नये साल (New Year 2021) को लेकर हर कोई उत्साहित रहता है। हर किसी की नये साल से नई उम्मीदें होती है। सभी अपने काम,अपने बिज़नेस में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं। किसी भी बिज़नेस को आगे ले जाने में मार्किटिंग का अहम रोल होता है। यदि आप अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट की सही मार्किटिंग करते हैं तो वो सफल होता है। लेकिन मार्किटिंग कैसे की जाए इसकी सही जानकारी ना होने के कारण अक्सर समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। हमारे आसपास कई ऐसे उदाहरण मौजूद होते है, जिनमें लोगों के पास बिज़नेस के लिए एक अच्छा प्लान तो होता है, लेकिन सही जानकारी ना होने के कारण वह ग्राहकों तक नहीं पहुँच पाता। अगर आप भी अब तक अपने बिज़नेस और काम को लेकर उलझन में है, कि कौन सा बिज़नेस करें, कैसे बिज़नेस को आगे ले जाएं, मार्किटिंग में पकड़ कैसे मज़बूत करें, तो अब चिंता करना छोड़िए। हम आपके इन सभी सवालों का जवाब लेकर आए हैं। हम आपको नए साल पर 10 ऐसे मार्किटिंग आइडिया (New Year Marketing Ideas) के बारे में बताएगें, जिन्हें अपनाकर आप मार्किटिंग पर अपनी पकड़ मजूबत कर सकते हैं।
- कॉजमार्केटिंग : नए साल में आप कॉज मार्किटिंग भी कर सकते हैं। इसमें ग्राहकों के लिए अपने प्रोडक्ट या सर्विस को लेकर कुछ ऐसे कारण उत्पन्न करना जिससे वह किसी और ऑफर की जगह आपके प्रोडक्ट या सर्विस का ही चयन करें। इसका सबसे अच्छा उदाहरण मर्सिडीज और ऑडी जैसी कार कंपनिया है, जिनका अच्छा खासा मार्किट उपलब्ध है। परंपरागत मार्किट के तरीकों का उपयोग किए बिना ही यह कंपनिया काम कर रही हैं।
- इंटरनेटमार्केटिंग : नए साल में यह एक बेहतरीन मार्किटिंग आइडिया(Marketing Ideas)है। इंटरनेट मार्केटिंग के कई तरह से की जा सकती है। इसमें आप सोशल मीडिया, ई-मेल, ब्लॉगिंग आदि में से किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते है। आज के समय में मार्केटिंग का यह इफेक्टिव और कम कॉस्ट वाला तरीका है।
- बिज़नेस टू बिज़नेस मार्केटिंग: यह एक अच्छा तरीका इस तरह की मार्केटिंग में कई चैनल शामिल होते है और सभी में चैनल प्राइस, बेचने और खरीदनें का तरीका, पेमेंट का तरीका, स्टोरेज, आदि से संबंधित कई निर्णय भी लेने होते है।
- एम्प्लोयीमार्केटिंग : बहुत से बिज़नेस अपने एम्प्लाइज को अपने पोटेंशिअल कस्टमर्स और ब्रांड एंम्बेसडर मानते है। इस फैक्ट में भरोसा रखते हुए कुछ व्यक्ति अपने प्रोडक्ट्स पर अपने एम्प्लाइज को इसलिए बैनिफिट्स के रुप में डिस्काउंट देते हैं ताकि ताकि एम्प्लोई इन प्रोडक्ट और सर्विस खुश हो जाएं और इसका प्रमोशन भी करते रहें। जिससे बिज़नेस को बढ़ाने में मदद मिलती हैं। यह मार्किटिंग आइडिया(Marketing Ideas for New Year) बहुत कारगार साबित होगा।
- बिज़नेस टू क्सटमर मार्केटिंग : नए साल में मार्किटिंग करने का एक और अच्छा तरीका है। इसमें कंपनी सीधे अपने ग्राहक से संपर्क में रहती है और डायरेक्ट ही अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज कस्टमर्स को देती हैं। कई स्थितियों में यह अपना बिज़नेस ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीको से ऑपरेट करती है।
- को–ब्रांडिंगऔर एफ़िनिटी मार्केटिंग : किसी भी बिज़नेस के लिए यह सच है कि आपके कॉम्पिटिटर आपके ग्राहकों को बांट देते है, परंतु यह भी बिलकुल सच है कि कई ऐसे बिज़नेस भी होते है, जिनके साथ आप अपने ग्राहक साझा करते है।
- अर्नमीडिया : नए साल में आप अर्न मीडिया मार्किटिंग(marketing ideas 2021) भी कर सकते हैं। मीडिया मार्केटिंग के लिए बहुत जरुरी चीज है। आप ब्रांडेड मीडिया या पेड मीडिया का सहारा ले सकते हैं। अर्न मीडिया मुफ्त मीडिया का जरिया भी है, इसका मुख्य साधन पब्लिक रिलेशन है। इसे कई बार समाचार पत्रों, मैगज़ीन या ब्लॉग के माध्यम से भी उपयोग किया जाता है।
- पॉइंटऑफ पर्चेस मार्केटिंग : नए साल में आप पॉइंट ऑफ पर्चेस या पॉइंट ऑफ सेल मार्केटिंग भी कर सकते हैं। जैसे कि जब आप किसी मॉल में जाते है, तो बिलिंग काउंटर के पास कुछ प्रोडक्ट इसलिए रखे जाते है ताकि ग्राहक उसकी ओर आकर्षित हो सकें। वहां सेलर का लक्ष्य उन प्रोडक्ट्स की तरफ ग्राहक को आकर्षित करना होता है। यह मार्केटिंग करने का एक बेहतरीन तरीका है।
- पेडमीडिया एडवरटाइजिंग : इसके तहत यदि आप अपने बिज़नेस का प्रमोशन तेजी से करना चाहतें हैं तो पेड मीडिया आपके लिए सबसे अच्छा जरिया है। इसके लिए आपको पैसे खर्च करने होते है परन्तु जल्द ही यह पैसे वसूल भी हो जाते है। आप पैसे देकर मीडिया में अपना प्रमोशन करा सकते हैं।
- डायरेक्टसेलिंग: नए साल में यह बिज़नेस का आइडिया(New Year 2021 business) अच्छा है। इस तरह की मार्केटिंग में आप अपने ग्राहकों के संपर्क में सीधे आते है। एवोन और एमवे जैसी कंपनी इसका बहुत अच्छा उदाहरण है जिन्होंने इस तरह से अपना एक अलग मार्केट और ग्राहक तैयार कर सफलता प्राप्त की है। इस तरह की मार्केटिंग में सबसे अच्छा उपाय यह है कि आप अपने ग्राहकों का एक ग्रुप तैयार कर उन्हें अपने प्रोडक्ट की जानकारी दें और यहाँ अपने ग्राहकों को आकर्षित कर उन्हें अपना प्रोडक्ट सेल करें।
नए साल के यह 10 मार्किटिंग आइडिया आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। आप अपने बिज़नेस के लिए इनमे से कोई भी मार्केटिंग का तरीका यूज़ कर सकतें है। यह पूरी तरह आपके बिज़नेस के प्रकार और आपकी लोकेशन पर डिपेंड करता है कि आप किसे चुनते हैं। किसी भी निर्णय पर पहुंचने के लिए बिज़नेस के लिए एक परफेक्ट प्लान बना लेना चाहिए और उसी के हिसाब से आगे बढ़ना चाहिए ताकि आप अपने बिज़नेस में सही सफलता पा सकें। इसके लिए आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कों ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको करियर से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करेंh।