आज मार्केट की बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच अपने बिज़नेस को नई पहचान दिलाना, उसे लोगों तक पहुंचाना बहुत जरूरी हो गया है। अगर आप एक स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं तो आपके लिए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि अपने बिज़नेस के लिए नए कस्टमर्स को आकर्षित करें। इसे मार्केटिंग के जरिए किया जा सकता है। आज मार्केटिंग करने के कई नए तरीके उपलब्ध हैं । जिनमें से एक है सोशल मीडिया मार्केटिंग। वैसे तो सोशल मीडिया मार्केटिंग का क्षेत्र बहुत बड़ा है लेकिन इसका एक हिस्सा आपके बहुत काम आ सकता है वो है फेसबुक मार्केटिंग। आज हम में से अधिक्तर लोग किसी न किसी तरह से फेसबुक से जुड़े हुए हैं। हम आए दिन अपने विचार, फोटो, वीडियो फेसबुक पर शेयर करते हैं। लेकिन आज फेसबुक बिज़नेस को प्रमोट करने का एक बेहतरीन माध्यम बन गया है। अगर आप भी अपने बिज़नेस को प्रमोट करने का प्लान बना रहे थे तो आज के इस लेख में हम आपको 5 ऐसे बेहतरीन टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप फेसबुक पर अपने बिज़नेस की ज़बरदस्त मार्केटिंग कर सकते हैं।

1. फेसबुक पेज बनाएं

फेसबुक मार्केटिंग में पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम अपने बिजनेस के लिए एक प्रोफेशनल बिजनेस पेज बनाना होता है। इसके लिए आपको अपने पेज को नियमित आधार पर अपडेट करना होगा और अपने फॉलोवर्स का ध्यान पोस्ट, क्रिएटिव और वीडियो के जरिए अपने प्रोडक्ट की ओर आकर्षित करें।  साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके पास फॉलोवर्स को लीड में बदलने के लिए खास रणनीतियों का होना बहुत ही जरूरी है।इसके लिए आप चाहें तो बिज़नेस कोच (Business Coach) की मदद ले सकते है।

2. कवर फ़ोटो का रखें ध्यान

ऐसा माना जाता है कि एक फोटो एक हजार शब्दों को बयां कर सकती है। कोई भी आपके पेज पर तभी विजिट करेगा जब उस पर अच्छी कवर फोटो और जानकारी दी गयी हो।  इसलिए कवर इमेज का खास ध्यान रखना चाहिए जैसे की कवर इमेज के मोबाइल लुक पर ध्यान दें।  कवर फोटो के नीचे उससे संबंधित पोस्ट पिन करें। कवर फोटो के लिए सही अलाइनमेंट का उपयोग करते हुए एक आकर्षक कवर फोटो बना सकते  हैं।

3. अच्छे कंटेंट के जरिए बिज़नेस के बारे में बताएं

एक अच्छा कंटेंट किसी भी बिज़नेस (Business)  के लिए बहुत जरूरी होता है। यदि आप किसी को भी अपने बिज़नेस के बारे में बताना चाहते हैं तो आपको शब्दों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आपको अपने पेज के 'About' section’ में अपने प्रोडक्ट और सर्विसिस के बारे में बताना चाहिए। अपने बिज़नेस पेज पर अपना खुद का ही कंटेंट पोस्ट करें साथ ही हर पोस्ट में कीवर्ड या हैशटैग का उपयोग करना न भूलें।

4. फेसबुक ऐड की लें मदद

फेसबुक ऐड बिज़नेस को बढ़ाने में आपकी बड़ी मदद कर सकता है। इसके जरिए, आप फेसबुक पर अपने बिज़नेस का प्रचार-प्रसार कर सकते हैं। इसके माध्यम से सोशल नेटवर्क से ब्राउज़ करने वाले विजिटर्स के सामने आपके प्रोडक्ट का विज्ञापन प्रदर्शित होता है। इसकी मदद से आप लोकेशन का भी चुनाव कर सकते हैं। यह ऑडियंस नेटवर्क तक महत्वपूर्ण रूप से पहुंच बढ़ाता है। जिसकी मदद से आपका प्रोडक्ट ज्यादा लोगों तक पहुंच जाता है।

5. मैसेज का तुरंत दें रिप्लाई

फेसबुक पर बिजनेस की मार्केटिंग करने का यही उद्देश्य होता है कि आप ज्यादा से ज्यादा कस्मटर प्राप्त करना चाहते हैं। लेकिन फेसबुक पर कस्टमर आपके साथ मैसेज के जरिए ही जुड़ सकता है। इसलिए आप उनके सवालों का तुरंत जवाब दें। उनके कमेंट का रिप्लाई करें। हमेशा इनबॉक्स चैक करते रहें ताकि कोई भी सवाल छूट न जाए।अगर आप इनके सवालों का जवाब देंगे तो वो आपकी पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा कमेंट करेंगे साथ ही आपसे जुड़ना चाहेंगे।

फेसबुक किसी भी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। फेसबुक के माध्यम से आप अपनी ब्रांड अवेयरनेस को बढ़ा सकते है। जिसके माध्यम से आप यह बता सकते हैं कि इस समय आपके पास ग्राहक के लिए क्या ऑफर है। आप ऊपर बताई गयी इन 5 टिप्स की मदद से अपने बिज़नेस को फेसबुक पर बेहतरीन ढंग से प्रमोट कर सकते हैं और अच्छी मार्केटिंग की मदद से सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।