वीएसएस मणि Success Story: पत्नी के गहने बेचकर कभी शुरु की किया था काम, आज खड़ी कर दी करोड़ो की जस्ट डायल कंपनी
जिंदगी में हर किसी का कोई न कोई लक्ष्य तो जरुर होता है। हर कोई अपने लक्ष्य को पूरा करने की हर संभव कोशिश करता है। कुछ लोगों के सपने अधूरे रह जाते हैं तो कुछ तब तक हार नहीं मानते जब कि उनके सपने पूरे ना हो जाएं। जिंदगी में गोल को पूरा करने के लिए सही रणनीति और कड़ी मेहनत की भी जरुरत होती है। इस बात को सच कर दिखाने वाली ऐसे ही शख्सियत वीएसएस मणि। जिन्होंने एक गैराज से अपना खुद का स्टार्टअप शुरू किया और आज वो जस्ट डायल (Justdial) जैसी करोड़ों की कंपनी के मालिक हैं।
जमशेदपुर के एक मध्य वर्गीय परिवार में वीएसएस मणि का जन्म हुआ था। लेकिन उनका पालन-पोषण कोलकाता में हुआ। अपनी स्कूल की शिक्षा प्राप्त करने के बाद वीएसएस मणि दिल्ली आ गए। यहां दिल्ली यूनिवर्सिटी में कॉमर्स और चार्टेड अकाउंटेट (सीए) के लिए उन्होंने एडमिशन लिया।लेकिन घर की आर्थिक हालत ठीक न होने की वजह से उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही अधूरी छोड़ दिया। परिवार की मदद करने के लिए उन्होंने येलो पेज में सेल्समेन की नौकरी शुरू कर दी। वीएसएस नौकरी तो कर रहे थे लेकिन वो हमेशा से ही कुछ अलग और नया करना चाहते थे। कंपनी में काम करते हुए मणि को बिज़नेसमैन बनने का ख्याल आया। जिसके बाद वीएसएस मणि बिज़नेस से जुड़ी जानकारियां प्राप्त करने लगे। उन्होंने आस्कमी नाम की कंपनी शुरू की, लेकिन कुछ खास सफलता न मिलने के कारण उन्हें यह कंपनी बंद करनी पड़ी।
अपनी गलतियों से सीख कर फिर इन्होने 1994 में जस्ट डायल की नींव रखी. जस्ट डायल कंपनी का आईडिया उस वक़्त आया जब वह येलो पेजेज में काम करते थे. कंपनी शुरु करने के लिए पैसों की जरुरत थी। इसे पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी पत्नी के गहने बेच करीब 50,000 का निवेश कर किया। जिससे जस्ट डायल (Justdial) कंपनी की शुरुआत की। कुछ ही दिनों में इन्हें 2 से 3 लाख का प्रॉफिट हो गया। बस यहीं से मणि ने अपनी सफलता की कहानी लिखने की शुरुआत कर दी। वीएसएस मणि की सोच शुरू से ही दूरदर्शी थी अपनी कंपनी के विस्तार के लिए इन्होने ऑनलाइन फ़ूड आर्डर और टिकट बुकिंग की सुविधा भी शुरू कर दी। अपनी गलतियों से सीख कर उन्होंने ऑफिस का सारा सामान किराये पे लिया जिसमे कुर्सी, टेबल, कंप्यूटर, इन्टरनेट इत्यादि. छोटे ग्राहकों पे इन्होने ज्यादा ध्यान दिया और कुछ दिनों में कंपनी का मुनाफा बढ़ने लगा। जिससे कंपनी दिन दूनी-रात चौगनी तरक्की करने लगी। जस्ट डायल (Justdial) आज 2200 करोड़ से ज्यादा की कंपनी है।
आज जस्ट डायल भारत की सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली वेबसाईट है। इस site पे आप पते और फ़ोन नंबर के साथ कुछ भी ढूंढ़ सकते हैं। यही नहीं कभी पत्नी के जेवर रखकर जस्ट डायल की शुरुआत करने वाली कंपनी का प्रचार आज अमिताभ बच्चन जैसे महानायक करते हैं।
वीएसएस मणि ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर यह साबित कर दिया है कि सफलता के लिए पैसों से ज्यादा जुनून की ज़रुरत होती है। अगर आपके दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो आप उस चीज को जरुर प्राप्त करते हैं। वीएसएस मणि ने अपनी सफलता की कहानी (Success Story) लिख कर लाखों लोगों के लिए एक मोटिवेशन (Motivation) का काम किया है। वो लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत (Inspiration) है। यदि आप भी वीएसएस मणि की तरह एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं एवं अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कों ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करें।