Sanjay Pasi: छोटे से फैमिली बिजनेस को बनाया 2500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस एंपायर

Sanjay Pasi Success Story in Hindi.

“परिश्रम ही सफलता की चाभी है”—बचपन से सिखाया जाने वाला ये मंत्र ही वो राज़ है जिसे अपनाकर बिजनेसमैन संजय पासी ने सफलता के शिखर को छुआ है। दिल्ली के बड़े और जाने-माने बिजनेसमैन में शुमार, संजय पासी ने अपने परिवार के छोटे से बिजनेस को आज 2500 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का बिजनेस एंपायर बना दिया है।

कौन हैं संजय पासी, और क्या है उनकी सफलता की अनोखी कहानी, आइए जानते हैं।

कंपनी: Pasco Group
स्थापना: 1967
चेयरमैन और एमडी: संजय पासी
कंपनी वैल्यूएशन: 2690 करोड़ रुपए

कौन हैं संजय पासी (Sanjay Pasi)?

बिजनेसमैन संजय पासी (Sanjay Pasi) मोटर डीलरशिप कंपनी Pasco Group के एमडी और चेयरमैन हैं। लेकिन उनकी शुरुआत बेहद आम बिजनेसमैन के तौर पर हुई थी। संजय एक बड़े ही साधारण से परिवार में पैदा हुए। दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से बी. कॉम. ऑनर्स में अपना ग्रैजुएशन पूरा किया। पढ़ाई पूरी करते ही उन्होंने अपने फैमिली बिजनेस को जॉइन कर लिया।

संजय का परिवार पहले से ही टाटा मोटर्स के लिए डीलरशिप का काम किया करता था। उन्होंने अपने परिवार के इसी छोटे से बिजनेस को एक बड़े स्तर पर ले जाने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ जाकर अपनी डीलरशिप को संभाल लिया और फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

1967 में टाटा मोटर्स की डीलरशिप से शुरू हुई Pasco Company आज देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का बड़ा नाम है। संजय पासी ने इसे केवल पैसेंजर व्हीकल्स तक सीमित नहीं रखा बल्कि कमर्शियल व्हीकल्स में भी कदम रखा। JCB के प्रमुख डीलर्स में शामिल Pasco Group आज कई बड़े ऑटोमोबाइल ब्रांड्स से जुड़ा है और संजय पासी के नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ रहा है।

एक छोटी-सी कम्पनी बनी 2690 करोड़ रुपए का एंपायर.

आज के दौर की बात करें तो संजय पासी की पर्सनल नेटवर्थ को तो पब्लिक नहीं किया गया है लेकिन उनकी कंपनी की वैल्यू चौंकाने वाली हैं। साल 2021-22 की रिपोर्ट के हिसाब से उनकी कंपनी का टर्नओवर 2690 करोड़ रुपए बताया गया था। ये आंकड़ा बताता है कि Pasco Group भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कितनी अहम भूमिका रखता है।

संजय पासी ने शुरुआत से बिना किसी के शोर के सिर्फ सफलता के लिए काम किया है। वो हमेशा से मीडिया और खबरों से दूर रहते आए हैं और बड़ी ही सादगी के साथ अपने जीवन को जीते रहे हैं। वो पहली बार खबरों में तब आए थे जब उन्होंने 2021 में तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम मंदिर के लिए 10 करोड़ रुपए का दान दिया था।

Netflix की सीरीज़ का हिस्सा बनी पत्नी शालिनी पासी.

फिलहाल संजय पासी पत्नी शालिनी पासी के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। शालिनी पासी नेटफ्लिक्स की सीरीज “Fabulous Lives of Bollywood Wives” के तीसरे सीज़न में नज़र आ रही हैं। शालिनी एक आर्ट कलेक्टर हैं और एक आर्ट फाउंडेशन को चलाती हैं।

संजय पासी ने पूरे जीवन भर बड़ी ही शांति के साथ सिर्फ अपने बिजनेस के लिए मेहनत की हैं। कभी भी अपनी सफलता और दौलत का कोई दिखावा भी नहीं किया। उनका ये धैर्य और मेहनत सभी के लिए एक प्रेरणा है। अगर सफलता हासिल करनी है तो केवल मेहनत करो उसकी बात दुनिया अपने आप ही करने लग जाएगी।


आपको संजय पासी की ये कहानी कैसी लगी हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।

Share Now

Related Articles

Sanjay Pasi: छोटे से फैमिली बिजनेस को बनाया 2500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस एंपायर

मुंबई की दो बहनों ने मिलकर खड़ा किया 3,500 करोड़ रुपए का बिजनेस

एकसाथ 5 सरकारी परीक्षाएं पास कर बिहार की टीनू कुमारी ने रचा इतिहास

Nirmal Kumar Minda: गुड़गांव के सबसे अमीर व्यक्ति ने एक छोटी सी दुकान को 66 हज़ार करोड़ रुपए की कंपनी बना डाला

कैसे 6 हज़ार की नौकरी करने वाले आशुतोष प्रतिहस्त ने खड़ी कर दी 100 करोड़ की कंपनी

श्रीधन्या सुरेश: मुश्किलों से लड़कर बनीं केरल की पहली महिला आदिवासी IAS

अमित कुमत: 6 करोड़ के बड़े नुकसान के बाद भी खड़ी कर दी 2 हज़ार करोड़ की कंपनी

हिना खान: कभी लोन लेकर शुरू किया था ब्यूटीपार्लर, आज बन चुकी हैं महाराजगंज की सफल महिला उद्यमी

Share Now