बिजनेस बढ़ाने के लिए ट्विटर (एक्स X) का कैसे करें इस्तेमाल
आज के समय में अधिकतर भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं, इन प्लेटफॉर्म्स में फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन सभी शामिल हैं। आज हम बात कर रहे हैं ट्विटर की, जिसे अब X (एक्स) नाम से जाना जाता है।
2006 में जैक डोर्सी ने ट्विटर की शुरुआत की थी, जिसके बाद से ही ट्विटर लीडिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक बन गया था।
अक्टूबर 2022 में दिग्गज बिज़नेसमैन एलन मस्क ने इसे खरीद लिया और कुछ समय बाद इसका नाम X (एक्स) रख दिया।
23 जुलाई, 2023 को, मस्क ने कहा था कि प्लेटफ़ॉर्म को एक रीब्रांड प्राप्त होगा, जिसकी शुरुआत अक्षर X (एक्स) पर आधारित एक नए लोगो से होगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में ट्विटर का इस्तेमाल करने में अमेरिका और जापान के बाद भारत तीसरे नंबर पर है। आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अपने बिज़नेस को आगे ले जा सकता है।
आज के इस आर्टिकल में जानिये बिज़नेस बढ़ाने के लिए कैसे करें ट्विटर का इस्तेमाल –
ट्विटर अकाउंट के लिए साइन अप कैसे करेंस्टेप 1:
twitter.com/signup पर जाएं.
स्टेप 2:
साइन अप बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 3:
'अपना खाता बनाएं पॉप अप बॉक्स' दिखाई देगा, और आपको अपना नाम और फ़ोन नंबर या ईमेल पता जैसी जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
स्टेप 4:
यदि आपने साइन अप करते समय एक ईमेल पता प्रदान किया है, तो आपको तुरंत एक ईमेल प्राप्त होगा जिसमें यह निर्देश होगा कि ट्विटर आपके ईमेल पते को कैसे सत्यापित कर सकता है।
स्टेप 5:
यदि आपने साइन अप करते समय एक फ़ोन नंबर प्रदान किया है, तो आपको तुरंत एक कोड के साथ एक टेक्स्ट संदेश प्राप्त होगा ताकि ट्विटर आपके नंबर को सत्यापित कर सके।
स्टेप 6:
अपनी जानकारी दर्ज करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
स्टेप 7:
अपने अनुभव को अनुकूलित करें पॉप-अप बॉक्स में, जांचें कि क्या आप ट्रैक करना चाहते हैं कि आप वेब पर ट्विटर सामग्री कहां देखते हैं और अगला क्लिक करें।
स्टेप 8:
अपने नए खाते के लिए अपनी सेटिंग्स अनुकूलित करें।
ट्विटर इस्तेमाल करने के फायदे
आज के समय में राजनेता, फिल्मी दुनिया के लोग, स्पोर्ट्समैन बिज़नेसमैन सभी अपनी ऑडियंस से जुड़ने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम के उलट ट्विटर पर कोई भी अपने मन की बात आसानी से कह सकता है। जानिये ट्विटर मार्केटिंग के फायदे –
- आसानी से अपनी ऑडियंस तक पहुँच : भारत में लगातार ट्विटर के एक्टिव यूज़र्स की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसलिए यदि आप अपनी ऑडियंस तक पहुँच बढ़ाना चाहते हैं, तो ट्विटर एक अच्छा प्लेटफॉर्म हो सकता है। आपको बस इस पर लगातार ट्वीट करते रहना होगा।
- ट्वीट शेड्यूल करना : एक बिज़नेस के रूप में आपको दिनभर में कई ट्वीट्स करने होते हैं। ऐसे में यदि आप एडवांस में अपना कंटेंट कैलेंडर बना लेते हैं, तो आप कई सारे ट्वीट्स को एक साथ शेड्यूल कर सकते हैं।
- फीडबैक प्राप्त करने के लिए यूज़फुल सोर्स : जब आप ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं, तो लोग आपके बिज़नेस के बारे में, आपके प्रोडक्ट या सर्विसेस के बारे में आपको ट्वीट करके फीडबैक देते हैं। यह फीडबैक पॉजिटिव, नेगेटिव दोनों हो सकते हैं। नेगेटिव फीडबैक के ज़रिये आप अपने प्रोडक्ट/ सर्विस में, आफ्टर सेल सर्विस में या ओवरऑल बिज़नेस में सुधार ला सकते हैं।
- वेबसाइट ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं : एक बिज़नेस के रूप में जब आप अपना ट्विटर अकाउंट बनाते हैं, तो आप उसमें अपनी वेबसाइट का लिंक ज़रूर यूज़ करते हैं। यदि कोई ट्विटर यूजर आपके प्रोफाइल को विज़िट करता है, तो जाहिर है कि वो आपकी वेबसाइट की लिंक पर भी विज़िट करेगा, इस प्रकार आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ता है।
ट्विटर के ज़रिये बिज़नेस बढ़ाने के तरीके
बाकि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह आप ट्विटर का इस्तेमाल भी मार्केटिंग करने और बिज़नेस बढ़ाने में कर सकते हैं। जानिये इसके तरीके –
- एनालिटिक्स का इस्तेमाल करें : बाकी सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ट्विटर भी हमें प्रोफाइल को एनालिसिस करने की सुविधा देता है। आप इसमें यह जान सकते हैं कि आपके किस ट्वीट पर कितना इंगेजमेंट आया है, आपके फॉलोअर्स सबसे ज्यादा किस टाइम पर एक्टिव रहते हैं। ऐसी कई बातों को जानकर आप अपनी ट्विटर स्ट्रेटेजी को मॉडिफाई कर सकते हैं और ट्विटर प्रोफाइल पर ज्यादा से ज्यादा इंगेजमेंट ला सकते हैं।
- पीक ऑवर को पहचानें : जब आप ट्विटर एनालिटिक्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आप यह जान पाएंगे कि आपकी प्रोफाइल का पीक ऑवर क्या है। अब आपको बस करना यह है कि ऐसे ट्वीट्स जिन पर आप ज्यादा इंगेजमेंट चाहते हैं, वे ट्वीट आप इस पीक ऑवर में ही करें। इसके साथ ही इसमें हैशटैग्स का इस्तेमाल करना ना भूलें, ट्विटर पर इंगेजमेंट बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है रिलेवेंट हैशटैग्स का इस्तेमाल करना। रिलेवेंट हैशटैग्स के साथ ट्वीट करने से आपका ट्ववीट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचता है।
- कंटेंट कैलेंडर बनाएं : जब आप अपने प्रोफाइल को एनालाइस कर लेते हैं, तब आप यह समझ पाएंगे कि आपकी किस प्रकार की ट्वीट्स पर ज्यादा इंगेजमेंट आ रहे हैं और किस टाइम पर आपको ट्वीट करना चाहिए। उसके हिसाब से आपको एडवांस में अपना कंटेंट कैलेंडर बना लेना चाहिए। इसके बाद आप इसमें से ज्यादातर ट्वीट्स को एडवांस में शेड्यूल भी कर सकते हैं।
- रिलेवेंट और कंसिस्टेंटली ट्वीट करें : सिर्फ ट्विटर ही नहीं किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिये अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए आपको कंसिस्टेंट होना होगा। यह बहुत ज़रूरी है कि आप लगातार रिलेवेंट ट्वीट करते रहें। यदि आपके ट्वीट्स में कुछ गैप आ जाता है, तो हो सकता है कि फ़ॉलोअर्स आपसे दूर होते जाएँ।
- इन्फ्लुएंसर्स के साथ कोलैब करें : इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग, मार्केटिंग का एक अच्छा तरीका है। इस काम में आप भी अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए ट्विटर पर इन्फ्लुएंसर्स से कोलैब कर सकते हैं। इसमें या तो आप सीधे ही इन्फ्लुएंसर्स से कांटेक्ट कर सकते हैं या ऐसी मार्केटिंग कम्पनियों से बात कर सकते हैं, जो इंफ्लुंसर्स और बिज़नेस को जोड़ने का काम करती है।
ट्विटर आज फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह एक प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है और आज के डिजिटल युग में ट्विटर को इग्नोर नहीं किया जा सकता। यदि आप भी अपने बिज़नेस को बड़ा बिज़नेस बनाना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपको अपने बिज़नेस के ट्विटर प्रोफाइल को बढ़ाने में और बिज़नेस के लिए लीड्स जनरेशन में आपकी बहुत मदद कर सकती है।