Samosa Singh: नौकरी छोड़ शुरू किया का बिजनेस, बना लिया 45 करोड़ का साम्राज्य

Samosa Singh: Bengaluru Couple Nidhi and Shikhar Singh

आज कई युवा अपना स्टार्टअप करना चाहते हैं, लेकिन कई बार वे स्टार्टअप के प्रति समर्पित नहीं रहते और असफल हो जाते हैं।

Samosa Singh को शुरू करने में और फिर उसे आगे बढ़ाने में दोनों को तकलीफों का सामना करना पड़ा, यहाँ तक कि अपना फ्लैट भी बेचना पड़ा, लेकिन वे अपने आईडिया पर और अपने बिज़नेस पर डटे रहे। आज जानिये कैसे शिखर वीर सिंह और निधि सिंह ने समोसा बेचने के एक आईडिया को कैसे एक ब्रांड "समोसा सिंह" में बदल दिया -

नाम: समोसा सिंह
कब: फरवरी 2016, बेंगलुरु
फाउंडर्स: शिखर वीर सिंह और निधि सिंह
वर्तमान स्थिति: 45 करोड़ टर्नओवर सालाना

समोसा सिंह के फाउंडर शिखर वीर सिंह और निधि सिंह हैं। निधि और शिखर की पहली मुलाकात कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में बीटेक के दौरान हुई। निधि के पिता एक वकील हैं, वहीं शिखर के पिता का चंडीगढ़ में ज्वेलरी शोरूम है। बीटेक करने के बाद शिखर ने हैदराबाद के जीवन विज्ञान संस्थान से एमटेक किया और बायोकोन में मुख्य वैज्ञानिक के रूप में जॉब की। निधि ने भी गुरुग्राम में एक फार्मा कंपनी जॉइन की।

ऐसे हुई Samosa Singh की शुरुआत :

एमटेक के दौरान शिखर को समोसे का बिज़नेस करने का आईडिया आया, लेकिन निधि ने इस आईडिया को मजाक में टाल दिया। एक बार निधि ने किसी फ़ूड कोर्ट में एक बच्चे को समोसे के लिए रोते देखा, तब उन्हें शिखर के आईडिया में दम लगा। 2015 में दोनों ने अपनी अच्छे पैकेज वाली नौकरी छोड़ दी और समोसे का बिज़नेस करने के आईडिया पर काम करने लगे।

Samosa Singh का पहला आउटलेट :

आईडिया पर काम करते हुए उन्हें लगभग 1 साल का समय लगा और फिर फरवरी 2016 में समोसा सिंह का पहला आउटलेट लांच हुआ। उन्होंने इस आउटलेट को शुरू कर दिया, लेकिन जल्द ही उन्हें खुद के किचन की ज़रूरत महसूस हुई, लेकिन अब उनके पास उनकी सेविंग्स नहीं बची थी। तब उन्हें रेंट पर किचन लेने के लिए अपना 85 लाख रुपये का फ्लैट बेचना पड़ा। लेकिन शिखर और निधि को इसका कोई दुःख नहीं था, क्योंकि उनका यह फैसला जल्द ही रंग लाने वाला था।

आज Samosa Singh की स्थिति :

एक समय था, जब शिखर और निधि को समोसा सिंह के लिए अपना फ्लैट बेचना पड़ा था। आज वही समोसा सिंह दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। आज बेंगलुरु के अपने किचन में वे हर महीने 30 हजार से ज्यादा समोसे बनाते हैं। आज उनका समोसा बहुराष्ट्रीय कम्पनियों, एयरलाइन्स और मल्टीप्लेक्स में खाया जाता है। इसके अलावा आज उनके पास 8 अन्य शहरों में 50 क्लाउड किचन हैं और उनका सालाना टर्नओवर 45 करोड़ से ज्यादा का है।

आज शिखर और निधि ने यह साबित कर दिया है कि यदि आपके बिज़नेस आईडिया में दम है और आप उसके लिए पूरी तरह समर्पित हैं, तो आप अच्छा ख़ासा मुकाम हासिल कर सकते हैं।

आपको समोसा सिंह के बारे में लिखा हमारा आर्टिकल कैसा लगा और क्या आपने अभी तक समोसा सिंह के किसी आउटलेट पर समोसा खाया है, यह हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।

Free Business tips ke liye yaha click kare

Share Now

Related Articles

Success Story: 600 ईमेल, 80 कॉल करने के बाद वर्ल्ड बैंक में नौकरी पाने वाले वत्सल नाहटा

Success Story: बचपन में चली गई आंखों की रोशनी आज Food Business से कर रही हैं लाखों की कमाई

कैसे तय किया IPS ऑफिसर निधिन वाल्सन ने "कैंसरमैन से आयरनमैन" बनने तक का सफ़र

क्यों IAS की नौकरी छोड़ लोगों के लिए अस्पताल बनाने लगे डॉ सैयद सबाहत अज़ीम

A.R RAHMAN Success Story: कभी करना चाहते थे आत्महत्या, आज हैं संगीत के जादूगर, जानें ए.आर रहमान के फर्श से अर्श तक पहुंचने की प्रेरक कहानी

Success Story: DM के ड्राइवर का बेटा बना SDM, जानें कल्याण सिंह के जीवन की प्रेरक कहानी

Zerodha के नितिन कामथ ? जिसने ₹8000 की तनख्वाह से ट्रेडिंग का प्लेटफॉर्म बना डाला।

Major Laxman Tiwari Success Story: देशभक्ति की अनोखी मिसाल

Share Now