व्यापार करना हर व्यापारी का सपना होता है. आंत्रप्रेन्योर अपने व्यवसायिक ड्रीम को पूरा करने के लिए कई स्मॉल बिजनेस आइडियाज़ (MSME Business Plan) पर काम भी करता है लेकिन कभी कम बजट तो कभी अच्छा बिजनेस प्लान न होना, आंत्रप्रेन्योर की बड़ी मुश्किल बन जाता है. लेकिन कुछ एमएसएमई बिजनेस आइडियाज़ हैं, जिनकी शुरुआत आंत्रप्रेन्योर बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं.
एमएसएमई स्टार्टअप आइडियाज़ (MSME Startup ideas) को सरकार का भी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है क्योंकि एमएसएमई स्टार्टअप बिजनेस आर्थिक व्यवस्था की रीढ़ हैं. अर्थव्यवस्था को व्यवस्थित बनाने और रोजगार के नए अवसरों को उत्पन्न करने में एमएसएमई सेक्टर का सबसे बड़ा रोल है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ प्रोफिटेबल बिजनेस आइडियाज़ के बारे में बताने वाले है, जो एमएसएमई स्टार्टअप के लिए सबसे बेहतरीन हैं और आपकी आंत्रप्रेन्योरशिप की जर्नी को शुरू कर सफलता दिला सकते हैं.
1. कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage)
अब हर मौसम में उन खाद्य पदार्थों को बाजार में देखा जा सकता है, जिन्हें या तो सिर्फ गर्मी में देखा जाता था या फिर सर्दियों में. दरअसल कोल्ड स्टोरेज के होने से ही ऐसा संभव हो पाया है. आप कोल्ड स्टोरेज के माध्यम से अपने स्टार्टअप बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. इस बिजनेस की शुरुआत से पहले आपको अच्छी लोकेशन का चयन करना होगा. उन फलों या सब्जियों का चयन करना होगा, जिन्हें आप अपने कोल्ड स्टोरेज में जगह देना चाहते हैं. स्टार्टअप बिजनेस की शुरुआत से पहले आपको लाइसेंस की आवश्यकता होगी, इसके लिए आप अपने नगर निगम में मौजूद उद्योग विभाग से संपर्क कर लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं. कोल्ड स्टोरेज भी एमएमएई सेक्टर (MSME Scheme for Startup Business) से जुड़ा अच्छा व्यवसाय है और इसमें आपको अच्छा मुनाफा भी मिलता है.
2. मसालों से जुड़ा बिजनेस (Spice Powder Business)
मसालें हर घर की दैनिक जरूरतों में से एक हैं. भोजन में स्वाद बढ़ाने के साथ ही बेचने वाले कारोबारी के मुनाफे को बढ़ाने का काम भी मसालें करते हैं. स्टार्टअप बिजनेस आइडियाज़ (Startup Ideas) में मसालों के बिजनेस की शुरुआत का विचार भी अच्छा निर्णय है. इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको मसालों के साथ ही बाजार के बारे में भी थोड़ी रिसर्च करनी होगी. आपके मसालों की गुणवत्ता उत्तम किस्म की हो इसके लिए यह रिसर्च सबसे ज्यादा जरूरी होती है. इसके बाद आपको अपने स्टार्टअप बिजनेस के लिए लाइसेंस लेने की प्रक्रिया को जानना होगा और लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा. क्योंकि यह बिजनेस भी माइक्रो, स्मॉल और मीडियम बिजनेस यानि की एमएसएमई बिजनेस के अंतर्गत आता है तो इसकी शुरुआत के लिए आप एमएसएमई स्कीमों का फायदा भी उठा सकते हैं. एमएसएमई स्कीमों की मदद से आप बिजनेस के लिए फंड की व्यवस्था कर सकते हैं और उसे आगे बढ़ा सकते हैं.
3. हैंडमेड साबुन का बिजनेस (Handmade Soap Business)
कोविड के बाद से ही प्राकृतिक पदार्थों पर अधिक ध्यान दिया जाने लगा है. केमिकल युक्त पदार्थों से दूरी बनायी जाने लगी है. ऐसे में साबुन मेकिंग बिजनेस आपके लिए स्टार्टअप बिजनेस का अच्छा चुनाव हो सकता है. हाथ से बनी साबुन के निर्माण कार्य को अगर आप शुरू करते हैं तो यह आपके लिए यह लाभकारी बिजनेस में से एक हो सकता है. साबुन मेकिंग बिजनेस एमएसएमई से जुड़ा अच्छा व्यवसाय है. इस बिजनेस की शुरूआत में भी आप एमएसएमई स्कीमों (MSME Schemes) का फायदा उठा सकते हैं.
एमएसएमई स्टार्टअप बिजनेस को आप इन तरीकों से शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आपको बस बिजनेस की शुरुआत से पहले अच्छी रणनीतियों और तकनीकों को बिजनेस का हिस्सा बनाना होगा. उसके बाद स्टार्टअप बिजनेस में एमएसएमई स्कीमों का सहारा भी लिया जा सकता है.