हार को जीत में बदलने के 3 Golden Rules

हार को जीत में बदलने के 3 Golden Rules

क्या आपने किसी ऐसे व्यक्ति, व्यापारी या खिलाड़ी के बारे में सुना है, जिसने कभी भी जीवन में फेलियर का सामना न किया हो? या कोई ऐसा व्यक्ति जिसे एक ही प्रयास में बड़ी कामयाबी मिली हो? आप जीवन में बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्तियों के बारे में तो जरूर जानते होंगे और उनसे मोटिवेशन भी पातें होंगे, लेकिन कभी फेल न होने वाले व्यक्ति के बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा क्योंकि बिना हार या फेलियर के कामयाबी के मायने समझना जरा मुश्किल होता है.

दरअसल कामयाबी पाने की जर्नी में हार का उतना ही महत्व होता है, जितना जीत का होता है, लेकिन उस हार से सीख कर सक्सेस को पाना भी बेहद कठिन होता है. कई व्यक्ति हार को ही भाग्य समझकर प्रयास करना बंद कर देते हैं तो कई व्यक्ति हार को चुनौती मानकर लगातार प्रयास करते हैं. यहाँ अंतर सिर्फ उन नियमों और शर्तों का है, जिन्हें कोई भी विजेता जीत की जर्नी में साथ लेकर चलता है. इस लेख में हम आपको तीन ऐसे गोल्डन रूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको जीवन में मोटिवेशन तो देंगे ही साथ ही आपकी हार को जीत में बदलने में भी बड़ी भूमिका निभाएंगे.

1. चुनौतियाँ को बखूबी मैनेज करें (Take Challenges But Try to Manage them Perfectly)

चुनौतियाँ बहुत से व्यक्तियों को पसंद होती है लेकिन कुछ व्यक्ति उन ही चुनौतियों को स्वीकार करते हैं जो मैनेजेबल होती हैं. उदाहरण के तौर पर आपको क्रिकेट खेलना पसंद है और आप किसी 10 साल के उस बच्चे के साथ क्रिकेट खेलते हैं, जिसे क्रिकेट की अच्छी समझ नहीं है. ऐसी स्थिति में आप बड़ी ही आसानी से क्रिकेट जीत जाएंगे और कुछ समय बाद आप उस खेल में रूचि गंवा देंगे क्योंकि आपको बड़ी ही आसानी से जीत मिल रही है. लेकिन अगर आप क्रिकेट धोनी के साथ खेलते हैं तो निश्चित ही आपको शुरूआत में लगातार हार का सामना करना पड़ेगा. लेकिन अगर आप किसी ऐसे प्लेयर के साथ क्रिकेट खेलते हैं, जो आपकी ही तरह क्रिकेट खेलता है तो इस बार आपको शायद हार भी मिले लेकिन यहाँ आपको जीत भी निश्चित ही मिलेगी. आपकी रूचि खेल में बनी रहेगी साथ ही आप अपने खेल में लगातार सुधार के लिए काम भी करेंगे. व्यक्ति ऐसे रिस्क में लगातार अपना समय इनवेस्ट करता है, जहाँ उसे हार भी मिलती है तो वह मैनेजेबल होती है और अपने प्रयास में सफलता भी मिलती है. इसे ही गोल्डीलॉक्स रूल भी कहते हैं.

2. अपनी पर्फोर्मेंस का करें मूल्यांकन (Measure Your Performance)

सफलता की राह में वैसे तो कई महत्वपूर्ण कड़ियाँ होती हैं, लेकिन उन्हीं में से एक है मूल्यांकन. अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन या मेज़रमेंट करना भी अधिक जरूरी होता है. आपकी पर्फोमेंस का मूल्याकंन आपको मोटिवेट करने का सबसे बेहतरीन तरीका होता है. यह आपको लगातार बताता है कि आपका गोल क्या है, आप अभी कहाँ हैं और आपको वास्तव में कितने  समय में कहाँ पर जाना है. इन सब सवालों के जवाब आपको अपनी पर्फोर्मेंस का मूल्यांकन करने पर ही पता चलते हैं. इसके साथ ही यह आपके गोल में भी क्लीयेरिटी लाने का काम करती है. बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर (Best Motivational Speaker in India) हमेशा ही आपकी पर्फोमेंस को लगातार मूल्याकंन करने की सलाह देते हैं क्योंकि लगातार खुद का मूल्यांकन ही किभी व्यक्ति की सफलता की बड़ी चाबी होता है.

3. पॉजिटिव अप्रोच दिलाएगी बड़ी सफलता (Positive Approach will Lead You to the Grand Success)

स्थिति चाहे कोई भी क्यों न हो रास्ते हमेशा दो मौजूद होते हैं. यहाँ आपको हमेशा ही पॉजिटिव अप्रोच के साथ आगे चलना होगा. आपका सकारात्मक नज़रिया ही आपकी हर बड़ी हार से बड़ी सीख और बड़ी जीत को हमेशा बरकरार रखने का बेहतरीन काम करेगा. इसलिए नकारात्मकता को पीछे छोड़कर आपको पॉजिविट अप्रोच के साथ आगे बढ़ना होगा. जब आप पॉजिटिव अप्रोच के साथ चलेंगे तो आपकी हर समस्या को अच्छा समाधान भी मिलेगा और कामयाबी भी मिलेगी.

जितनी बड़ी कामयाबी होगी उतनी ही बड़ी चुनौती का सामना भी आपको करना होगा, लेकिन जब आप जीवन में नियमों को फोलो कर सफलता की ओर कदम बढ़ाते हैं तो आपके लिए सफर काफी आसान हो जाता है. इन तीन गोल्डन रूल्स के आधार पर आप किसी भी हार को जीत में बदल सकते हैं. ये तीन रूल्स आपके जीवन में आपको बड़ी सक्सेस दिलाने में अहम भूमिका निभाने का काम करेंगे.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.

Share Now

Related Articles

एनआर नारायण मूर्ति Success Story: कभी पत्नी से लिए थे पैसे उधार, आज खड़ी कर दी अरबों की कंपनी ‘इंफोसिस’

भोपाल का ये युवा IAS एग्जाम क्रैक कर सिर्फ चार सालों में बना कमिश्नर

दूसरों की गलतियों से सीख रिशिता ने खुद को ऐसा किया तैयार, पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा की पार

छत्तीसगढ़ के राहुल सिंह ने कबाड़ से बना डाली करोड़ों की कंपनी

बिना कोचिंग पहले प्रयास में अनन्या कैसे बनीं IAS अधिकारी

नौकरी ना मिलने पर शुरू की खेती, आज किसानों और स्टूडेंट्स के लिए बन चुके हैं मिसाल

कैसे अनाथालय में रहने वाले शिहाब UPSC निकाल बने स्टूडेंट्स की प्रेरणा

आईआईटी ड्रॉपआउट ने बनाई 4500 करोड़ की कंपनी। जानिये इनशॉर्ट्स के CEO और को फाउंडर अजहर इकबाल की सफलता की कहानी

Share Now