मुक्का ओबुल रेड्डी - लाइफ इंश्योरेंस बेचने वाला एजेंट से दक्षिण भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी के मालिक तक का सफर
कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों, ये पक्तियां हमेशा से किसी इंसान को मोटिवेट करने के लिए इस्तेमाल की जाती रहीं हैं। दक्षिण भारत में एक बिज़नेसमैन हैं, जिन्होंने ठीक इसी तरह से अपनी जिंदगी जी और आज दक्षिण भारत की एक बड़ी रियल एस्टेट कंपनी के मालिक हैं।
हम बात कर रहे हैं हनी ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुक्का ओबुल रेड्डी की, जिन्होंने अपने करियर के शुरुआत में लाइफ इंश्योरेंस एजेंट का काम किया और कड़ी मेहनत करते हुए खुद की रियल एस्टेट कंपनी बना दी।
आज जानिये लाइफ इंश्योरेंस एजेंट से दक्षिण भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी के मालिक तक का सफर तय करने वाले मुक्का ओबुल रेड्डी की प्रेरणादायी कहानी –
18 साल की उम्र में करने लगे काम.
मुक्का ओबुल रेड्डी ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद 2003 में श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय से मार्केटिंग में एमबीए किया। 18 साल की उम्र के होते होते ही ओबुल ने प्रोफेशनल जगत में कदम रख दिया था। इतनी कम उम्र में सीखने और अनुभव लेने के लिए ओबुल ने कुछ कम्पनियों में डोर-टू-डोर सेल्स पर्सन का काम किया।
लाइफ इंश्योरेंस एजेंट के रूप में भी किया काम.
इसके बाद अपने करियर को बूस्ट करने के लिए 2011 में ओबुल ने बिड़ला सनलाइफ इंश्योरेंस जॉइन की और लगभग 4 सालों तक इस कंपनी में विभिन्न पदों पर काम करते रहे। इसके बाद ओबुल ने अवीवा लाइफ इंश्योरेंस जॉइन की और लगभग 2 सालों तक यहाँ काम किया।
ऐसे शुरू की खुद की कंपनी.
लगातार काम करते हुए ओबुल अनुभव और उद्योग जगत का नॉलेज प्राप्त करते जा रहे थे। तब उन्हें लगा कि भविष्य में रियल एस्टेट सेक्टर में बहुत स्कोप है, तब उन्होंने इस सेक्टर में काम करने की ठानी। ओबुल को इस सेक्टर का कोई अनुभव नहीं था, ऐसे में उन्होंने एक रियल एस्टेट कंपनी जॉइन की और 2 साल तक काम करके इस सेक्टर का नॉलेज और अनुभव प्राप्त करते रहे। इसके बाद 2016 में ओबुल ने Honeyy Group नाम से खुद की कंपनी शुरू की , जो कि आज दक्षिण भारत की एक प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी बन गयी है।
नौ कर्मचारियों, एक ऑफिस और एक प्रोजेक्ट से शुरू हुई ओबुल की Honeyy Group कंपनी की आज दक्षिण भारत के कई शहरों में 17 ब्रांचेज, पांच सौ से ज्यादा कर्मचारी और उतने ही प्रोजेक्ट चल रहे हैं और आज यह कंपनी आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक राज्यों में फैली हुई है। मुक्का ओबुल रेड्डी ने अपनी बेहतरीन लीडरशिप में इस कंपनी को दक्षिण भारत का एक प्रमुख रियल एस्टेट ब्रांड बना दिया है, यही कारण है कि ओबुल को 2022 के यंग एंटरप्रेन्योर्स के लिए आइकॉन ऑफ एशिया अवार्ड से सम्मानित किया गया है।