बिज़नेस शुरू करने से पहले ध्यान में रखें ये बातें

Keep these things in mind before starting a business.

आज के समय में हर कोई बिज़नेस (Business) करना चाहता है। लेकिन कई लोग इस कन्फ्यूज़न में रहते हैं कि कौन सा बिज़नेस करना चाहिए। हमें कौन सा बिज़नेस करना चाहिए, उससे पहले हमें यह डीसाइड करना होगा कि बिज़नेस करने के पीछे हमारा उद्देश्य क्या है और हम बिज़नेस से क्या चाहते हैं।

यदि आप भी अपना बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं और इसको लेकर कंफ्यूज़ हैं कि आपको कौन सा बिज़नेस करना चाहिए। तो आज के आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी बातें, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आसानी से तय कर सकते हैं कि आपको कौन सा और किस प्रकार का बिज़नेस करना चाहिए –

अपनी प्रायॉरिटीज़ पर ध्यान दें :

हर इंसान के जीवन में अपनी कुछ प्रायॉरिटीज़ होती है। कोई अपनी जॉब या बिज़नेस से पैसा चाहता है, कोई अपनी फैमिली को टाइम देना चाहता है, कोई अपना समय अपने हिसाब से चाहता है। आपकी भी ऐसी कोई और प्रायोरिटी हो सकती है। अब आपको अपना बिज़नेस चुनते समय यह तय करना होगा कि कौन सा बिज़नेस आपकी प्रायॉरिटीज़ को पूरी करने का अवसर देता है।

अपनी स्किल्स को ध्यान में रखें :

हर इंसान में कोई ना कोई स्किल ज़रूर होती है। आपको खुद का एनालाइज़ करके अपनी स्किल्स को पहचानना होगा। अब आप यह सोचिये कि क्या अपनी स्किल्स को यूज़ करते हुए आप कोई बिज़नेस कर सकते हैं। यदि आप अपनी स्किल्स को यूज़ करते हुए बिज़नेस करते हैं, तो ऐसे में आपके बिज़नेस की तरक्की के चान्सेस ज्यादा हो जाते हैं।

अच्छे से रिसर्च करें :

किसी भी बिज़नेस को पहले उस पर अच्छे से रिसर्च करें। हो सकता है जो बिज़नेस आप सिलेक्ट करते हैं, वह आपके हिसाब से अच्छा हो, लेकिन उसमें मार्जिन बहुत कम हो। अब यदि कम मार्जिन वाले बिज़नेस को आप करते हैं, तो आपको मार्जिन तो कम मिलेगा ही, इसके साथ ही मेहनत भी उतनी ही होगी। इसलिए आपको पहले अच्छे से रिसर्च करनी चाहिए।

आप कैसा जीवन चाहते हैं :

कोई भी चुनते समय यह भी ध्यान रखें कि आगे आने वाले 5 या 10 सालों में आप खुद को कहाँ देखते हैं। कुछ बिज़नेस ऐसे होते हैं, जहाँ ज्यादा मेहनत में नाममात्र का मुनाफा होता है और कुछ बिज़नेस में जितनी मेहनत करेंगे, उतना ही ज्यादा मुनाफा होता है। किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले इस बात को भी ध्यान में रखना चाहिए।

ये कुछ पॉइंट्स ऐसे हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर यदि आप बिज़नेस चुनते हैं, तो आपके जीवन के लिए ज्यादा लाभदायक होगा। इन पॉइंट्स के आधार पर आप आसानी से यह तय कर पाएंगे कि आपको कौन सा और किस प्रकार का बिज़नेस करना चाहिए।


आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा और आप किस प्रकार के बिज़नेस को करना चाहते हैं, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट हैं, खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या बिजनेस कर रहे हैं या आप किसी भी प्रकार से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के Free "Anybody Can Earn" वेबिनार का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए।

Share Now
Share Now