सबीना चोपड़ा: बनाया भारत में Yatra.com जैसा कमाल का ट्रैवल प्लेटफॉर्म

Sabina Chopra: Yatra.com Success Story in Hindi.

हम अक्सर बाहर घूमने जाने के बारे में सोचते हैं, लेकिन अपनी ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जाकर हम कहां घूमेंगे? कहां ठहरेंगे? ये सभी बातें अक्सर बड़ी परेशानी बन जाती है। हमारी इस प्रॉब्लम को “Yatra.com” ने बहुत आसान बना दिया है। इस प्लेटफॉर्म को शुरू किया था सबीना चोपड़ा ने, आइए जानते हैं कि कौन हैं सबीना चोपड़ा और उन्होंने कैसे और क्यों इस प्लेटफॉर्म को शुरू किया।

सबीना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपना ग्रैजुएशन पूरा करने के बाद कई सारी कंपनीज में काम किया। सबीना ने अपना प्रोफेशनल करियर जापान एयरलाइंस में एक मैनेजर के तौर पर शुरू किया जहां उन्होंने करीब 10 साल तक काम किया। इसके बाद Air Canada में भी उन्होंने ऑपरेशंस के काम को हैंडल किया, फिर उन्होंने ebookers (Mr Jet) में हेड ऑफ सेल्स के तौर पर भी काम किया। साल 2005 में उन्होंने Hewitt Associates के साथ काम शुरू किया।

लंबे अनुभव के बाद शुरू किया अपना बिजनेस

एक लंबा अनुभव हासिल कर लेने के बाद सबीना ने अपना बिजनेस शुरू करने के बारे में सोचा। साल 2006 में अपने दो साथियों (मनीष अमीन और ध्रुव श्रृंगी) के साथ मिलकर उन्होंने 'यात्रा डॉट कॉम' को शुरू किया। सबीना इस कंपनी की को-फाउंडर और सीओओ बनी। इस कंपनी को शुरू करने का मकसद ये था कि ट्रैवल करने वाले लोगों को वो एक ही जगह पर ट्रैवल, होटल और टिकट बुकिंग को उपलब्ध करवा के उनका सफ़र आसान और शानदार बना सकें।

इस कम्पनी को शुरू करने में सबीना को कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा, कंपनी को शुरू करने के समय उनके पास अपने परिवार की जिम्मेदारियां भी थीं, लेकिन इन सभी चैलेंजेस के बाद भी सबीना ने हार नहीं मानी और आगे बढ़ती गईं। शुरुआत के समय में ट्रैवल कंपनी को शुरू करने में बहुत दिक्कत आई, फैसिलिटीज की भी काफी कमी थी। साल 2006 में इंटरनेट की सेवाएं भी बहुत लिमिटेड थीं इसीलिए कई सालों तक इस प्लेटफॉर्म को ऑफलाइन ही ऑपरेट किया गया।

आज Yatra.Com भारत की एक जानी मानी ट्रैवल कम्पनी बन चुकी है। इस कंपनी को शुरू करने वाली सबीना चोपड़ा आज बिजनेस की दुनिया में लोगों के लिए एक सफल बिजनेस वुमन का बड़ा उदाहरण हैं।

Share Now

Related Articles

IAS अंकिता चौधरी ने UPSC की तैयारी के लिए सोशल मीडिया से बनाई दूरी, फिर 14वीं रैंक हासिल कर बनीं असिस्टेंट डिप्टी कमिश्नर

लालटेन की रोशनी में करते थे तैयारी, पिता का अंतिम स्ंस्कार के लिए लेने पड़े थे उधार पैसे, कुछ ऐसी है IAS रमेश घोलप की कहानी

एक्सीडेंट होने के बाद भी दिया मेन्स का पेपर, पहले ही अटेम्प्ट में बने आईपीएस अधिकारी। जानिये सफीन हसन की सफलता की कहानी

जानिए कैसे Infosys के ऑफिस में पानी पिलाने वाले दादा साहेब भगत ने देखते ही देखते खुद की दो कंपनियां खड़ी कर दीं

नितिन शर्मा के आविष्कार से दुनिया में बचाया जा सकता है 10,000 Billion लीटर पीने का पानी

50 हजार से शुरू किया था बिजनेस, आज 11,400 करोड़ के मालिक हैं रामेश्वर राव

रिटायरमेंट की उम्र में नौकरी छोड़ शुरू किया खुद का बिजनेस, अब कमाते हैं करोड़ों जानिए भाऊसाहेब नवले की प्रेरक कहानी

जयंती कनानी: 6000 की जॉब करने से लेकर भारत के पहले क्रिप्टो अरबपति बनने तक की सफलता की कहानी

Share Now