भारत खिलौनों का एक बड़ा बाजार है. केंद्र सरकार भारतीय खिलौने के बाजार को समृद्ध करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में खिलौना उद्योग को बढ़ावा देने की बात कही थी. प्रधानमंत्री के निर्देश पर खिलौना उद्योग को सभी मंत्रालय का सहयोग भी मिल रहा है. सरकार देश के खिलौना उद्योग के लिए 14 केंद्रीय मंत्रालयों के सहयोग से राष्ट्रीय कार्य योजना तैयार कर रही है. उम्मीद है कि अब मेक इन इंडिया खिलौने जल्द ही चीन के खिलौनों को कड़ी टक्कर देंगे. भारतीय बाजारों में स्वदेशी खिलौनों की मांग में बढ़ोतरी हुई है.

कपड़ा मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि घरेलू खिलौना उद्योग को प्रोत्साहन देने की पहल के तहत 27 फरवरी से 3 मार्च, 2021 के दौरान एक राष्ट्रीय खिलौना मेले के आयोजन का प्रस्ताव है. वर्तमान में भारत में खिलौनों का जो बाजार है, उसमें भारत से हिस्सेदारी चीन से आयात होने वाले खिलौनों की ही है. अपने प्रयासों से केंद्र सरकार की कोशिश है कि इस हिस्सेदारी को जल्द से जल्द कम किया जाए. नये साल पर इन 5 रेज़लूशन के साथ सोलोप्रेन्योर (Solopreneur) कर सकते हैं अपने बिज़नेस को सफल.

डॉ विवेक बिंद्रा से सीखें हर महीने 10 लाख तक कैसे कमाएं:

मंत्रालय ने कहा कि वह इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के जरिये एक ई-कॉमर्स मंच का भी विकास कर रहा है, जिससे हस्तशिल्प कारीगरों को प्रत्यक्ष विपणन मंच उपलब्ध होगा. मंत्रालय ने अपनी वर्ष अंत की समीक्षा में कहा, "पहले चरण में 205 हस्तशिल्प/हथकरघा केंद्रों के कारीगरों/बुनकरों को पोर्टल पर अपने उत्पाद डालने की सुविधा दी जाएगी. इनका चयन देशभर से किया जाएगा.

बता दें कि पीएम मोदी ने मन की बात में कहा था, सरकार इस पर काम करेगी कि भारत के बच्चों को नए-नए टॉयज कैसे मिलें, भारत टॉय प्रोडक्शन का बहुत बड़ा हब कैसे बने. पीएम मोदी ने कहा था कि खिलौने जहां एक्टिविटी को बढ़ाने वाले होते हैं, तो खिलौने हमारी आकांक्षाओं को भी उड़ान देते हैं. पीएम मोदी ने देसी खिलौने बनाने पर जोर दिया था.

यदि आप अपने स्टार्टअप को शुरु करने जा रहे हैं या अपने बिज़नेस को और ज्यादा सफल बनाना चाहते हैं एवं अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कों ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको करियर और बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करें।