Success Story: सागर गुप्ता ने 22 साल की उम्र में शुरू किया बिजनेस, 4 साल में खड़ी कर दी 600 करोड़ की कंपनी

Success Story: Sagar Gupta started business at the age of 22, built a 600 crore company in 4 years.

इंसान अपनी मेहनत से किस्मत को भी बदल सकता है। इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण हैं केवल 4 साल में 600 करोड़ की कंपनी खड़ी करने वाले युवा सागर गुप्ता

सागर ने मात्र 26 साल की उम्र में सफलता की नई कहानी लिख दी है। जिस उम्र में ज़्यादातर युवा अपने करियर को चुनने की उलझन में उलझे रहते हैं उस 22 साल की उम्र में सागर गुप्ता ने अपनी कपंनी खड़ी कर दी थी। सागर शुरू से ही अपने करियर को लेकर फोकस्ड थे। उन्होंने अपनी सफलता को पाने में कड़ी मेहनत की।

सागर गुप्ता के जीवन का बचपन से अब तक का सफर

सागर गुप्ता के लिए यह सफर इतना आसान नहीं था। उन्हें इसके लिए कठिन संघर्ष भी करना पड़ा।आइए जानते हैं उनके जीवन के प्रेरक सफर के बारे में।

शुरू से ही करना चाहते थे बिज़नेस

उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले सागर गुप्ता शुरू से ही बिज़नेसमैन बनना चाहते थे। बीकॉम करने के 1 साल बाद ही सागर ने अपने पिता के साथ बिजनेस शुरू किया। 2017 में शुरू हुआ उनका ये बिजनेस उनके करियर का बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। पढ़ाई के बाद सागर गुप्ता ने मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में उतरने का मन बनाया। ऐसे में सागर को अपने मन का काम करने का अवसर उस समय दिखा जब उनके पिता ने एलईडी टेलीविजन मैनुफैक्चरिंग यूनिट की शुरुआत की। इससे पहले वह 3 दशकों से सेमीकंडक्टर ट्रेडिंग कर रहे थे।

जिस उम्र में बच्चे अपनी पढ़ाई और करियर को लेकर उलझे रहते हैं उस उम्र में ही सागर ने अपने पिता के बिज़नेस को आगे बढ़ाने का फैसला किया। सागर वैसे तो CA बनना चाहते थे लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था।

मात्र 22 साल की उम्र में 2019 में उन्होंने नोएडा में अपनी कंपनी लॉन्च की। ये काम इतना आसान नहीं था लेकिन सागर ने अपने पिता की मदद से कॉन्टेक्ट बनाए जिसके बाद उन्होंने ब्रांडेड कंपनी सैमसंग, तोशिबा और सोनी जैसे ब्रैंड्स के लिए मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी। समय के साथ सागर गुप्ता की मेहनत रंग लाई और उनकी कंपनी मात्र 4 साल में अपने क्षेत्र में एक सफल मुकाम पर पहुंच गई।

4 साल में बना दी 600 करोड़ की कंपनी

सागर गुप्ता ने अपने पिता की कंपनी में जी-जान से मेहनत की और मात्र 4 साल में 600 करोड़ का बिजनेस खड़ा कर लिया है। आज की तारीख में सागर की कंपनी 100 से अधिक कंपनियों के लिए एलसीडी टीवी, एलईडी टीवी और हाई-एंड टीवी बनाती है। इस तरह ये कंपनी हर महीने 1 लाख से ज्यादा टीवी तैयार करती है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 2022-23 में उनकी कंपनी का रेवेन्यू 600 करोड़ रुपए था। टीवी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के बाद अब सागर गुप्ता वाशिंग मशीन, स्पीकर और स्मार्ट वॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी तैयार करना चाहते हैं। इसके लिए वे नोएडा में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करना चाहते हैं। पहले उनकी कंपनी जमीन, उपकरण और सुविधाएं खरीदने के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

100 से अधिक विदेशी कंपनियों को करते हैं इम्पोर्ट

सागर गुप्ता की कंपनी अब कई विदेशी कंपनियों के लिए भी एलसीडी टीवी, एलईडी टीवी और हाई-एंड टीवी बनाती है। इसी आधात पर कंपनी हर महीने 1 लाख से ज्यादा टीवी बनाती है और लगातार इस संख्या को बढ़ाकर ही उनकी कंपनी का रेवेन्यू 600 करोड़ रुपए हो गया है। जल्द ही वाशिंग मशीन, स्पीकर और स्मार्ट वॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के निर्माण का उद्यम भी वे शुरू करने वाले हैं।

डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सागर गुप्ता नोएडा में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करना चाहते हैं। कंपनी शुरुआत में जमीन, उपकरण और सुविधाएं खरीदने के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। वर्तमान में उनका सोनीपत में एक कारखाना है और इसमें 1000 से अधिक कर्मचारी हैं। कंपनी अगले 3 साल में आईपीओ भी ला सकती है।

सागर गुप्ता ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता की नई कहानी लिखी है। आज वे लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।

Share Now

Related Articles

एनआर नारायण मूर्ति Success Story: कभी पत्नी से लिए थे पैसे उधार, आज खड़ी कर दी अरबों की कंपनी ‘इंफोसिस’

भोपाल का ये युवा IAS एग्जाम क्रैक कर सिर्फ चार सालों में बना कमिश्नर

दूसरों की गलतियों से सीख रिशिता ने खुद को ऐसा किया तैयार, पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा की पार

छत्तीसगढ़ के राहुल सिंह ने कबाड़ से बना डाली करोड़ों की कंपनी

बिना कोचिंग पहले प्रयास में अनन्या कैसे बनीं IAS अधिकारी

नौकरी ना मिलने पर शुरू की खेती, आज किसानों और स्टूडेंट्स के लिए बन चुके हैं मिसाल

कैसे अनाथालय में रहने वाले शिहाब UPSC निकाल बने स्टूडेंट्स की प्रेरणा

आईआईटी ड्रॉपआउट ने बनाई 4500 करोड़ की कंपनी। जानिये इनशॉर्ट्स के CEO और को फाउंडर अजहर इकबाल की सफलता की कहानी

Share Now