आईआईटी ड्रॉपआउट ने बनाई 4500 करोड़ की कंपनी। जानिये इनशॉर्ट्स के CEO और को फाउंडर अजहर इकबाल की सफलता की कहानी

Success Story of Inshorts and its founder Azhar Iqubal in Hindi

अगर किसी इंसान के मन में कुछ करने का जज्बा हो, तो वह एक छोटे से विचार को भी एक बहुत बड़ा रूप दे सकता है।

ऐसी ही कहानी है InShorts के को-फाउंडर और सीईओ अजहर इकबाल की। बिहार के रहने वाले अजहर आईआईटी दिल्ली के ड्रॉपआउट हैं।

उन्होंने दो दोस्तों के साथ मिलकर फेसबुक पेज बनाया, जो आगे चलकर उनकी कंपनी का आधार बना।

पहले न्यूज़ लॉन्ग फॉर्मेट में आती थी, जिसके कारण लोगों ने उसे पढ़ना कम कर दिया, जिसके सोल्यूशन के रूप में अजहर ने एक फेसबुक पेज बनाया और आगे चलकर उसी को कंपनी में  बदल दिया।

जानिए आईआईटी ड्रॉपआउट से 4500 करोड़ तक की कंपनी का सफर तय करने वाले अजहर इकबाल की सफलता की कहानी –

जन्म: 1993, किशनगंज, बिहार
शिक्षा: आईआईटी दिल्ली ड्रॉपआउट
पद: InShorts के Co-Founder और CEO
वर्तमान स्थिति: 4500 करोड़ की कंपनी

कौन है अजहर इकबाल?

InShorts के Co-Founder और CEO अजहर इकबाल का जन्म बिहार के किशनगंज में 1993 को एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। अजहर के व्यक्तिगत जीवन के बारे में बहुत कम जानकारी मौजूद है। अजहर की स्कूली शिक्षा किशनगंज के स्थानीय स्कूल से हुई थी, उसके बाद वे आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए JEE की तैयारी के उद्देश्य से दिल्ली आ गए और वहां JEE की तैयारी करने लगे। परीक्षा पास कर अजहर ने आईआईटी दिल्ली में एडमिशन लिया और कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने लगे।

फेसबुक पेज से बनाई कंपनी

अजहर जब बीटेक के तीसरे साल में थे, तब 2012 में उन्होंने आईआईटी छोड़ दिया। उसके बाद वे खुद का कुछ काम करना चाहते थे। उन्होंने अपने आसपास देखा की लोगों ने न्यूज़ आर्टिकल पढ़ना बंद कर दिया। जब अजहर ने इसके बारे में सोचा, तो उन्हें समझ आया कि लोग लॉन्ग फॉर्मेट वाले आर्टिकल और न्यूज़ पढ़ना पसंद नहीं करते थे। इस समस्या को सुलझाने के लिए उन्होंने अपने दोस्तों दीपित पुरकायस्थ और अनुनय अरुणाभ के साथ मिलकर फेसबुक पर एक पेज बनाया और उसका नाम News Inshorts रखा। इस पेज पर उन्होंने 60 शब्दों में न्यूज़ डालना शुरू किया और धीरे-धीरे उनके पेज पर इंगेजमेंट और फॉलोअर्स भी बढ़ने लगे।

2013 में लॉन्च किया ऐप

2013 में अजहर और उनके दोस्तों ने News In Shorts को ही आधार बनाकर InShorts ऐप लॉन्च किया। InShorts एक न्यूज़ कलेक्शन ऐप है, जिसमें खबरों को 60 शब्दों में बताया जाता है। धीरे-धीरे इसमें कई सारी भारतीय भाषाएं जोड़ी गयी और यह ऐप एक कंपनी के रूप में लगातार बढ़ता गया। अप्रैल 2019 में कंपनी ने लोकल कम्यूनिटीज को कनेक्ट करने के लिए Public App लॉन्च किया।

आज के समय में InShorts और Public App दोनों के साढ़े 7 करोड़ मंथली यूजर्स हैं। आज यह कंपनी 4500 करोड़ की कंपनी बन गयी है, वहीं अजहर 500 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। शार्क टैंक इंडिया के सीजन-3 में अजहर एक शार्क के रूप में कई स्टार्टअप्स में इन्वेस्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Share Now

Related Articles

IIT, दो बार UPSC क्रैक कर IAS बनने वाली गरिमा अग्रवाल की सफलता की कहानी

एनआर नारायण मूर्ति Success Story: कभी पत्नी से लिए थे पैसे उधार, आज खड़ी कर दी अरबों की कंपनी ‘इंफोसिस’

भोपाल का ये युवा IAS एग्जाम क्रैक कर सिर्फ चार सालों में बना कमिश्नर

दूसरों की गलतियों से सीख रिशिता ने खुद को ऐसा किया तैयार, पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा की पार

छत्तीसगढ़ के राहुल सिंह ने कबाड़ से बना डाली करोड़ों की कंपनी

बिना कोचिंग पहले प्रयास में अनन्या कैसे बनीं IAS अधिकारी

नौकरी ना मिलने पर शुरू की खेती, आज किसानों और स्टूडेंट्स के लिए बन चुके हैं मिसाल

कैसे अनाथालय में रहने वाले शिहाब UPSC निकाल बने स्टूडेंट्स की प्रेरणा

Share Now