Unique Selling Proposition: यूनिक सेलिंग प्रपोजिशन अमूमन किसी भी उत्पाद या सेवा को उसके प्रतिस्पर्धियों से अलग बनाता है. इसे आमतौर पर यूएसपी के रूप में संदर्भित किया जाता है. यूएसपी एक ऐसी चीज है जो बिजनेस को प्रतिद्वंद्विता (Competition) से बेहतर बनाती है. किसी भी बिजनेस को मार्केट में स्टैंड करने में यूएसपी बहुत खास भूमिका निभाता है. जिसका नतीजा मुनाफे के तौर पर मिलना तय हो जाता है. Promote Your Local Business: अपने लोकल बिजनेस को मार्केटिंग के इन टिप्स के साथ बनाएं लोकप्रिय

यूएसपी की मदद से न केवल आपके प्रोडक्ट, बल्कि आपके ब्रांड को भी मार्केट में अलग पहचान मिलती है. यूएसपी आपके बिजनेस के स्लोगन की तरह हो सकता है. यूएसपी में ‘सबसे कम कीमत और सबसे ज्यादा बेहतर’, ‘बेस्ट क्वालिटी की गारंटी, ‘बिलकुल यूनिक’ जैसे शब्द शामिल हो सकते हैं. यह आपके ग्राहकों को बताता है कि आपका प्रोडक्ट या सेवा अन्य से कैसे बेहतर और अलग है. खासकर आपके प्रतियोगियों से.

सही तरह से उपयोग करके पर यूएसपी आपके बिजनेस के लिए एक बेस्ट मार्केटिंग टूल साबित हो सकता है. मार्केटिंग विशेषज्ञ मानते है कि जब तक आप अपने बिजनेस को सजातीय (Homogeneous) प्रतिस्पर्धियों की दुनिया में यूनिक नहीं बनाते हैं, तब तक आप अपनी सेल को प्रभावी ढंग से बढ़ा नहीं सकते है.

एक मजबूत यूएसपी आपके प्रोडक्ट को अलग करने के साथ ही प्रतिस्पर्धियों के बीच पैठ जमाने का भी ठोस आधार प्रदान करती है. आज विश्व में ऐसे कई उदाहरण है, जो अपने प्रसिद्ध यूएसपी के चलते प्रोडक्ट और सेवाओं का सफलतापूर्वक विस्तार कर रहे है. हेड एंड शोल्डर (Head & Shoulders) ने भी एक सरल लेकिन बेहद शक्तिशाली यूएसपी अपनाया है. जो कि इस पराक्र है- रूसी को कम करने के लिए क्लिनिकली ​​रूप से सिद्ध (Clinically proven to reduce dandruff).