लिए आपके पास एक बड़ा सा ऑफिस सेटअप हो और कुछ कर्मचारी आपके काम को पूरा करें. आप घर पर बैठ कर भी अपने व्यापार की नींव ड़ाल सकते हैं और अपनी पसंददीदा जगह पर बैठकर अपने काम को पूरा कर सकते हैं. ड्रोप शिपिंग का बिजनेस ऐसा ही बिजनेस है, जिसमें आप किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करते हैं, लेकिन आपके पास प्रोडक्ट्स का स्टॉक नहीं होता है, लेकिन आपको कस्टमर द्वारा प्लेस किया गया आर्डर, मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट, होलसेलर या रिसेलर को भेजना होगा. इसके बाद वही ऑर्डर कस्टमर तक पहुंच जाएगा. इसमें आपका मुनाफा कुछ प्रतिशत मार्जिन के तौर पर होता है. इस बिजनेस की शुरुआत में भी आपको कम लागत की जरूरत ही होती है. आपके पास एक लैपटॉप, इनटरनेट कनेक्शन जरूर होना चाहिए और साथ ही आपको इस बिजनेस की अच्छी समझ भी होनी चाहिए. इसके लिए जरूरी है कि इस बिजनेस के बारे में अच्छी तरह से अध्ययन भी एक बार जरूर कर लें.
3. ऑनलाइन कोर्सेस की है अच्छी डिमांड (Sell Online Courses)
कोविड ने स्कूल कॉलेज की पढ़ाई पर विराम तो लगाया है, लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई के विकल्प ने इसी चुनौती को बड़े अवसर के रूप में बदलने का काम भी बखूबी किया है. आप अगर किसी फिल्ड की अच्छी जानकारी रखते हैं तो आपको इस जानकारी को ऑनलाइन कोर्सेस के जरिए लोगों तक शेयर करनी चाहिए. ऑनलाइन कोर्सेस की सबसे ज्यादा डिमांड हैं क्योंकि यह समय के साथ ही पैसे की भी बचत करने का अच्छा जरिया है. इसलिए इस बिजनेस की शुरूआत भी एक बेहतरीन विकल्प है.
4. स्मॉल बिजनेस कंसल्टेंट की मदद से करें अच्छी कमाई (Small Business Consultant)
क्या आप बिजनेस की अच्छी समझ रखते हैं? अगर हाँ तो आपकी यही समझ आपके बिजनेस की नींव रखने में भी आपकी अच्छी मदद कर सकती है. आप एक स्मॉल बिजनेस कंसल्टेंट के तौर पर बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं और युवा आंत्रप्रेन्योर्स के साथ ही दूसरे व्यापारियों की बिजनेस से जुड़ी परेशानियों को दूर कर सकते हैं. इंडेपेंडेंट बिजनेस कंसल्टेंट (Independent Business Consultant) की तरह शुरू की गई आपकी यही जर्नी आपके लिए कमाई का अच्छा ऑप्शन भी होगी और आपके बिजनेस की बेहतरीन शुरूआत भी होगी.
5. वेब डिजाइन और वेब डेवेलेपमेंट (Start Web Design & Web Development)
हाल फिलहाल के समय में हर बिजनेस की पहुंच ऑनलाइन है, जिसके लिए व्यापारी तकनीक का सहारा लेता है. मॉडर्न तकनीक ने बिजनेस को आसान और यूजर्स के जीवन को भी काफी सरल बना दिया है. अगर आप भी उस तकनीक के साथ अच्छा तालमेल बना कर रखते हैं तो आपका यही लगाव आपके स्टार्टअप की शुरुआत भी करा सकता है. वेब डेवेलेपर और वेब डिजाइनर की इंडस्ट्री में बहुत अच्छी मांग है. आप भी अपनी कॉलेज लाइफ से ही इन तरफ फोकस कर अपने बिजनेस की प्लानिंग कर सकते हैं. अगर आप कॉलेज टाइम से ही इस फील्ड की ओर ध्यान देते हैं तो आप तकनीक में दक्षता हासिल कर वेब डिजाइनिंग या वेब डेवेलेपमेंट में भी अपना करियर बेहतर बना सकते हैं.
6. हैंडमेड क्राफ्ट सेलिंग बिजनेस में मिलेगा अच्छा मुनाफा (Handmade Craft Selling Business)
अगर आप हैंडक्राफ्ट से बनी चीज़ों को पसंद करते हैं और उनकी अच्छी समझ भी रखते हैं तो हैंडमेड क्राफ्ट सेलिंग बिजनेस आपके लिए ऑनलाइन स्मॉल बिजनेस का सबसे अच्छा विचार साबित हो सकता है. बिजनेस साइट का निर्माण कर आप इस बिजनेस को अधिक मजबूती दिला सकते हैं.
ऑनलाइन बिजनेस की लिस्ट में ये कुछ ऐसे बिजनेस हैं, जिन्हें कोई भी आंत्रप्रेन्योर कम इनवेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकता है और दोगुना फायदा कमा सकता है. ये कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज़ हैं, जिन्हें किसी भी समय शुरू किया जा सकता है और इन बिजनेस को आप अकेले भी चला सकते हैं. ज्यादा मैनपावर को हायर करने की जरूरत इन बिजनेस के लिए नहीं होती है.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.