आज कल हर कोई सुंदर और स्मार्ट दिखना चाहता है. स्किन केयर हो या ब्युटीफुल हेयर खूबसूरत दिखने की चाह में लोग खूब पैसे खर्च करते हैं. इसलिए देश में ब्यूटी इंडस्ट्री तेजी से ग्रोथ कर रही है. ब्यूटी पार्लर, हेयर सैलून, कॉस्मेटिक शॉप और भी कई बिजनेस जो ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़े हैं उनका विस्तार छोटे शहरों से लेकर बड़े महानगरों तक तेजी से हो रहा है. बदलती लाइफस्टाइल में ब्यूटी ऐंड वेलनेस इंडस्ट्री तेजी से फल-फूल रही है. कई लोग इस बिजनेस से जुड़ रहे हैं और खूब कमाई कर रहे हैं.
अगर आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं तो ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़कर खूब मुनाफा कमा सकते हैं. आपको बस थोड़ी ट्रेनिंग की जरूरत है. इसके बाद आप अपने बजट के अनुसार कोई बिजनेस शुरू कर हर महीने खूब पैसे कमा सकते हैं. यहां हम आपको बंपर मुनाफे वाले 2 बिजनेस बता रहे हैं. धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही अर्थव्यवस्था, दिसंबर में 0.14 फीसदी बढ़ा निर्यात, आयात में भी इजाफा.
ब्यूटी पार्लर
अगर आप महिला हैं तो आप इस बिजनेस से शानदार कमाई कर सकती हैं. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस हर जगह चलता है. यह बिजनेस कम निवेश में भी आपको खूब मुनाफा दे सकता है. कुछ महीनों की ट्रेनिंग के बाद आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि यह बिजनेस एवरग्रीन है. हर दिन आपके पास ग्राहक आएंगे और त्योहारों/शादियों के सीजन में तो आपकी चांदी ही चांदी है.
महिलाएं पार्टी, शादी एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए तो खुद का मेकओवर करती हैं, लेकिन इसके अलावा भी हमेशा सुंदर दिखने के लिए वे ब्यूटी पार्लर जाती रहती हैं. यानी इस बिजनेस में मुनाफा ही मुनाफा है. आप कुछ महीनों तक ब्यूटी पार्लर का कोर्स करके इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस में आप जितने एक्सपर्ट होते जाएंगे उतनी ही तेजी से आपका बिजनेस ग्रोथ करेगा.
हेयर सैलून
हेयर सैलून का बिजनेस हमेशा डिमांड में रहता है, यह बिजनेस भी साल भर चलता है. इस बिजनेस में महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े सभी आपके ग्राहक होंगे. आज कल हर कोई विशेषकर युवा अपने हेयर स्टाइल को लेकर बेहद सजग रहते हैं. इसलिए यह बिजनेस खूब चलेगा. इस बिजनेस में आपको बस कस्टमर्स को बेहतरीन सेवा देनी होगी. इसके बाद आपका बिजनेस खुद बढ़ता जाएगा. इस बिजनेस के लिए आपको फैशन और ट्रेंड की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए.
आज के समय में हेयर सैलून सिर्फ हेयर कट तक सिमित नहीं रह गए हैं. इस बिजनेस में अब शैम्पू, ऑयलिंग, कंडीशनिंग, टच-अप, मसाज, हेयर कलरिंग, रीबॉन्डिंग, आयरनिंग, पर्मिंग जैसी विभिन्न प्रकार की सर्विस भी शामिल हैं.