अगर आप एक उद्यमी हैं तो आपके लिए कोरोना काल बेहद मुश्किलों भरा रहा होगा. महामारी के चलते बाजार में अनिश्चितता अभी भी बनी हुई है. पाबंदियों के कारण दुकानें और मार्केट लंबे समय तक बंद रहे. 2021 में भी लॉकडाउन ने मुश्किलें बढ़ाई. इस बीच राज्य सरकारें स्पष्ट कर चुकी हैं कि कोरोना के मामले बढ़ने पर फिर से सख्ती बढ़ाई जा सकती है. ऐसे में व्यापारियों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. इस मुश्किल से कैसे निपटा जाए इस पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है. Online Business: ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने से पहले ध्यान में रखें ये बातें.

कोरोना काल में पुराने तरीकों से बिजनेस करने से अब कमाई मुश्किल है, इसलिए जरूरत है नए तरीकों को अपनाने की. कोरोना काल में ऑनलाइन बिजनेस को बढ़ावा मिला है. महामारी के दौर में भी बिजनेस चलता रहे इसके लिए जरूरी है कि आप भी अपने बिजनेस को ऑनलाइन बना दें. बिजनेस को ऑनलाइन बनाने के साथ-साथ उसके प्रमोशन के लिए आपको मार्केटिंग के बेहतरीन तरीकों को अपनाना होगा.

यहां हम आपको मार्केटिंग के बेहतरीन तरीके बताएंगे जिनसे आप आसानी से ब्रांड को घर-घर पहुंचा सकेंगे.

ऑनलाइन एडवरटाइजिंग

आज के डिजिटल युग में ब्रांड के प्रमोशन के लिए मार्केटिंग के ऑनलाइन तरीके अपनाना फायदेमंद साबित होगा. हम जानते हैं कि इंटरनेट की पहुंच कितनी ज्यादा है, इसलिए इंटरनेट आपके ब्रांड को घर-घर पहचान दिला सकता है.

इंटरनेट के द्वारा आप आसानी से अपने प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में अधिक से अधिक लोगों को बता सकते हैं. वर्तमान में बड़े और छोटे सभी ब्रांड ऑनलाइन एडवरटाइजिंग से बेहतर नतीजे पा रहे हैं. इसलिए आप भी इसे जरूर अपनाएं.

सेल और ऑफर्स

सेल या अच्छे ऑफर्स किसे पसंद नहीं होते हैं. इसलिए आप भी बिजनेस में ग्रोथ के लिए ग्राहकों को समय-समय पर अच्छे ऑफर्स दें. आपका बिजनेस ऑनलाइन हो या ऑफलाइन सेल और ऑफर्स देखकर ग्राहक खुद को रोक नहीं पाएंगे.

आप महीने में 1 या 2 बार या किसी विशेष दिन पर ग्राहकों को विशेष छूट दे सकते हैं. ऑफर्स का एक फायदा यह भी होता है कि इससे ग्राहक आपसे जुड़ते हैं और अधिकांश मामलों में वे आपके परमानेंट ग्राहक बन जाते हैं.

सोशल मीडिया

सोशल मीडिया पर मार्केटिंग से आपको बेस्ट रिजल्ट मिलेगा. अगर आप सही तरीके से मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेंगे तो नतीजे आपको चौंका देंगे. सोशल मीडिया पर आप कम समय और कम खर्चे में अपने ब्रांड को लोकप्रिय बना सकते हैं.

आज के समय में यह मार्केटिंग का सबसे सुपर तरीका है. सोशल मीडिया  (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर) के जरिए ग्राहकों से जुड़ें, क्रिएटिव पोस्ट के जरिए उन्हें आकर्षित करें, ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट/सर्विस की हर जानकारी उपलब्ध करवाएं.