अर्जुन सोलंकी Success Story: स्कूल ड्रॉपआउट और दिहाड़ी मजदूरी करने वाले शख्स ने शुरू किया अपना काम, अब कमा रहे हैं लाखों

किसी भी काम को पूरा करने के लिए एक जज्बे की जरुरत होती है। अगर आप पूरी शिद्दत से किसी भी काम को करते हैं, तो सफलता आपको जरुर मिलती है। ऐसे ही जज्बे की एक कहानी है मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले अर्जुन सोलंकी की। जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपने मुकाम को हासिल किया।

इंदौर के रहने वाले अर्जुन सोलंकी को बचपन से ही काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा था। अर्जुन जब 14 साल के थे, तब उनके पिता का देहांत हो गया था। जिसके बाद उनकी मां ने कठिनाइयों का सामना कर उनका पालन-पोषण किया। लेकिन अपनी मां की परेशानियों को देख अर्जुन को बहुत तकलीफ होती थी, इसलिए अर्जुन ने

घर की माली स्थिति खराब होने के कारण उन्हें अपना स्कूल बीच में ही छोड़ना पड़ा और अपनी मां की मदद करने के लिए उन्होंने दिहाड़ी मज़दूरी का काम करना शुरू कर दिया।

लेकिन कहते है कि किस्मत का लिखा हुआ - कोई नहीं बदल सकता है... अर्जुन को आगे बढ़ने और अपनी सफलता की नई कहानी लिखने का एक मौका मिला। उन्हें ICICI बैंक की ओर से पेंट एप्लिकेशन टेक्निक कोर्स फ्री में करने का अवसर मिला, जिसके बाद से उनकी जिंदगी ने एक नई करवट ली।

अर्जुन ने एक इंटरव्यू में अपनी सफलता की कहानी के बारे में बताया था कि- इस कोर्स को करने से उन्हें कई तरह के पेंट्स के बारे में पता चला। साथ ही उन्होंने फाइनेंस और पर्सनैल्टी डेवलपमेंट और कम्यूनिकेशन का कोर्स भी किया। कोर्स पूरा होते ही उन्होंने नौकरी की और फिर खुद ही पेंटिंग्स के काम का ठेका लेना शुरू कर दिया। अब अर्जुन पेंटिंग के कॉन्ट्रेक्टर के रूप प्रोजेक्ट्स लेते हैं, आज वो अपने परिवार का खर्च बिना किसी परेशानी के चला रहे हैं। यही नहीं अर्जुन गांव के गरीब बच्चों की भी शिक्षा प्राप्त करने में मदद करते हैं। उनके इस सपने को पूरा करने में ICICI बैंक ने भी मदद की। अर्जुन की इस मोटिवेशनल कहानी को देख हर किसी को अपने जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने का मोटिवेशन जरुर मिलता है।

Share Now

Related Articles

IIT, दो बार UPSC क्रैक कर IAS बनने वाली गरिमा अग्रवाल की सफलता की कहानी

एनआर नारायण मूर्ति Success Story: कभी पत्नी से लिए थे पैसे उधार, आज खड़ी कर दी अरबों की कंपनी ‘इंफोसिस’

भोपाल का ये युवा IAS एग्जाम क्रैक कर सिर्फ चार सालों में बना कमिश्नर

दूसरों की गलतियों से सीख रिशिता ने खुद को ऐसा किया तैयार, पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा की पार

छत्तीसगढ़ के राहुल सिंह ने कबाड़ से बना डाली करोड़ों की कंपनी

बिना कोचिंग पहले प्रयास में अनन्या कैसे बनीं IAS अधिकारी

नौकरी ना मिलने पर शुरू की खेती, आज किसानों और स्टूडेंट्स के लिए बन चुके हैं मिसाल

कैसे अनाथालय में रहने वाले शिहाब UPSC निकाल बने स्टूडेंट्स की प्रेरणा

Share Now