साइकिल के छोटे से बिज़नेस से भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी तक का सफर। जानिये सुनील मित्तल की सफलता की कहानी

Success story of Airtel founder Sunil Bharti Mittal.

आज के समय में लगभग हर इंसान मोबाइल का इस्तेमाल करता है। एक रिपोर्ट के अनुसार 2023 में भारत में 112.5 करोड़ लोग मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं। आज भारत में कई कम्पनियां मोबाइल सर्विस प्रोवाइड करती हैं, उनमें से ही एक कंपनी है एयरटेल। आज एयरटेल भारत की दूसरी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है।

एयरटेल के संस्थापक सुनील भारती मित्तल हैं, उन्होंने अपना पहला बिज़नेस अपने पिता से 20 हजार रूपये उधार लेकर शुरू किया था। एयरटेल को शुरू करने से पहले वे और भी कई बिज़नेस में अपना हाथ आज़मा चुके थे। उसके बाद उन्होंने एयरटेल की शुरुआत की और आज उनकी लगन और कड़ी मेहनत के कारण ही सुनील 14.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं।

आज के इस आर्टिकल में जानिये सुनील भारती मित्तल की कहानी –

जन्म: 23 अक्टूबर 1957, लुधियाना
पिता: सतपाल मित्तल
माता: ललिता मित्तल
वर्तमान पद: एयरटेल के फाउंडर और चेयरमैन
कुल संपत्ति: 14.8 बिलियन डॉलर

 

एयरटेल दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कम्पनी बन चुकी है।

कैसा था सुनील का शुरुआती जीवन

सुनील भारती मित्तल का जन्म 23 अक्टूबर 1957 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था। उनके पिता का नाम सतपाल मित्तल था, जो 2 बार लोकसभा से और 1 बार राज्यसभा से सांसद रह चुके थे। सुनील की माता का नाम ललिता मित्तल था, जो एक हाउसवाइफ थी। सुनील की स्कूली शिक्षा मसूरी और ग्वालियर में हुई थी। उसके बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और 1976 में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया।

ऐसे रखा बिज़नेस जगत में पैर

आपने वो लाइन तो कई बार सुनी होगी "मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।" सुनील के पिता एक राजनेता थे, अगर वो चाहते, तो आराम से कोई भी काम कर सकते थे, लेकिन वो खुद के पैरों पर खड़ा होना चाहते थे। जब सुनील 18 साल के हुए, तब उन्होंने अपने पिता से 20 हजार रुपये लेकर दोस्तों के साथ मिलकर एक छोटा से साइकिल बिज़नेस शुरू किया, जिसमें वे हीरो साइकिल के कुछ पार्ट्स बनाते थे। इस बिज़नेस में उन्हें मुनाफा भी हुआ, लेकिन सुनील को इसमें ज्यादा संभावनाएं नहीं दिख रही थी।

इसके बाद सुनील ने अपने भाइयों के साथ मिलकर भारती ओवरसीज ट्रेडिंग कंपनी की शुरुआत की। 1981 में सुनील ने इम्पोर्ट लाइसेंस लेकर जापान से पोर्टेबल जनरेटर की बिक्री का काम शुरू किया। इस बिज़नेस में भी उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ, लेकिन भारतीय कम्पनियों को जनरेटर बनाने का लाइसेंस मिल गया, जिसके कारण इन्हें अपना यह काम बंद करना पड़ा। 1984 में ताइवान की कंपनी Kingtel से तार वाले फ़ोन बेचने का काम शुरू किया।

ऐसे हुई एयरटेल की शुरुआत

भारत में मोबाइल टेक्नोलॉजी दस्तक दे चुकी थी, 1992 में सरकार मोबाइल नेटवर्क के लाइसेंस की नीलामी कर रही थी। उस समय सुनील मित्तल की कंपनी भारती सेलुलर लिमिटेड ने भी इस नीलामी में हिस्सा लिया और उन्हें लाइसेंस मिल भी गया। सुनील ने इसी कंपनी के अंतर्गत एयरटेल ब्रांड शुरू किया, जिसका नाम आज हर किसी के जबान पर रहता है। आज सुनील की कुल संपत्ति 14.8 बिलियन डॉलर है।

सुनील मित्तल को व्यापार जगत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए 2007 में पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है।


Share Now

Related Articles

IAS अंकिता चौधरी ने UPSC की तैयारी के लिए सोशल मीडिया से बनाई दूरी, फिर 14वीं रैंक हासिल कर बनीं असिस्टेंट डिप्टी कमिश्नर

लालटेन की रोशनी में करते थे तैयारी, पिता का अंतिम स्ंस्कार के लिए लेने पड़े थे उधार पैसे, कुछ ऐसी है IAS रमेश घोलप की कहानी

एक्सीडेंट होने के बाद भी दिया मेन्स का पेपर, पहले ही अटेम्प्ट में बने आईपीएस अधिकारी। जानिये सफीन हसन की सफलता की कहानी

जानिए कैसे Infosys के ऑफिस में पानी पिलाने वाले दादा साहेब भगत ने देखते ही देखते खुद की दो कंपनियां खड़ी कर दीं

नितिन शर्मा के आविष्कार से दुनिया में बचाया जा सकता है 10,000 Billion लीटर पीने का पानी

50 हजार से शुरू किया था बिजनेस, आज 11,400 करोड़ के मालिक हैं रामेश्वर राव

रिटायरमेंट की उम्र में नौकरी छोड़ शुरू किया खुद का बिजनेस, अब कमाते हैं करोड़ों जानिए भाऊसाहेब नवले की प्रेरक कहानी

जयंती कनानी: 6000 की जॉब करने से लेकर भारत के पहले क्रिप्टो अरबपति बनने तक की सफलता की कहानी

Share Now