आपको बिज़नेस क्यों करना चाहिए? जानिये इसके 5 कारण

Why should you do business? Know its 5 reasons

आज हर व्यक्ति अपना खुद का बिज़नेस करना चाहता है, ताकि वह अपनी शर्तों पर काम कर सके और उसे किसी और की ना सुननी पड़े। लेकिन अधिकतर लोग इसी उधेड़बुन में रहते हैं कि उन्हें बिज़नेस करना चाहिए या जॉब पर ही फोकस करना चाहिए। इसी चक्कर में वे किसी निर्णय पर नहीं पहुँच पाते और उन्हें अपने बिज़नेस करने के आईडिया को ड्रॉप करना पड़ता है।

यदि आप भी हमेशा ऐसी ही उधेड़बुन में लगे रहते हैं कि आपको नौकरी करनी चाहिए या बिज़नेस पर फोकस करना चाहिए, तो आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे कारण, जिन पर विचार करके आप समझ पाएंगे कि आज का समय बिज़नेस के लिए क्यों परफेक्ट है –

नॉलेज का ज़माना :

इतिहास में अगर देखें तो पत्थर युग, खेती का युग, फिर औद्योगिक युग थे। आज का युग ज्ञान का युग है। आज के समय में अगर आपको किसी भी चीज़ की नॉलेज है, तो आप उससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। यदि आपको सोशल मीडिया का नॉलेज है, तो आप सोशल मीडिया एजेंसी का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। यदि आपको आईटी या किसी और चीज़ का नॉलेज है, तो आप उसका बिज़नेस कर सकते हैं।

कम इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत :

पहले के जमाने में यदि आपको कोई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करनी होती थी, तो आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत पड़ती थी। आज की तरह पहले एंजेल इन्वेस्टमेंट जैसी कोई चीज़ भी नहीं होती थी। लेकिन आज अगर आपको किसी भी चीज़ की नॉलेज है, तो आप आसानी से कम या बिना इन्वेस्टमेंट के अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आपको ग्रो करने के लिए इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत है भी, तो एंजेल इन्वेस्टर्स हैं, या Hourses Stable और शार्क टैंक जैसे शो हैं, जहाँ से आपको इन्वेस्टर मिल सकते हैं।

सफलता की गारंटी :

नौकरी में बिज़नेस के मुकाबले ज्यादा रिस्क होता है। अगर रेसेशन हो गया, तो कई लोगों को नौकरी से निकाल दिया जाता है। इसके अलावा आप चाहे कितनी भी कड़ी मेहनत कर लें, आपकी जो फिक्स सैलरी है, वही मिलेगी। इसके उलट बिज़नेस में आप अपनी मर्जी और अपनी शर्तों पर काम करते हैं। आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, उतनी ज्यादा आप कमाई कर सकते हैं।

फास्ट रिजल्ट :

जैसा ऊपर के पॉइंट में बताया कि आप जॉब में चाहे जितनी मेहनत कर लें, आपको सैलरी के रूप में एक निश्चित अमाउंट ही मिलेगा, चाहे आपने कंपनी को करोड़ों रुपये जनरेट करके दिए हो। इसके उलट बिज़नेस में आप जितनी मेहनत करेंगे, आपको उतने बेहतर और फ़ास्ट रिजल्ट मिलेंगे। आपकी मेहनत से आपके कई एम्प्लाइज़ को भी लाभ होगा।

आपकी ग्रोथ मेहनत पर आधारित :

नौकरी में आप चाहे जितनी मेहनत कर लें, आपके ग्रो होने के चान्सेस लिमिटेड होंगे। अप्रैज़ल के टाइम पर नौकरी में आपको 10% या 20% का इन्क्रीमेंट मिलेगा। वहीं आप बिज़नेस में जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, उतना ज्यादा आप ग्रो करेंगे।

नौकरी और बिज़नेस दोनों के अपने-अपने फायदे और नुकसान होते हैं। लेकिन अगर दोनों की तुलना की जाए, तो बिज़नेस करना ज्यादा फायदेमंद लगता है। यदि आप भी बिज़नेस करना चाहते हैं और इसके लिए अपनों को कन्विंस करना चाहते हैं, तो ये कारण आपके बहुत काम आ सकते हैं।


आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा और आप कौन सा बिज़नेस करना चाहते हैं, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट हैं, खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या बिजनेस कर रहे हैं या आप किसी भी प्रकार से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के Free "Anybody Can Earn" वेबिनार का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए।

Share Now
Share Now