एक समय था जब बिजनेस ग्रोथ के लिए मार्केटिंग के पारंपरिक तरीकों को अपनाया जाता था, लेकिन अब समय पूरी तरह से बदल गया है। आज ज्यादातर लोग अपना समय न्यूज चैनल देखने और अखबार पढ़ने की बजाय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने में बिताते हैं।
ज्यादातर लोग मुख्य रूप से फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आप प्रोफेशनली आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको लिंक्डइन का इस्तेमाल करना चाहिए। चाहे आप नौकरी कर रहे हों या आपका खुद का बिजनेस हो, अगर आप लिंक्डइन मार्केटिंग सही तरीके से करते हैं तो आप काफी आगे बढ़ सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में जानिये लिंक्डइन क्या है (LinkedIn Kya hai ), लिंक्डइन मार्केटिंग का महत्व और इसके द्वारा बिज़नेस ग्रोथ करने के तरीके –
लिंक्डइन (LinkedIn)
लिंक्डइन (LinkedIn Hindi Meaning) 2 शब्दों Linked और In से बना है जिसका मतलब "जुड़ने में" है। LinkedIn इंटरनेट पर दुनिया का सबसे बड़ा प्रोफ़ेशनल नेटवर्क प्लेटफार्म है, जहां प्रोफेशनल्स एक दूसरे से जुड़ते हैं।
28 दिसम्बर 2002 को लॉन्च किया गया, लिंक्डइन एक बिजनेस और जॉब-केंद्रित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से काम करता है।
लिंक्डइन (LinkedIn) का उपयोग:
- LinkedIn का इस्तेमाल आप सही जॉब या इंटर्नशिप खोजने के लिए कर सकते हैं,
- आप प्रोफ़ेशनल लोगों से कनेक्ट हो सकते हैं और उनसे अपने संबंधों को मज़बूत बना सकते हैं, और
- अपने करियर में सफल होने के लिए जरुरी स्किल्स सीख सकते हैं।
लिंक्डइन मार्केटिंग
जब भी कोई व्यक्ति या कोई कंपनी अपनी प्रोफेशनल नीड्स के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना चाहती है, तो वह लिंक्डइन का सहारा लेती है। बाकि सभी सोशल मीडिया के उलट लिंक्डइन एक प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म है, जहाँ कई सारी कम्पनियों और प्रोफेशनल्स की प्रोफाइल्स बनी हुई है। यहाँ आप अपने ब्रांड की अवेयरनेस पैदा कर सकते हैं, अलग अलग प्रोफेशनल्स के साथ जुड़ सकते हैं।
लिंक्डइन मार्केटिंग का महत्व और इसके फायदे
आज प्रोफेशनल जगत में लिंक्डइन अपना स्थान बना चुका है, जानिये लिंक्डइन मार्केटिंग का महत्व और इसके फायदे -
- प्रोफेशनल ऑडियंस तक पहुँच : फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि प्लेटफॉर्म पर सभी प्रकार के यूजर्स हैं, लेकिन लिंक्डइन पर सिर्फ प्रोफेशनल ऑडियंस मौजूद है। यहाँ पर आपको सभी प्रकार के बिज़नेस, अलग अलग कम्पनियों के लीडर्स और अलग अलग फील्ड से जुड़े एक्सपर्ट्स मिल जाएंगे।
- ब्रांड की जागरूकता : लिंक्डइन पर आपको सिर्फ प्रोफेशनल लोग ही मिलेंगे, ऐसे में आप बिज़नेस जगत में अपने ब्रांड के लिए अच्छी अवेयरनेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने ब्रांड के विज़न, मिशन से जुड़े कंटेंट पोस्ट करने होंगे। ऐसा करने से आप अपने ब्रांड की अच्छी पोजिशनिंग कर सकते हैं।
- कनेक्शन बनाने में सहायक : आप लिंक्डइन पर नए नए और अलग अलग फील्ड के एक्सपर्ट्स के साथ जुड़ सकते हैं, इनके साथ जुड़कर आप अपनी रीच और इंगेजमेंट्स को बढ़ा सकते हैं और अच्छी खासी लीड्स भी जनरेट कर सकते हैं।
- वेबसाइट पर ट्रैफिक जनरेशन : जब आप कोई ब्लॉग या कोई कंटेंट लिखते हैं और उसे लिंक्डइन पर पोस्ट करते हैं, तो वहां पर प्रोफेशनल ऑडियंस होने के कारण वो लोग ज्यादा से ज्यादा इसे पढ़ेंगे। यदि आपका कंटेंट इंटरेस्टिंग होगा, तो उसमें से कई लोग आपकी वेबसाइट पर भी विजिट करते हैं, जिससे आपका ट्रैफिक बढ़ता है।
लिंक्डइन प्रोफाइल कैसे बनाएं.यदि आप लिंक्डइन पर अपनी प्रोफाइल बनाना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को अपनाएं –
स्टेप 1. लिंक्डइन साइन अप पेज पर जाएँ।
स्टेप 2. अपना फर्स्ट नाम और लास्ट नाम, ईमेल और पॉसवर्ड टाइप करें।
स्टेप 3. जॉइन नाउ पर क्लिक करें।
स्टेप 4. मांगी गयी अन्य जानकारियां भरें।
लिंक्डइन मार्केटिंग द्वारा बिज़नेस ग्रोथ करने के तरीके
लिंक्डइन पर सिर्फ प्रोफाइल बनाने से ही कोई जादू नहीं होने वाला है, इसके लिए आपको अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल को मैनेज करना होगा, इस पर लगातार कंटेंट पोस्ट करना होगा।
यदि आप भी लिंक्डइन के द्वारा अपनी बिज़नेस की ग्रोथ करना चाहते हैं, तो ये तरीके आपके बहुत काम आएंगे –
- लिंक्डइन प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज़ करें : प्रोफाइल ऑप्टिमाइजेशन के लिए सबसे पहले अपनी प्रोफाइल को कम्पलीट करें, इसमें आपको अपनी कंपनी की सभी डिटेल्स डालनी होगी, ताकि लोगों को आपकी कंपनी के बारे में जो भी जानकारी चाहिए, वो आसानी से मिल जाए। इसके साथ ही अपने बिज़नेस से जुड़े कीवर्ड्स सर्च कीजिये और उसे कंपनी के डिस्क्रिप्शन और दूसरी जगहों पर यूज़ करिये। इस तरह से आप आसानी से अपनी प्रोफाइल का एसईओ (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) कर सकते हैं।
- अपनी टार्गेटेड ऑडियंस पहचानें : लिंक्डइन पर प्रोफेशनल और बिज़नेस जगत के ही लोग होते हैं, इसके बाद भी यह बहुत ज़रूरी है कि आप अपनी टार्गेटेड ऑडियंस को पहचाने। आपको यह तय करना होगा कि आप किस कैटेगरी के प्रोफेशनल्स तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपकी प्रोफाइल पर बाउंस रेट ज्यादा होगा। इसका मतलब होता है कि लोग आपकी प्रोफाइल पर आ तो रहे हैं, लेकिन जल्दी से आपकी प्रोफाइल से लौट भी रहे हैं।
- कंटेंट कैलेंडर बनाइये : आपको अगला काम अपना कंटेंट कैलेंडर बनाने का करना होगा। अपनी प्रोफाइल को एनालाइज़ करें। इसके अंतर्गत आपकी प्रोफाइल पर सबसे ज्यादा किस उम्र के लोग विजिट कर रहे हैं, सबसे ज्यादा किस टाइम पर लोग प्रोफाइल विजिट करते हैं और किस लोकेशन से जैसी कई सारी जानकारियों को एनालाइज करें। फिर इसके अनुसार अपना कंटेंट कैलेंडर बनाइये।
- लगातार रिलेवेंट कंटेंट पोस्ट करें : सिर्फ लिंक्डइन ही नहीं किसी भी प्लेटफॉर्म पर ग्रो करने के लिए आपको लगातार कंटेंट पोस्ट करना होगा। इसके साथ ही यह कंटेंट हमेशा रिलेवेंट होना चाहिए, यदि ऐसा नहीं होता तो आपकी ऑडियंस आपके प्रोफाइल से धीरे धीरे दूरी बना लेगी।
- कॉल टू एक्शन का इस्तेमाल करें : अपने लिंक्डइन प्रोफाइल के कंटेंट पर कॉल टू एक्शन का इस्तेमाल करना होगा। एक कंपनी के रूप में किसी न किसी उद्देश्य के लिए ही आप प्रोफाइल पर कंटेंट पोस्ट करते हैं। यह कॉल टू एक्शन कई प्रकार का हो सकता है, जैसे वेबसाइट "Visit Our Website", "Buy Now", "Call Now"। इस तरह का कॉल टू एक्शन आपकी इंगेजमेंट को लीड में बदल सकता है।
इन 5 टिप्स को अपनाकर आप लिंक्डइन के द्वारा अपने बिज़नेस की अच्छी मार्केटिंग कर सकते हैं। यह सभी टिप्स आप आसानी से अपना सकते हैं और अपनी बिज़नेस को ग्रोथ को और तेजी से बढ़ा सकते हैं।
लिंक्डइन का नया बिजनेस मैनेजर एक सेंट्रलाइज्ड प्लेटफार्म है जिसे बड़ी कंपनियों और एजेंसियों के लिए यूजर्स, ऐड एकाउंट्स और बिज़नेस पेजेज को मैनेज करना आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।