किसी भी प्रोडक्ट या फिर सर्विस को बेचना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है और सेल्स किसी भी बिज़नेस का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. सेल्स पर ही आपका पूरा बिज़नेस निर्भर करता है. इसलिए आपको अपनी सेल्स (Increase Sales) को लगातार बढ़ाने के लिए रणनीतियां बनाने की जरूरत होती है और साथ ही समय-समय पर  उन रणनीतियों को अपडेट करते रहने की भी जरूरत होती  है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि बिज़नेस में सेल्स को बढ़ाने के सही तरीकें (How to increase sales) क्या हैं? तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी सेल्स को दोगुना कर सकते हैं.

 

ऐसे बनाएं रणनीतियां (Make Strategies) : बिज़नेस की सेल्स को बढ़ाने के लिए सबसे पहला काम रणनीति (Strategies to Increase Sales) बनाना होता है. लेकिन रणनीति बनाते वक्त कुछ सवालों को अपनी रणनीतियों में जरूर शामिल करना चाहिए. सबसे पहला सवाल, आपका प्रोडक्ट या सर्विस कस्टमर कि किस तरह की परेशानियों को सोल्व (Solve) करती है? या फिर आपका प्रोडक्ट या सर्विस कस्टमर की किस तरह की मदद करती है? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब आपको सबसे पहले तलाशना चाहिए.

 

कस्टमर को पहचानें (Know Your Customer): कस्टमर की नब्ज़ को जानना सबसे जरूरी होता है. अगर आप अपने कस्टमर को नहीं जानते हैं तो यकीन मानिए किसी भी तरह की रणनीतियां आपके बिज़नेस मॉडल (Business Model) को जमीन पर आने से नहीं बचा सकती हैं. कस्टमर की भाषा से लेकर उसकी रूचि जानना भी आपके बिज़नेस के लिए बेहद जरूरी होता है. इसलिए कस्टमर को पहचानें और उनके हिसाब से ही अपनी रणनीतियों को तैयार करें.

 

टीम को ट्रेनिंग दें (Train Your Team): बिज़नेस को ऊंचे मुकाम तक पहुंचाने में आपकी टीम महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. किसी भी बिज़नेस की रीढ होती है अच्छे एम्पलॉयी की टीम.  इसलिए बिज़नेस की सेल्स को बढ़ाने के लिए आपको अपनी टीम को लगातार ट्रेनिंग भी देनी होगी. आपके हर एक एम्पलॉयी को आपके प्रोडक्ट या सर्विस की  जानकारी विस्तार से होनी चाहिए. अगर कोई नया प्रोडक्ट या सर्विस आप कस्टमर के लिए लेकर आते हैं तो जरूरी है कि अपनी टीम को भी उस प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दें. ये सभी बातें आपकी सेल्स को बढ़ाने में मदद जरूर करेगीं.

बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करें।