छत्तीसगढ़ के राहुल सिंह ने कबाड़ से बना डाली करोड़ों की कंपनी

Success story of Rahul Singh, a company worth crores made from junk!

आपने एक कहावत तो जरुर सुनी होगी, कि हीरे की परख सिर्फ ज़ौहरी को होती है या यूं कहें कि कोयले की खदान में ही हीरे भी छुपे होते हैं बस उन्हें ढूंढने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे ही इस संसार में मौजूद हर एक चीज़ की अपनी उपयोगिता है, बस उसकी पहचान करने की ज़रुरत होती है।

हमारे जीवन और बिजनेस की दुनिया में भी यही नियम काम करता है, हमें पूरी मेहनत के साथ नए मौके तलाशने और तराशने पड़ते हैं। छत्तीसगढ़ के राहुल सिंह ने अपने जीवन में ऐसा ही खास मौका पहचाना, कड़ी मेहनत की और कूड़े-करकट से ही करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी। अपने बिजनेस आइडिया के जरिए ना सिर्फ उन्होंने एक कंपनी को खड़ा किया बल्कि समाज और एनवायरमेंट को भी फायदा पहुंचाया।

कंपनी: EcoSoul Home 
संस्थापक: राहुल सिंह 
कंपनी स्थापना: 2020

राहुल सिंह, छत्तीसगढ़ के भिलाई के एक ऐसे युवा जिन्होंने बिजनेस की दुनिया में एक उदाहरण स्थापित किया है। मध्यमवर्गीय परिवार में इनका जन्म हुआ था, उनकी शुरुआती पढ़ाई भी शहर के स्थानीय सरकारी स्कूल में ही हुई।

उसके बाद साल 2005 में इन्होंने सूरत से B.Tech किया फिर जमशेदपुर के “जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट” से उन्होंने MBA किया। पढ़ाई के बाद वो 2008 में अमेरिका चले गए, जहां 2008 से 2019 तक उन्होंने कई कंपनियों में काम किया। लेकिन अपना बिजनेस करने की इच्छा हमेशा से राहुल के मन में थी।

बिजनेस भी बनाया पर्यावरण भी बचाया

मॉडर्न लाइफस्टाइल के कारण पर्यावरण को जो नुकसान पहुंच रहा है राहुल हमेशा से उस बारे में सोचते थे, अपने बिजनेस को भी उन्होंने इसी सोच के चलते शुरू किया। राहुल सिंह जब अमेरिका में थे तब उनकी मुलाकात अरविंद गणेशन से हुई, दोनों ने मिलकर ही साल 2020 में इकोसोल होम (EcoSoul Home) नाम से एक कंपनी की शुरुआत की। ये शुरुआत भी आसान नहीं थी क्योंकि इसके लिए राहुल को अपना घर बेचना पड़ा था।

शुरुआत भले ही आसान ना रही हो लेकिन सफल ज़रूर रही, राहुल की कंपनी ने बांस और पेड़ के पत्तों से इकोफ्रेंडी प्रोडक्ट्स को बनाना शुरू किया। उनके ये प्रोडक्ट्स लोगों को पसंद आए और बिजनेस चल पड़ा। 2022 में राहुल भारत वापस लौट आए और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने भारत समेत अमेरिका, कनाडा, यूके, जर्मनी जैसे देशों में बिजनेस को आगे बढ़ाया।

कबाड़ से करोड़ों की खड़ी कर दी कंपनी?

आज इस कंपनी की 150 से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। साथ ही राहुल सिंह की इस कंपनी का बिजनेस 300 करोड़ से भी ज्यादा का हो चुका है।

पर्यावरण के लिए भी राहुल सिंह का ये बिजनेस प्रोडक्ट काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। इस कंपनी के जरिए उन्होंने अब तक 1.3 मिलियन टन प्लास्टिक को इस्तेमाल होने से उन्होंने बचाया है। राहुल ने इस कंपनी के जरिए ना सिर्फ अपने बिजनेसमैन बनने का सपना पूरा किया बल्कि पर्यावरण के भले के लिए भी काम किया।


Share Now

Related Articles

IIT, दो बार UPSC क्रैक कर IAS बनने वाली गरिमा अग्रवाल की सफलता की कहानी

एनआर नारायण मूर्ति Success Story: कभी पत्नी से लिए थे पैसे उधार, आज खड़ी कर दी अरबों की कंपनी ‘इंफोसिस’

भोपाल का ये युवा IAS एग्जाम क्रैक कर सिर्फ चार सालों में बना कमिश्नर

दूसरों की गलतियों से सीख रिशिता ने खुद को ऐसा किया तैयार, पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा की पार

छत्तीसगढ़ के राहुल सिंह ने कबाड़ से बना डाली करोड़ों की कंपनी

बिना कोचिंग पहले प्रयास में अनन्या कैसे बनीं IAS अधिकारी

नौकरी ना मिलने पर शुरू की खेती, आज किसानों और स्टूडेंट्स के लिए बन चुके हैं मिसाल

कैसे अनाथालय में रहने वाले शिहाब UPSC निकाल बने स्टूडेंट्स की प्रेरणा

Share Now