शुभम बनर्जी Success Story: छोटी सी उम्र में इस बच्चे ने नेत्रहीनों के लिए बनाई ब्रेल प्रिंटर मशीन
चमत्कार को नमस्कार पूरी दुनिया करती है। दिलों में अगर हौसला हो तो क्या कुछ मुमकिन नहीं है। इस बात को सच कर दिखाया है केलीफोर्निया में आठवीं क्लास के छात्र शुभम बनर्जी ने। जो खिलौने से खेलते-खेलते टैक्नोलॉजी की कंपनी के फाउंडर बन गए हैं। भारतीय मूल के शुभम बनर्जी ने नेत्रहीनों के लिए ब्रेल प्रिंटर बनाया है जो बहुत ही किफायती दाम पर उपलब्ध है। शुभम के इस अविष्कार को बाजार में लाने का काम इंटेल कैपिटल ने किया है।
शुभम ने खिलौने बनाने वाले लेगो ब्रिक्स की मदद से नेत्रहीनों के लिए बेहद सस्ता ब्रेल प्रिंटर अविष्कार किया है। इस प्रिंटर का नाम है 'ब्रेगो' है जो लेगो ब्रिक्स से बना है।
19 साल के शुभम बनर्जी ने कैलिफोर्निया के Don Callejon School से अपनी पढ़ाई पूरी की है। जिस उम्र में बच्चे खेलने-कूदने में व्यस्त होते हैं उस उम्र में शुभम ने आविष्कार कर दिखाया है। उनकी कंपनी नेत्रहिन लोगों के लिए काम करती है। उनकी कंपनी ब्लाइंड लोगों के लिए ब्रेल प्रिंटर्स बनाती है। शुभम ने इस कंपनी को शुरू करने के लिए अपने पिता से 35,000 डॉलर उधार लिए थे। जिसके बाद उन्होंने अपनी इस खोज से कंपनी खड़ी कर दी है।
शुभम ने बेल प्रिटंर्स की खोज के लिए सबसे पहले अपने अभिवावकों से पूछा था कि नेत्रहीन कैसे पढ़ते हैं? तो अभिवावकों ने उन्हें गूगल करने की सलाह दी। शुभम ने गूगल किया तो उन्होंने देखा कि एम्बॉसर्स के नाम से जाने वाले ब्रेल प्रिंटर काफी महंगे होते हैं, इसकी लागत 2,000 डॉलर के आसपास आती है। जिसे देख उन्होंने सोचा कि वो एक किफायती ब्रेल प्रिंटर बनाएगें।
जिसके बाद शुभम ने खिलौने बनाने वाले लेगो ब्रिक्स की मदद से नेत्रहीनों के लिए सस्ता ब्रेल प्रिंटर बनाया। इस प्रिंटर में लेगो माइंडस्ट्रोम्स ईवी3 सेट का इस्तेमाल किया गया है। इस प्रिंटर में माइंडस्ट्रोम्स ईवी3 एक रोबोटिक किट है जिसके उपयोग से आसानी से प्रोजेक्ट बनाए जाते हैं। इस प्रिंटर के जरिए नेत्रहीन लोगों के लिए काम करना आसान हो जाता है। इस प्रिंटर पर लोगों को अक्षर में टाइप करना होता है। जिसकेबाद ब्रेगो की सूई उस छपे संदेश को पेपर पर डॉट्स के जरिए उभार देती है। जिससे नेत्रहीनों के लिए पढ़ना आसान हो जाता है।
शुभम अमेरिका के व्हाइट हाउस में इस प्रोजेक्ट को प्रदर्शित कर चुके हैं। इंटेल कैपिटल शुभम को अपना ब्रांड एंबेसडर बना चुकी है। इंटेल ने घोषणा की है कि उनकी कंपनी ब्रेगो लैब्स के लिए प्रोटोटाइप बनाने और उसे बाजार में लाने में मदद करेगी। अपने इस अविष्कार के लिए शुभम को इंटरनेशनल टेक अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया है। शुभम आज युवाओं के लिए एक मिसाल है जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर अपनी सफलता की कहानी लिखी है।
यदि आप अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं एवं अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कों ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको करियर और बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करें।