सुमित गुप्ता की सक्सेस स्टोरी: एक कमरे से शुरू की कंपनी

Success story of Sumit Gupta, Founder of Audio Bridge.

कहते हैं, "मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से नहीं, हौसलों से उड़ान होती है।" कुछ ऐसी ही उड़ान भरी है सुमित गुप्ता ने, जिन्होंने 6 जून 2014 को अकेले अपने फ्लैट के एक कमरे से एक कंपनी की शुरुआत की थी। उस समय कोई भी उनकी कंपनी में काम करने को तैयार नहीं था क्योंकि न तो कोई टीम थी और न ही कोई बड़ी पहचान। लेकिन सुमित ने हार नहीं मानी और अपने मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते गए। आज उनकी कंपनी में 50 से अधिक स्थायी और अस्थायी कर्मचारी काम कर रहे हैं। यह कहानी बताती है कि अगर सोच बड़ी हो, तो शुरुआत छोटी भी हो सकती है।

जब नुकसान हुआ, तो पत्नी को उठाना पड़ा घर और कंपनी का खर्चा.

कंपनी के मालिक अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि साल 2015 में एक इंटरनेशनल क्लाइंट ने हमें बहुत काम दिया था, लेकिन उसने हमारा लगभग 15 लाख रुपयों का पेमेंट नहीं किया। इसके लिए हमने जिस वेंडर से काम कराया था उसको भी 7 लाख रुपये देने पड़े।

इस नुकसान के बाद कंपनी के पास आर्थिक तंगी आ गई। मुझे याद है कि उन दिनों करीब 6 से 7 महीनों तक मेरे पास फूटी कौड़ी भी नहीं थी, तब मेरी पत्नी ने अपनी सैलरी से घर और कंपनी चलाने में मदद की। हम फ़िर से उठे, चले और अब धीरे-धीरे दौड़ने की कोशिश कर रहे हैं। आज हमारी कंपनी की वैल्यूएशन 20 करोड़ है।”

865 रुपए थी पहली कमाई थी.

आपको बता दें कि नोएडा स्थित यह कंपनी मुख्यत: ट्रांसलेशन और लोकलाइजे़शन इंडस्ट्री के अंतर्गत आने वाले कामों को करती है। इसके अंतर्गत एक भाषा का दूसरी भाषा में ट्रांसलेशन, फ़िल्मों की सब-टाइटलिंग, गेमिंग लैग्वेंज़, सॉफ्टवेयर और ऐप की भाषाओं जैसी कई विधाओं पर काम होता है।

साक्षात्कार के दौरान बात करते हुए ऑडियो ब्रिज़ के को-फ़ॉउंडर अतुल और सीईओ मयंक दास बताते हैं, “जब हमने काम की शुरुआत की थी, उन दिनों इस क्षेत्र में काफ़ी कम लोग काम करते थे, जिसकी एक बड़ी वजह यह भी थी, इन दिनों इस सेक्टर में काम की कमी भी थी और हम नए भी थे। शायद इसी कारण शुरू-शुरू में हमें क्लाइंट नहीं मिल पा रहे थे।

हमें याद है कि हमने पहले क्लाइंट का काम पूरा किया था, जिसके लिए हमें क्लाइंट की ओर से 865 रुपए का भुगतान/पेमेंट मिला था।

कंपनी Google, Amazon जैसी कई मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ मिलकर कई भाषाओं में काम कर रही है।

कर्मचारियों को मिलता है विदेशी कंपनियों वाला माहौल.

ऑडियो ब्रिज़ कंपनी के को-फॉउंडर राजू गुप्ता कहते हैं, “हम नोएडा सेक्टर 62 स्थित अपनी कंपनी में कर्मचारियों को विदेशी कंपनियों जैसा ट्रीटमेंट देने का पूरा प्रयास करते हैं। कंपनी कर्मचारियों के आराम और सुविधा का पूरा ध्यान रखती है।

कंपनी समय-समय पर फ़्लेक्सिबल वर्क-ऑवर, वर्क फ्रॉम होम, वीकेंड पार्टी जैसी कई गतिविधियों का आयोजन करती है। इसके अलावा कर्मचारी को मेडिकल सुविधा, मैटरनिटी लीव (6 महीने), पैटरनिटी लीव (15 दिन), फ़ैमिली मेडिक्लेम की सुविधा भी दी जाती है। अब हम अलग-अलग देशों में अपने ऑफ़िस खोलने की कोशिश कर रहे हैं।”

महिला कर्मचारियों को मिलती है पीरियड लीव.

राजू गुप्ता आगे कहते हैं, आपने देखा होगा कि हाल ही में 24 फ़रवरी को सुप्रीम कोर्ट ने छात्राओं और कामकाजी महिलाओं के लिए पीरियड लीव की मांग करने वाली जनहित याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था।

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने यह कहते हुए मना किया था कि इस मुद्दे के अलग आयाम हैं और याचिकाकर्ता को इस विषय से जुड़ी पॉलिसी तैयार करने के लिए केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय से संपर्क करना चाहिए।

हालांकि, वह कोर्ट का अपना तर्क या विचार है, जिसमें महिलाओं की इस समस्या पर सुप्रीम कोर्ट ने भले ही सुनवाई करने से मना कर दिया हो, लेकिन नोएडा स्थित ‘ऑडियो ब्रिज़’ नाम की कंपनी के मैनेज़मेंट ने अपने यहां पर काम कर रही महिलाओं की मासिक समस्या को समझते हुए कंपनी स्तर पर, महिलाओं के प्रति सामाजिक और नैतिक ज़िम्मेदारी मानते हुए, प्रतिमाह महिला कर्मचारियों को एक पीरियड लीव देने की पॉलिसी लागू कर रखी है।

हिंदी भाषी लोगों के लिए करियर बनाने के शानदार अवसर भी खुल रहे हैं.

वैसे ऑडियो ब्रिज़, ईस्ट अफ़्रीकन देशों में बोली जाने वाली भाषाएं अम्हारिक (इथीयोपिया), ओरोमो (केन्या), इसके अलावा जापानी, कोंकणी, कन्नड, गुजराती, मराठी, उर्दू, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, जैसी भिन्न-भिन्न भाषाओं में काम करती है। लेकिन, बड़ी बात यह है कि देशी और विदेशी लैंग्वेज़ के अलावा हिंदी भाषा में भी बड़े स्तर पर काम किया जाता है, जिससे हिंदी भाषी लोगों के लिए काम के नए आयाम खुल रहे हैं।

 

Free Business Consulting

Share Now

Related Articles

IAS अंकिता चौधरी ने UPSC की तैयारी के लिए सोशल मीडिया से बनाई दूरी, फिर 14वीं रैंक हासिल कर बनीं असिस्टेंट डिप्टी कमिश्नर

लालटेन की रोशनी में करते थे तैयारी, पिता का अंतिम स्ंस्कार के लिए लेने पड़े थे उधार पैसे, कुछ ऐसी है IAS रमेश घोलप की कहानी

एक्सीडेंट होने के बाद भी दिया मेन्स का पेपर, पहले ही अटेम्प्ट में बने आईपीएस अधिकारी। जानिये सफीन हसन की सफलता की कहानी

जानिए कैसे Infosys के ऑफिस में पानी पिलाने वाले दादा साहेब भगत ने देखते ही देखते खुद की दो कंपनियां खड़ी कर दीं

नितिन शर्मा के आविष्कार से दुनिया में बचाया जा सकता है 10,000 Billion लीटर पीने का पानी

50 हजार से शुरू किया था बिजनेस, आज 11,400 करोड़ के मालिक हैं रामेश्वर राव

रिटायरमेंट की उम्र में नौकरी छोड़ शुरू किया खुद का बिजनेस, अब कमाते हैं करोड़ों जानिए भाऊसाहेब नवले की प्रेरक कहानी

जयंती कनानी: 6000 की जॉब करने से लेकर भारत के पहले क्रिप्टो अरबपति बनने तक की सफलता की कहानी

Share Now