हम सभी में से शायद ही कोई ऐसा हो, जिसने कभी न कभी माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ पर काम ना किया हो। उन्होंने लगभग 20 साल की उम्र में ही 1975 में विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी। 32 साल की उम्र में ही उनका नाम अरबपतियों की फोर्ब्स की सूची में आ गया था। कई सालों तक वे इस सूची में पहले स्थान पर भी बने रहे।
वे जिस स्कूल में थे, उस स्कूल ने रद्दी बेचकर छात्रों के लिए कंप्यूटर ख़रीदा, तभी से गेट्स का रुझान कंप्यूटर की तरफ बढ़ा। बिल गेट्स ने जिस तरह से अपने बिज़नेस को एक विश्वस्तर की कंपनी में बदला, उनके जीवन से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।
यह भी पढ़े...
भारत-रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के इन विचारों से हमेशा रहें Motivated
यदि आप भी अपने बिज़नेस को सफलता की बुलंदियों पर पहुँचाना चाहते हैं, तो आज के इस आर्टिकल में बिल गेट्स से सीखिए सफलता के 5 सबक..
- 1) जितना जल्दी हो सके, करें शुरुआत: हम जीवन में हमेशा ये सोचते हैं कि हम तब शुरू करेंगे, जब हम परिपक्व (परफेक्ट) हो जाएंगे। इसके स्थान पर हमें तब ही शुरुआत कर देनी चाहिए, जब हम शुरूआती स्टेज पर हैं। बिल गेट्स ने अपनी कंपनी की शुरुआत 20 साल की उम्र में ही कर दी थी। इनके अलावा और जितने भी सफल लोगों को देखें, तो उन्होंने भी अपनी शुरुआत बहुत ही कम उम्र में कर दी थी। हम जितनी जल्दी शुरुआत करते हैं, हमारे सीखकर बढ़ने के चान्सेस उतने ही ज्यादा बढ़ जाएंगे।
- 2) अच्छी टीम बनाइये: कोई भी व्यक्ति कभी भी बिना अच्छी टीम के सफल नहीं हो सकता। यदि आप भी अपने बिज़नेस को सफल बनाना चाहते हैं, तो आपको पहला काम यह करना होगा कि कुशल लोगों की एक अच्छी टीम बनाइये और टीम के प्रत्येक सदस्य की स्किल्स का इस्तेमाल करते हुए अपने बिज़नेस को बड़ा बनाइये।
- 3) असंतुष्ट ग्राहकों पर ध्यान:
अधिकतर बिज़नेस में आपने देखा होगा कि वे अपने संतुष्ट ग्राहकों पर ज्यादा ध्यान देते हैं, लेकिन क्या ये सही स्ट्रेटेजी है। असल में जो ग्राहक संतुष्ट है, वो तो आपसे खुश है और हमेशा आपका ग्राहक बनकर रहेगा।
यह भी पढ़े...
पाना चाहते हैं आकर्षक व्यक्तित्व, अपनाएं ये तरीके
लेकिन आपके लिए ज़रूरी है असंतुष्ट ग्राहकों से संपर्क बनाना, उनकी शिकायत और फीडबैक सुनना, ऐसा करना हमारे बिज़नेस के लिए तो फायदेमंद है ही, यदि हम असंतुष्ट ग्राहक की शिकायत का समाधान कर दें, तो वह भी हमारी संतुष्ट ग्राहकों की सूची में आ जायेगा।
- 4) नया सीखते रहें: यह दुनिया बहुत तेजी से बदलती है, यदि हम भी दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते हैं, तो हमें कुछ न कुछ नया सीखते रहना चाहिए। चाहे हम जॉब करते हों या बिज़नेस, यदि हम कुछ नया नहीं सीखते हैं, तो हम व्यर्थ हो जाएंगे।
- 5) समय की कीमत समझो: यह सबसे महत्वपूर्ण सबक है। चाहे कोई अमीर हो या कोई गरीब, समय सबके पास एक समान ही रहता है। लेकिन ज़रूरी है कि हम उसका उपयोग कैसे करते हैं। किसी व्यक्ति के पास चाहे कितना भी धन क्यों न हो, वह समय नहीं खरीद सकता। बिल गेट्स छुट्टियों में या अपने खाली समय में किताबें पढ़ना पसंद करते हैं। हमें भी बिल गेट्स की तरह अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए।
यदि आप भी अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं और कामयाबी की बुलंदियों को छूना चाहते हैं, तो बिल गेट्स से जुड़े ये 5 सबक आपके बहुत काम आ सकते हैं।
यह भी पढ़े...
इन 5 Leadership Qualities की मदद से बढ़ाएं अपना Startup
लेख के बारे में आप अपने कमैंट्स अवश्य बताइये और साथ ही ये भी बताइये कि इन 5 सबक में से आप कौन सा आज से ही अपनाने वाले हैं।