किसलय शर्मा Success Story: क्रिकेट को छोड़ मैथ्स में लिखी सफलता की कहानी, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड(Golden Book of World Records) में दर्ज कराया नाम

किसी ने सच ही कहा है जो होता है भले के लिए ही होता है। कभी क्रिकेटर बनने का सपना संजोने वाले शख्स को क्या पता था कि उसे चौको, छक्को की दौड़ से दूर गणित की दुनिया का सरताज़ कहा जाने लगेगा। यह कहानी है बिहार की राजधानी पटना में जन्में किसलय शर्मा की, जिन्होंने 2500 से ज्यादा मैथ्स के फॉर्मूले (Formulas of Mathematics) को संग्रहित कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Golden Book of World Records) में अपना नाम दर्ज कराया है। यह वो शख्स है जो न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पढ़कर आज गरीब बच्चों को शिक्षित कर रहा है। यह मैथ्स के जरिए उन फॉर्मूलों को बना रहा है जो इन गरीब बच्चों की किस्मत को बदल देने का दम रखते हैं।

किसलय कभी क्रिकेट के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाह रहे थे। बिहार में क्रिकेट में करियर न होने की वजह हार नहीं मानी बल्कि अपने दूसरे प्यार मैथ्स का दामन थाम लिया। किसलय शर्मा  बचपन से ही पढ़ने में काफी ज्यादा तेज़ थे।  इसलिए उन्हें साल 2015 में पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान फुल स्कॉलरशिप पर New York University में इंटर्नशिप करने का मौका मिला। विदेश जाना और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलना कोई आसान बात नहीं होती है सभी को लगा था कि अब किसलय वहीं बस जाएगें। लेकिन किसलय भारत की भूमि से जुड़े सच्चे भारतीय थे। उन्होंने भले ही विदेश में पढ़ाई की लेकिन उनके मन में सदैव भारत ही बसता रहा। किसलय का केवल एक ही उद्देश्य था कि वो गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सकें। अपनी इंटर्नशिप करने के बाद किसलय मास्टर्स की डिग्री पूरी करने के लिए पटना लौट आए और साल 2012 से ही वे शिक्षण-कार्य से जुड़ गए। वो हमेशा बच्चों की शिक्षा की ओर जोर देते हैं।

उन्होंने जागृति अभियान की शुरुआत की। जहां 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को पढ़ाया जाता है। किसलय यहां बच्चों को गणित पढ़ाते हैं और उनके पिता फिजिक्स की शिक्षा देते हैं। किसलय का यही मकसद है कि वो ऐसी शिक्षा दे जिससे बच्चें आगे चलकर अपने देश का नाम रोशन करें।

किसलय महान गणितज्ञ वशिष्ट नारायण को अपना आदर्श मानते है। जिनकी वजह से 2500 से ज्यादा मैथ्मेटिक्स फार्मूला बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड किसलय ने बनाया। आज उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज है। उन्हें इस मुकाम को हासिल करने में 2 से 3 साल लग गए। उन्होंने 500 से 600 किताबें पढ़ीं। जिसके बाद उन्होने सफलता की यह कहानी (Success story) लिखी है।

किसलय का सपना है कि वह चार हजार से भी ज्यादा फॉर्मूले के साथ लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड (Limca Book of Records) में अपना नाम दर्ज कराएंग।  उनका मानना है कि हम उस दिन सही मायनों में कामयाब होंगे, जब हमारे यहाँ सभी बच्चों को बराबरी की शिक्षा और मौके मिलेंगे। किसलय के सफलता की कहानी (Success story) सभी के लिए प्रेरणा (Inspiration) है। उनकी कहानी सभी के अंदर एक मोटिवेशन (Motivation) की भावना विकसित करती है।

यदि आप भी किसलय की तरह कुछ नया करने की सोच रहे हैं, या अपने बिज़नेस को और ज्यादा सफल बनाना चाहते हैं एवं अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कों ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको करियर और बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करें।

Share Now

Related Articles

एनआर नारायण मूर्ति Success Story: कभी पत्नी से लिए थे पैसे उधार, आज खड़ी कर दी अरबों की कंपनी ‘इंफोसिस’

भोपाल का ये युवा IAS एग्जाम क्रैक कर सिर्फ चार सालों में बना कमिश्नर

दूसरों की गलतियों से सीख रिशिता ने खुद को ऐसा किया तैयार, पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा की पार

छत्तीसगढ़ के राहुल सिंह ने कबाड़ से बना डाली करोड़ों की कंपनी

बिना कोचिंग पहले प्रयास में अनन्या कैसे बनीं IAS अधिकारी

नौकरी ना मिलने पर शुरू की खेती, आज किसानों और स्टूडेंट्स के लिए बन चुके हैं मिसाल

कैसे अनाथालय में रहने वाले शिहाब UPSC निकाल बने स्टूडेंट्स की प्रेरणा

आईआईटी ड्रॉपआउट ने बनाई 4500 करोड़ की कंपनी। जानिये इनशॉर्ट्स के CEO और को फाउंडर अजहर इकबाल की सफलता की कहानी

Share Now