कोरोना वायरस संकट ने दुनिया भर के सभी क्षेत्रों को प्रभावित किया है, लेकिन कृषि अभी भी सबसे सदाबहार क्षेत्रों में से एक है. सबसे अच्छी बात यह है कि कृषि से जुड़े बिजनेस आप अपने बजट के आधार पर कम, मध्यम और बड़े निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं. आप कृषि संबंधी कोई भी बिजनेस शुरू कर उससे अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं. तकनीक और विज्ञान के साथ कृषि व्यवसायों में भारी विकास हुआ है. टेक्नोलॉजी के कारण कृषि में कई बदलाव आए हैं. यह पहले से कई आसान है.

यहां हम आपको कृषि से जुड़े ऐसे 4 बिजनेस आइडियाज बता रहे हैं, जिनके जरिए आप सालभर मोटी कमाई कर सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि इन बिजनेस में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. आप सीमित क्षेत्र में आसानी से यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. New Year Sales Promotion: नए साल पर इन 5 आसान तरीकों से बढ़ाएं सेल.

डॉ विवेक बिंद्रा ने बताया बड़ा बिजनेस के परिवार में शामिल होने का तरीका-

मशरूम फार्मिंग:

मशरूम का बिजनेस बहुत लाभदायक है. इसे कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है और इसके लिए जगह भी कम चाहिए. मशरूम आज एक लोकप्रिय इनग्रेडिएंट बन गया है जो विभिन्न व्यंजनों का हिस्सा बनता है. बाजार में मशरूम अच्छे दाम में बिकती है, इसलिए इस बिजनेस में खूब प्रॉफिट होगा.

फर्टिलाइजर डिस्ट्रीब्यूशन:

यह एक और बिजनेस है जिससे आप रेगुलर इनकम कर सकते हैं. यहां, आपको बड़े शहरों से उर्वरक खरीदने होंगे और उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में बेचना होगा. यह बिजनेस साल भर चलेगा और इसमें मुनाफा भी खूब होगा.

ड्राई फ्लावर बिजनेस:

पिछले कुछ वर्षों में सूखे फूलों की मांग बढ़ी है, इसलिए ड्राई फ्लावर बिजनेस शुरू कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. सभी भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सूखे फूलों की बहुत मांग है. सूखे फूलों से सौंदर्य की कई चीजें बनाई जाती है, इसके अलावा भी सूखे फूलों का इस्तेमाल कई चीजों में किया जाता है.

ऑर्गेनिक सब्जियां:

आज के समय में ऑर्गेनिक चीजें खूब बिकती हैं, इसलिए ऑर्गेनिक सब्जियों का बिजनेस शुरू करना फायदेमंद है. स्वास्थ्य कारणों से ऑर्गेनिक सब्जियों के डिमांड में तेजी आई है. लोग ऑर्गेनिक सब्जियां खरीद रहे हैं. लोकल मार्केट से लेकर बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल और ऑनलाइन, ऑर्गेनिक सब्जियां सभी जगह बिकती हैं.