चाय बेचकर पिता ने उठाया पढ़ाई का खर्च, आज बेटी बन गई चार्टर्ड अकाउंटेंट, जानें CA प्रिंयका की प्रेरक कहानी

Father raised the expenses of studies by selling tea, daughter became Chartered Accountant today, know the inspiring story of CA Priyanka.

अगर कुछ कर दिखाने का ज़ज्बा हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं होता। इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण हैं बिहार की रहने वाली प्रियंका जिन्होंने सीए यानी चार्टेड अकाउंटेट की परीक्षा पास कर बड़ा ऑफर प्राप्त किया है। प्रियंका का सीए बनना इसलिए भी ख़ास है क्योंकि उनके पिता चाय का ठेला लगाते हैं। उनके पिता ने चाय बेचकर ही अपनी बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाया।

प्रियंका की राह में कई मुश्किलें आईं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। प्रियंका में कुछ करने का जज्बा था और कठिन परिश्रम करके उस मुकाम को उन्होंने हासिल किया।  चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास करते ही प्रियंका को इंडियन बैंक से कॉरपोरेट मैनेजर की पॉजीशन का ऑफर मिला।

प्रियंका के जीवन का बचपन से अब तक का सफर

प्रियंका के लिए यह सब करना आसान नहीं था। आइए जानते हैं कैसा था उनके जीवन का यह प्रेरक सफर

गरीबी में भी नहीं टूटा हौसला:

बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया नगर पंचायत के अशोगी गांव की रहने वाली प्रियंका के पिता जीवछ प्रसाद शाह चाय की दुकान चलाते हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी है। प्रिंयका के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसकी वजह से उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उनके घर की स्थिति इतनी खराब थी कि वे बड़ी मुश्किल से घर चला पाते थे। आर्थिक तंगी से जूझने के बावजूद प्रियंका के पिता ने उनकी और उनके दोनों भाइयों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी। प्रियंका ने भी कभी अपनी मुश्किलों को अपने रास्ते का पत्थर नहीं बनने दिया।

चाय बेचकर पिता ने उठाया पढ़ाई का खर्च:

प्रियंका के पिता अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर जागरूक थे। उन्होंने चाय बेचकर प्रियंका की पढ़ाई का खर्च उठाया। प्रियंका शुरू से ही पढ़ाई में तेज़ थी। उन्होंने साल 2012 में 10वीं की परीक्षा पास की, इस दौरान वह जिला टॉपर रही थीं। वहीं साल 2014 में उन्होंने ब्लॉक टॉपर के रूप में इंटर की परीक्षा पास की थी। परिवार के हालात से वाकिफ़ प्रियंका ने कभी भी अपने लक्ष्य से ध्यान भटकने नहीं दिया। वे शुरू से ही सीए बनना चाहती थीं इसलिए उन्होंने कड़ी मेहनत करना हमेशा जारी रखा।

बैंक से मिला बड़ा ऑफर:

प्रियंका ने दिन-रात एक करके चार्टेड अकाउंटेटं बनने की तैयारी की। आखिरकार उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास की। प्रिंयका के परीक्षा पास करते ही उन्हें इंडियन बैंक से कॉरपोरेट मैनेजर के तौर पर नौकरी का ऑफर मिला। प्रियंका की इस कामयाबी से पूरा परिवार खुशी से झूम रहा है।

प्रियंका ने आज अपनी मेहनत और लगन से सफलता की कहानी लिखी है। उन्होंने लोगों को दिखा दिया कि कड़ी मेहनत और लगन से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। आज प्रियंका लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।

Share Now

Related Articles

Success Story: 600 ईमेल, 80 कॉल करने के बाद वर्ल्ड बैंक में नौकरी पाने वाले वत्सल नाहटा

Success Story: बचपन में चली गई आंखों की रोशनी आज Food Business से कर रही हैं लाखों की कमाई

कैसे तय किया IPS ऑफिसर निधिन वाल्सन ने "कैंसरमैन से आयरनमैन" बनने तक का सफ़र

क्यों IAS की नौकरी छोड़ लोगों के लिए अस्पताल बनाने लगे डॉ सैयद सबाहत अज़ीम

A.R RAHMAN Success Story: कभी करना चाहते थे आत्महत्या, आज हैं संगीत के जादूगर, जानें ए.आर रहमान के फर्श से अर्श तक पहुंचने की प्रेरक कहानी

Success Story: DM के ड्राइवर का बेटा बना SDM, जानें कल्याण सिंह के जीवन की प्रेरक कहानी

Zerodha के नितिन कामथ ? जिसने ₹8000 की तनख्वाह से ट्रेडिंग का प्लेटफॉर्म बना डाला।

Major Laxman Tiwari Success Story: देशभक्ति की अनोखी मिसाल

Share Now