हिना खान: कभी लोन लेकर शुरू किया था ब्यूटीपार्लर, आज बन चुकी हैं महाराजगंज की सफल महिला उद्यमी

Hina Khan: Success Story in Hindi.

सफलता का रास्ता मेहनत और लगन से होकर गुजरता है, और काम चाहे जो भी हो, सफलता मिलनी तय है। इसे एक बार फिर से साबित किया है महाराजगंज की हिना खान ने। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से पहले ब्यूटीशियन का काम सीखा और फिर अपना पार्लर शुरू किया।

आज वो एक ऐसी सफल महिला उद्यमी बन चुकी हैं जो दूसरी महिलाओं को भी रोज़गार दे रही हैं और साथ ही बच्चियों को फ्री ट्रेनिंग भी उपलब्ध करवा रही हैं।

उन्होंने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स दिल्ली के Apparel Training and Designing Centre से किया। वापस आने के बाद, उन्होंने ब्यूटीशियन का काम सीखा और गोरखपुर तक रोज़ाना सफ़र तय किया, जहां उन्हें ये स्किल सीखनी पड़ी।

6 साल के संघर्ष के बाद शुरू किया अपना ब्यूटी पार्लर.

साल 2012 में उन्होंने अपने इस काम को शुरुआत की थी, जिसके बाद कई जगह काम सीखने और करने के बाद हिना ने 2018 में अपने ब्यूटी पार्लर की शुरुआत की। ये शुरुआत करना भी आसान नहीं था क्योंकि इसके लिए उनके पास पैसे नहीं थे। हिना ने एक लाख का लोन लेकर अपना एक छोटा सा ब्यूटी पार्लर शुरू किया। दिनरात की कड़ी मेहनत के बाद आज हिना इस मुकाम पर हैं कि आज उनके महाराजगंज में ही दो ब्यूटी पार्लर हैं। इसके अलावा वो जल्द ही एक और ब्रांच खोलने का भी सोच रही हैं इसके साथ ही वो अपना खुद का एक लहंगे का शोरूम भी शुरू करना चाहती हैं।

हिना आज एक ब्यूटीशियन के तौर पर भी अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। उन्हें उनके काम और सफलता के लिए कई बड़े प्लेटफॉर्म्स पर सम्मानित भी किया जा चुका है। बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और अमीषा पटेल द्वारा भी उन्हें अवॉर्ड मिल चुके हैं। हिना खान का कहना है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर होना चाहिए ताकि कभी किसी और पर निर्भर न रहना पड़े।

महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उठाए है अहम कदम.

हिना जिस तरह से खुद अपने दम पर इस मुकाम तक पहुंची हैं वो दूसरी महिलाओं और लड़कियों के लिए भी सफलता का रास्ता बना रही है। अपने पार्लर में वो गांव की लड़कियों को मुफ्त में ट्रेनिंग दिया करती हैं। उनका लक्ष्य रहता है कि वो जरूरतमंद लड़कियों को ये काम सिखाएं ताकि वो भी अपने पैरों पर खड़ी हो सकें।

हिना खान जैसी महिलाएं हमारे समाज के लिए प्रेरणा हैं। उनकी मेहनत और लगन से उनका ब्यूटी पार्लर आज महाराजगंज के सबसे प्रतिष्ठित और लग्जरी ब्यूटी पार्लर्स में गिना जाता है।


आपको हिना खान की सफलता से जुड़ी ये कहानी कैसी लगी हमें कॉमेंट करके ज़रूर बताएं।

Share Now

Related Articles

Piyush Pandey - जिस कंपनी में नहीं थी सिलेक्शन की उम्मीद, उसी के चेयरमैन बने

राकेश झुनझुनवाला: शेयर मार्केट में 5000 इंवेस्ट करके, बनाया 45 हज़ार करोड़ का साम्राज्य

Hitesh Chimanlal Doshi: ₹5,000 के उधार को हितेश चिमनलाल दोशी ने ₹43,000 करोड़ की कंपनी में बदला

गौतम अडानी कैसे बने भारत के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन | Gautam Adani Biography in Hindi

Sanjay Pasi: छोटे से फैमिली बिजनेस को बनाया 2500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस एंपायर

मुंबई की दो बहनों ने मिलकर खड़ा किया 3,500 करोड़ रुपए का बिजनेस

एकसाथ 5 सरकारी परीक्षाएं पास कर बिहार की टीनू कुमारी ने रचा इतिहास

Nirmal Kumar Minda: गुड़गांव के सबसे अमीर व्यक्ति ने एक छोटी सी दुकान को 66 हज़ार करोड़ रुपए की कंपनी बना डाला

Share Now