अगर आप नए बिजनेस की तलाश में हैं, लेकिन आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है, तो चिंता मत कीजिए. आप बहुत कम निवेश में अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. यहां हम आपको ऐसे बिजनेस  आइडियाज बता रहे हैं जिन्हें आप मात्र 10 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं. इन बिजनेस को शुरू करने में आपको महज 10 हजार रुपये का खर्च आएगा लेकिन आपकी आमदनी शानदार होगी.

नीचे ऐसे 5 बिजनेस आइडियाज दिए गए हैं. आप इनमें से कोई भी बिजनेस चुन सकते हैं. ये सभी बिजनेस बेहतर मुनाफे वाले हैं. Futuristic jobs in india: आने वाले कई सालों में इन जॉब्स की रहेंगी बहार.

नाश्ते की दुकान:

आप 10 हजार में नाश्ते की दुकान खोल सकते हैं. शहरों में नाश्ते की दुकान खूब चलती है. इस काम को आप पार्ट टाइम या फुल टाइम किसी भी तरह कर सकते हैं. अपनी दुकान के लिए मेन्यू निर्धारित करें और लोकल एरिया में इसका प्रमोशन करें.

फास्‍ट फूड सेंटर:

फास्‍ट फूड सेंटर खोलकर भी आप अच्‍छी कमाई कर सकते हैं. फास्ट फूड का नाम सुनकर ही हर किसी के मुहं में पानी आ जाता है. पिज्‍जा, बर्गर, मोमोज, पानी पूरी, चाट, चाय‍नीज जैसे फास्‍ट फूड आइटम्स का बिजनेस आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. बस आपको ग्राहकों को अच्छा टेस्ट देना होगा.

कैंडल मेकिंग:

डिजाइनर कैंडल्स की मांग बाजार में साल भर रहती है. पिछले कुछ समय में डिजाइनर कैंडल्स की मांग में बंपर बढ़ोतरी हुई है. लोकल मार्केट से लेकर ऑनलाइन भी यह मोमबत्तियां खूब बिकती हैं. इस बिजनेस को आप घर से शुरू कर सकते हैं.

योगा क्लास:

अगर आपको योगा का नॉलेज है तो आप अपने घर पर ही लोगों को योगा सिखाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. आज के समय में सभी जगह योगा का प्रचलन बढ़ रहा है. बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोग योगा को अपना रहे हैं. यह बिजनेस आपको बिना किसी निवेश के अच्छी आमदनी दे सकता है.

नर्सरी:

नर्सरी का बिजनेस आप अपने घर के गार्डन से भी शुरू कर सकते हैं. लोग अपने घरों में तरह-तरह के पौधे लगाना पसंद करते हैं. ये पौधे लोग नर्सरी से खरीदते हैं, इसलिए नर्सरी की काफी डिमांड है. यह बिजनेस शुरू कर आप हर महीने अच्छी इनकम कर सकते हैं.