सरकारी स्कूल से तय किया IIT तक का सफर, 3 बार फेल होने पर भी नहीं मानी हार, जानें IRS ऑफिसर चंद्रशेखर मीणा की प्रेरक कहानी

Know the inspiring story of IRS officer Chandrashekhar Meena

मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों मे जान होती है। इस बात को सही साबित किया है 3 बार फेल होकर भी हार न मानने वाले IRS ऑफिसर बनें चंद्रशेखर मीणा ने। जिन्होंने अपने जीवन में कभी भी मुश्किलों के आगे सिर नहीं झुकाया और हर विपरीत परिस्थिति का डटकर सामना किया।

फुल टाइम जॉब के साथ उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की। अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए उन्होंने न सिर्फ मेहनत की, बल्कि कई सालों तक इंतजार भी किया और आज वे सफलता की नई कहानी लिख कहे हैं।

चंद्रशेखर मीणा के बचपन से IRS बनने तक का सफर

31 अक्टूबर 1991 को राजस्थान के दौसा के एक साधारण परिवार में जन्में चंद्रशेखर मीणा को शुरूआत से ही घूमने-फिरने का बहुत शौक था। IRS चंद्रशेखर मीणा के लिए यह सफर इतना भी आसान नहीं था।

तो आइए जानते हैं उनके जीवन के इस प्रेरक सफर के बारे में।

सरकारी स्कूल से की शुरूआती पढ़ाई

चंद्रशेखर मीणा ने हनुमानगढ़ के एक सरकारी स्कूल से अपनी शुरूआती शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने आईआईटी आईएसएम धनबाद से ग्रेजुएशन किया था। ग्रेजएशन की पढ़ाई पूरी होते ही शेखर ने सेल्फ स्टडी के जरिए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी।

यूपीएससी की परिक्षा पास करना था लक्ष्य

आईआईटी से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने बैंक में नौकरी की और उसके साथ ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी भी करते रहे। ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने एक साल तक गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन में नौकरी की थी। फिर एक साल तक वे कोटा के एसबीआई बैंक में बतौर पीओ की नौकरी करते रहे। इसके बाद नवी मुंबई में 4 साल तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के तौर पर काम किया। लेकिन इन सबके बाद भी उनके मन में एक टीस थी कि वे यूपीएससी की परीक्षा पास करना चाहते थे। इसलिए नौकरी के साथ-साथ वे पढ़ाई करने लगे। फुल टाइम जॉब की वजह से शेखर यूपीएससी कोचिंग जॉइन नहीं कर पाए थे। वह ऑनलाइन स्टडी मटीरियल, यूट्यूब वीडियो आदि के जरिए अपनी तैयारी करते थे। उन्होंने डिस्कशन के लिए 2-3 लोगों का एक ग्रुप बनाया था। परीक्षा से पहले सभी छुट्टी लेकर एक ही जगह पर इकट्ठा हो जाते थे। मेंस के लिए उन्होंने ऑनलाइन टेस्ट सीरीज जॉइन कर ली थी और वे मोबाइल पर अपने नोट्स सेव करते रहते थे।

तीन बार असफल होने के बाद पाई सफलता

यूपीएससी क्लियर करना चंद्रशेखर मीणा के लिए आसान नहीं था। अपने शुरुआती तीन प्रयासों में उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन रखा था। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। तीन बार लगातार मिली असफलता के बावजूद वे टूटे नहीं और पूरे जी-जान से परीक्षा की तैयारी करने में जुट गए। फिर 1 साल का ब्रेक लेकर यह विषय हिंदी साहित्य कर लिया। आखिरकार अपने चौथे प्रयास में उन्होंने 655वीं रैंक हासिल की और उनका सेलेक्शन आईआरएस के लिए हो गया। वर्तमान में वह कोलकाता के हल्दिया में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनाद हैं।


आईआरएस चंद्रशेखर मीणा ने अपने जीवन में कभी हार नहीं मानी। कोई भी परिस्थिति उन्हें उनके लक्ष्य से हिला नहीं पाई। आज वे लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से सफलता की नई कहानी लिखी है।

Share Now

Related Articles

2025 में भारतीय Entrepreneurs के लिए प्रमुख सरकारी योजनाएँ: जानिए कैसे उठाएं लाभ

Success Story: 600 ईमेल, 80 कॉल करने के बाद वर्ल्ड बैंक में नौकरी पाने वाले वत्सल नाहटा

Success Story: बचपन में चली गई आंखों की रोशनी आज Food Business से कर रही हैं लाखों की कमाई

कैसे तय किया IPS ऑफिसर निधिन वाल्सन ने "कैंसरमैन से आयरनमैन" बनने तक का सफ़र

क्यों IAS की नौकरी छोड़ लोगों के लिए अस्पताल बनाने लगे डॉ सैयद सबाहत अज़ीम

A.R RAHMAN Success Story: कभी करना चाहते थे आत्महत्या, आज हैं संगीत के जादूगर, जानें ए.आर रहमान के फर्श से अर्श तक पहुंचने की प्रेरक कहानी

Success Story: DM के ड्राइवर का बेटा बना SDM, जानें कल्याण सिंह के जीवन की प्रेरक कहानी

Zerodha के नितिन कामथ ? जिसने ₹8000 की तनख्वाह से ट्रेडिंग का प्लेटफॉर्म बना डाला।

Share Now