जब भी बात बिज़नेस की आती है तो हमेशा आन्त्रप्रेन्योर के बारे में ही बात की जाती है। लेकिन बिज़नेस के क्षेत्र में सोलोप्रेन्योर  (Solopreneur) भी उतना ही महत्व रखता है जितना कि एक आन्त्रप्रेन्योर (Entrepreneur)।  सोलोप्रेन्योर  वो है जो बिज़नेस का सेटअप भी खुद करता है और उसको खुद ही चलाता है।  हर सोलोप्रेन्योर यही चाहता है कि उसका बिज़नेस एक सक्सेसफुल बिज़नेस बने। वो अपने बिज़नेस को छोटे से बड़ा कर सफलता की एक नई कहानी (Success Story) लिखे। साल 2020 कई सोलोप्रेन्योर के लिए अच्छा नहीं बिता। लेकिन आने वाले नये साल 2021 में सोलोप्रेन्योर अपने बिज़नेस को सफल बना सकते हैं। यदि आप सोलोप्रेन्योर हैं तो आप इन 5 रेज़लूशन के साथ अपने बिज़नेस को सफल बनाकर दूसरों के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत बन सकते हैं। सोलोप्रेन्योर के लिए नये साल के 5 रेज़लूशन (New Year Resolution for Solopreneur) इस प्रकार हैः

 

  1. अपनी स्थिति को समझेः अपने बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आपको कुछ बिज़नेस रेज़लूशन (Business Resolution) की जरुरत पड़ती है। अगर आप अभी कोई बिज़नेस कर रहे है या अभी शुरु करने की सोच रहे हैं तो इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कि आप बिज़नेस तो शुरू कर लेंगे, जो ज्यादा मुश्किल नहीं है। लेकिन आपको उसकी स्थिति को भी समझना होगा। आप अपनी आज की स्थितियों को देखिए। देखे कैसे काम चल रहा है, क्या कमिया हैं और क्या आने वाली है, कैसे उन्हें हल करना है इत्यादि। यदि आप इन सब बातों की पूरी तैयारी कर लेगें को आपको सफल बिजनेसमैन बनने से कोई नहीं रोक सकता।

 

  1. सही बिज़नेस चुनेः इस नये साल के रेज़लूशन (Solopreneur New Year Resolution) में आप यह जरुर शामिल करें। आपको कौन सा बिज़नेस करना है क्योंकि जब आप बिज़नेस करने के बारे में सोचते है तो आपको उस काम की 80 से 90 प्रतिशत जानकारी होनी ही चाहिए, अन्यथा बाद में आपको दिक्कते आयेंगी। इसलिए उस बिज़नेस को चुनें जिसकी आपको अच्छी-खासी जानकारी हो।

 

  1. बेहतर प्लानिंग करेः नये साल में हर चीज़ को सही प्लानिंग के साथ करें। क्योंकि जब आप किसी काम को पूरी योजना बनाकर करते हैं तो उसमें सफलता जरुर मिलती है। जब जिस चीज की जरुरत हो तो आपके बिज़नेस को उसकी प्लानिंग, आपके काम करने की लिस्ट में कम से कम 1 महीना पहले आ जानी चाहिए, ताकि आपको निर्णय लेने में देरी का सामना ना करना पड़े। इसके लिए आप पूरे महीने का प्लान एक बार में बना सकेत हैं।

 

  1. ग्राहकों (Customer) को टारगेट करेः इस नये साल के रेज़लूशन में अपने ग्राहकों का खास ध्यान रखें। आपको पता होना चाहिए कि आपकी टारगेट ऑडियंस क्या है, कौन आपके प्रोडक्ट का उपयोग करने वाला है। इसके लिए आप मार्किट रिसर्च कर या किसी मार्किट एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं और अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा सकते हैं।

 

  1. मार्केटिंग सेटअप सही से करे: इस नये साल में आप अपना संपर्क सही लोगों से बनाएं। सोलोप्रेन्योर के लिए बहुत जरुरी है कि उनका मार्केटिंग सेटअप अच्छा हो। अपनी मार्केटिंग रणनीति सही करें। सोच-समझ कर सही कदम उठाएं।

 

यदि आप इन सभी रेज़लूशन को फॉलो करते हैं तो एक सोलोप्रेन्योर (Resolution for Solopreneur) के रुप में आप अपना बिज़नेस को जरुर सफल बना पाएगें और अपनी सफलता की कहानी (Success story) लिखेगें। आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पाएगा। अगर आपको सोलोप्रेन्योर  के रुप में सफल होना है  तो बस आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है। यदि आप भी अपने स्टार्टअप को शुरु करने जा रहे हैं, अपने बिज़नेस को और ज्यादा सफल बनाना चाहते हैं और एक सोलोप्रेन्योर के रुप में सफल होना चाहते हैं तो आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कों ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको करियर और बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads  पर Visit करें।