Naiyya saggi: Babychakra के जरिए दिया महिलाओं को उनकी समस्याओं का समाधान

Naiyya saggi, Founder of Babychakra Success Story in Hindi.

बिजनेस में सफल तो सभी होना चाहते हैं लेकिन उस बिजनेस में खुद के फायदे के साथ दूसरों का भला भी हो ऐसे सक्सेसफुल बिजनेस कम ही देखने को मिलते हैं।

जानी मानी बिजनेस एंटरप्रेन्योर नैय्या सग्गी ने एक ऐसा ही बिजनेस मॉडल तैयार किया जहां उन्होंने अपना बिजनेस को खड़ा किया ही साथ में देशभर की महिलाओं की समस्याओं के बारे में भी सोचा और उनके समाधान को ढूंढा।

जानते हैं कैसे उन्होंने अपने इस बिज़नेस वेंचर की शुरुआत की।

नैय्या सग्गी की बंगाल के कोलकाता में पली बढ़ी हैं, उनके माता पिता दोनों ही गवर्नमेंट जॉब किया करते थे। इसीलिए हमेशा से उनके घर में इस बात पर चर्चा हुआ करती थी कि कैसे जिंदगी में आगे बढ़कर कुछ ऐसा किया जाए जिससे खुद की लाइफ बेहतर होने के साथ दूसरों का भला भी हो सके। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद नैय्या स्कॉलरशिप हासिल करके हॉवर्ड बिजनेस स्कूल में पढ़ने विदेश गईं। जहां से साल 2012 में उन्होंने अपना ग्रैजुएशन पूरा किया।

फॉरेन में सीखा डिजिटल बिजनेस का तरीका

अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने डिजिटल बिजनेस के बारे में सीखा और ये अच्छे से समझ लिया कि आने वाले समय में डिजिटल बिजनेस का क्षेत्र बहुत बड़ा होने वाला है। पढ़ाई पूरी करने के बाद जब वो भारत लौटी तो उन्होंने यहीं पर अपना डिजिटल बिजनेस शुरू करने की सोची। उन्होंने देखा कि पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर भारत में महिलाओं को इस समय पर एक खास गाइडेंस और भी ज्यादा ज़रूरत होती है।

इसी ज़रूरत को समझते हुए नैय्या सग्गी ने साल 2014 में बेबीचक्र (BabyChakra) नाम का एक डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू किया। यहां पर महिलाएं अपनी पेरेंटिंग की जर्नी को आसान बनाने के लिए जानकारी हासिल कर सकती हैं। पहली बार मां बन रही महिलाओं को फिजिकली, मेंटली और इमोशनली बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं  समस्याओं के समाधान के लिए डॉक्टर्स और एक्सपर्ट से महिलाएं बेबीचक्र के जरिए सीधे बाद कर सकती हैं। इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म पर बहुत से ब्लॉग और कॉन्टेंट भी हेल्थ से जुड़ा मौजूद है। जल्द ही ये प्लेटफॉर्म एक सफल बिजनेस में बदल गया।

तय किया BabyChakra से Good Glamm Group तक का सफ़र

नैय्या सग्गी की सफलता सिर्फ बेबीचक्र तक ही सीमित नहीं रही। 2021 में My Glamm के फाउंडर दर्पण सांगी ने नैय्या से बात करके उन्हें अपने ब्रांड के साथ जुड़ने का ऑफर दिया। जिसके बाद नैय्या ने BabyChakra को My Glamm के साथ जोड़ने का फैसला किया और दोनों प्लेटफॉर्म्स के कॉन्टेंट, प्रोडक्ट और कम्युनिटी को एक साथ जोड़ दिया। दोनों के मर्जर से “Good Glamm Group” की शुरुआत हुई जिसमें नैय्या सग्गी को फाउंडर बनीं। एक ही साल के अंदर ये कंपनी एक यूनिकॉर्न कंपनी बन गई। आज नैय्या सग्गी का नाम भारत की सबसे सफल बिजनेस विमेंस में गिना जाता है। उनकी सफलता बहुत से महिलाओं के लिए आज प्रेरणा है।


आपको हमारी Naiyya saggi Success Story in Hindi कैसी लगी, कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Share Now

Related Articles

IAS अंकिता चौधरी ने UPSC की तैयारी के लिए सोशल मीडिया से बनाई दूरी, फिर 14वीं रैंक हासिल कर बनीं असिस्टेंट डिप्टी कमिश्नर

लालटेन की रोशनी में करते थे तैयारी, पिता का अंतिम स्ंस्कार के लिए लेने पड़े थे उधार पैसे, कुछ ऐसी है IAS रमेश घोलप की कहानी

एक्सीडेंट होने के बाद भी दिया मेन्स का पेपर, पहले ही अटेम्प्ट में बने आईपीएस अधिकारी। जानिये सफीन हसन की सफलता की कहानी

जानिए कैसे Infosys के ऑफिस में पानी पिलाने वाले दादा साहेब भगत ने देखते ही देखते खुद की दो कंपनियां खड़ी कर दीं

नितिन शर्मा के आविष्कार से दुनिया में बचाया जा सकता है 10,000 Billion लीटर पीने का पानी

50 हजार से शुरू किया था बिजनेस, आज 11,400 करोड़ के मालिक हैं रामेश्वर राव

रिटायरमेंट की उम्र में नौकरी छोड़ शुरू किया खुद का बिजनेस, अब कमाते हैं करोड़ों जानिए भाऊसाहेब नवले की प्रेरक कहानी

जयंती कनानी: 6000 की जॉब करने से लेकर भारत के पहले क्रिप्टो अरबपति बनने तक की सफलता की कहानी

Share Now