अगर आप भी ज्वैलरी इंडस्ट्री में कदम रखने की सोच रहे हैं, तो आपको मार्केट रिसर्च के साथ-साथ ज्वैलरी के शोरूम के बारे में पहले ही सोच लेना चाहिए। आपका शोरूम किस तरह का दिखेगा, ये आपका इंटीरियर डिजाइनर ही तय करता है।

अपने ज्वैलरी शोरूम के लिए इंटीरियर डिजाइनर फाइनल करने से पहले कुछ बातों का खास तौर ध्यान रखना चाहिए।

लेकिन उससे जान लेते हैं कि एक ज्वैलरी स्टोर बनाते समय किन चीजों का खास ध्यान रखा जाना चाहिए।

स्ट्रॉन्ग स्टोर विजुअल्स पर करें काम -

बहुत आसान शब्दों में ये समझा जा सकता है कि आपके स्टोर में ज्वैलरी के जितने ज्यादा स्ट्रॉन्ग विजुअल्स होंगे, वो ग्राहकों को उतना ही ज्यादा आकर्षक लगेगा।

स्टोर को डिजाइन करते समय इन तीन चीजों का खास तौर पर ध्यान देना चाहिए।

  1. शोरूम की ऊंचाई (Height):

    आपके शोरूम की ऊंचाई अगर अच्छी होगी, तो वो एक लग्ज़री लुक देता है। ऊंचाई ज्यादा होने से शोरूम को बेहतर ढंग से डेकोरेट किया जा सकता है, जो उसे रॉयल लुक देने में मदद करेंगे।

  2. लाइट का सही इस्तेमाल (Light):

    शोरूम को डिजाइन करते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि वहां की लाइट्स ज्यादातर नैचुरल हो। लाइट्स ग्राहक की आंखों में ज़रा भी चुभनी नहीं चाहिए। लाइट को इस तरह से इस्तेमाल किया जाना चाहिए कि उसका लुक बेहतर और साफ़ नज़र आए।

  3. स्टोर में पर्याप्त जगह (Space):

    आपके स्टोर में ग्राहकों के बैठने और चलने-फिरने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए। क्योंकि जब एक ग्राहक शादी के लिए गहने खरीदने के लिए आता है तो वो अपने परिवार के साथ आता है और कम से कम 3 से 5 घंटे तक शोरूम में बिताता है। ऐसे में अगर शोरूम में जगह ही नहीं होगी, तो ग्राहक परेशान होने लगेगा और अगले शोरूम की तरफ बढ़ जायेगा।

आपका ज्वैलरी शोरूम ऊपर बताई गई चीजों के हिसाब से बन सके इसके लिए ज़रूरी है कि आप एक सही इंटीरियर डिजाइनर का चुनाव करें।

कैसे चुनें ज्वैलरी शोरूम के लिए सही इंटीरियर डिजाइनर?

LFP Plus by Dr Vivek Bindra

किसी भी ज्वेलरी शोरूम इंटीरियर डिज़ाइनर को हायर करने से पहले इन तीन चीजों का ख़ास ध्यान रखें:

  1. समय सीमा तय करें (Time Goal):

    डिजाइनर को हायर करते समय उससे साफ शब्दों में ये तय कर लें कि वो वो शोरूम को कितने समय में तैयार कर देगा। क्योंकि अगर आपके तय किए गए समय पर शोरूम तैयार नहीं हुआ तो आपके खर्चे में बढ़ोत्तरी होना तय है। इसके अलावा अगर आपका लक्ष्य दिवाली पर स्टोर ओपन करने का है और शोरूम उस समय तक तैयार नहीं हुआ तो आप एक अच्छा और बड़ा मौका खो देंगे। इसीलिए समय को तय करना बहुत ज़रूरी है।

  2. तय करें खर्चें की बात (Cost Goal):

    आपका शोरूम बनने में कितना खर्च आएगा और डिजाइनर उसके लिए कितने पैसे चार्ज करेगा इस बारे में पहले ही साफ तौर पर बात कर लें। क्या डिजाइनर किफायती दामों पर शोरूम डिजाइन करने में सक्षम है या नहीं इस बात को सही तरह से समझें।

  3. शोरूम में क्या-क्या फैसिलिटी होंगी (Scope Goal):

    इंटीरियर डिजाइनर आपके शोरूम में क्या-क्या फैसिलिटीज़ देने वाला है? किस तरह का मटीरियल इस्तेमाल करने वाला है? इस बात को स्पष्ट ज़रूर करें। आपके तय किए गए समय और बजट में डिजाइनर बताई गई फैसिलिटीज को किस तरह से पूरा करेगा इस बात को भी अच्छी तरह से तय कर लें। ताकि बाद में कोई भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।


अगर आप अपना ज्वैलरी बिजनेस शुरू करने से पहले अपने शोरूम को डिजाइन करने के लिए इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको काफी हद तक सफलता हासिल होगी।

वैसे आपको ज्वैलरी इंडस्ट्री से जुड़ी ये जानकारी कैसी लगी हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।