बिज़नेस चाहे लोकल हो या राष्ट्रीय स्तर का, सफलता हर किसी बिज़नेस में बेहद जरूरी होती है. हर एक बिज़नेस को अच्छी रणनीतियां ही आगे बढ़ाती हैं. लेकिन आज हम बात लोकल बिज़नेस (Local Marketing ideas) को आगे बढ़ाने वाली रणनीतियों के बारे में करने वाले हैं. अगर आपका बिज़नेस शुरूआती चरण में है और आप अपने आस-पास के लोगों तक पहुंचने के लिए सही योजना (Plan) की तलाश कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. लोकल बिज़नेस के लिए किन मार्केटिंग रणनीतियों (Local Marketing Strategies) को अपनाया जाना चाहिए इस लेख (Article) में आप इन सभी बातों को विस्तार से जानेंगे.

लोकल मार्केटिंग क्या है (What is Local Markeing)?: सबसे पहले यह जान लेते हैं कि यह लोकल मार्केटिंग (Local Marketing) आखिर है क्या? जब आप किसी बिज़नेस की शुरूआत करते हैं तो एक टार्गेट ऑडियंस (Target Audience) होती है यानि कि वह उपभोक्ता जो आपकी सर्विस या फिर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने वाला है. आप जिस क्षेत्र (Area) से अपने बिज़नेस की शुरूआत कर रहे हैं आपका उद्देश्य सबसे पहले उस क्षेत्र के लोगों तक अपनी सर्विस को पहुंचाना होता है. आप अपनी सर्विस या प्रोडक्ट को अपने क्षेत्र के हर व्यक्ति तक पहुंचा सकें यह काम आप लोकल मार्केटिंग की मदद से करते हैं. आपकी सर्विस या प्रोडक्ट की जानकारी शहर के हर व्यक्ति तक कैसे पहुंचेगी?  कोई व्यक्ति आपके स्टोर तक आपके प्रोडक्ट या सर्विस को लेने जब पहुंचता है तो यह सभी लोकल मार्केटिंग के जरिए ही संभव हो पाता है.

बिज़नेस की लिस्टिंग कराएं (List your Business on Google): एक अध्ययन में इस बात को बताया गया है कि अधिकतर बिज़नेस ऐसे हैं जो सिर्फ इसलिए असफल हो जाते हैं क्योंकि उनकी गूगल पर लिस्टिंग नहीं होती है. आप अपने बिज़नेस को गूगल पर लिस्ट करा सकते हैं, जिसमें आपके बिज़नेस का नाम, ऑफिस का पता, ऑफिस खुलने का समय और दिन, फोन नंबर, वेबसाइट का लिंक (Website Link) और लोकेशन शामिल होता है. इसमें आप ऑफिस की कुछ अच्छी तस्वीरें भी शामिल कर सकते हैं.

लोकल एसईओ (Focus On Local SEO): बिज़नेस की गूगल पर लिस्टिंग एक महत्वपूर्ण रणनीतियों में से एक हैं लेकिन इसके बाद आपको अपने बिज़नेस को लक्षित वर्ग तक पहुंचाने के लिए लोकल एसईओ (Local SEO) की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. आपका कस्टमर कब और किस तरह की सर्विस को पाना चाहता है इस बात का पता आपको एसईओ (SEO) की मदद से चलता है. एसईओ की मदद से आप बिज़नेस की साइट को गूगल पर रैंक (Rank) करा सकते हैं. ताकि जब भी कस्टमर आपके प्रोडक्ट या सर्विस से संबंधित जानकारी को गूगल पर सर्च करें तो आपकी वेबसाइट पर क्लिक कर आपकी सर्विस के बारे में भी जानें.

दूसरे बिज़नेस के साथ कॉनटेक्ट करें (Connect with another local Business): अपने बिज़नेस को जल्दी और अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए सबसे अच्छी रणनीतियों में से एक हैं कि आप किसी दूसरे लोकल बिज़नेस के साथ कनेक्ट होकर अपनी सर्विस और प्रोडक्ट को अपने टार्गेट ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं.

अगर आपने लोकली किसी बिज़नेस की शुरूआत कि है तो यह सभी लोकल मार्केटिंग रणनीतियां (Marketing Strategies) आपके बिज़नेस को सफलता दिला सकती हैं.

बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करें।