आज का समय सोशल मीडिया का युग है। हर कोई सोशल मीडिया पर वायरल होना चाहता है। यही कारण है कि कम्पनियां भी अपने विज्ञापनों में ऐसे कंटेंट का इस्तेमाल करती हैं, जो आसानी से वायरल हो जाए। हमारे सामने ऐसे कई सारे उदाहरण भी हैं। जैसे- फेविकोल के विज्ञापन में भी ऐसे ही अनोखे कंटेंट का इस्तेमाल किया गया था, जिससे ये विज्ञापन आज भी लोगों को याद रहते हैं।
Low - Cost होने के कारण आज वायरल मार्केटिंग कम्पनियों में बहुत पॉपुलर हो रहा है। जानिए क्या है वायरल मार्केटिंग, इसके फायदे और कैसे आप भी सफल वायरल मार्केटिंग कर सकते हैं –
वायरल मार्केटिंग
आप सोशल मीडिया पर कई वीडियोज़ देखते होंगे। जो बहुत ही वायरल हो गए हैं। इन वीडियोज़ का कंटेंट हमें बहुत समय तक याद भी रहता है। वायरल मार्केटिंग एक ऐसी तकनीक है, जिसके द्वारा कम्पनियां अपने ब्रांड मैसेज को लोगों में तेजी से वायरल करने के लिए काम करती हैं। इस तरीके में दूसरे तरीकों के मुकाबले ब्रांड का मैसेज तेजी से लोगों के बीच में प्रसिद्धि पाता है।
वायरल मार्केटिंग में ऐसे कंटेंट और विजुअल का इस्तेमाल किया जाता है, जो लोगों को आसानी से याद रहता है। इसके लिए सबसे ज़रूरी होता है कि कंटेंट से आम लोग कनेक्ट कर पाएं।
क्यों पॉपुलर हो रहा है वायरल मार्केटिंग का तरीका?
आज हर इंसान सोशल मीडिया पर वायरल होना चाहता है। इसके साथ ही कम्पनियां भी वायरल मार्केटिंग को प्रमुखता से अपना रहीं है। जानिये वायरल मार्केटिंग के फायदे –
- कम लागत :
मार्केटिंग के दूसरे तरीकों के मुकाबले वायरल मार्केटिंग की लागत बहुत कम होती है। यदि आपके पास टीम है, तो आप कंटेंट को अच्छे विज़ुअल्स के साथ बनवा सकते हैं, जिसके चलते इसकी ना तो ऐडवर्टाइसिंग कॉस्ट होती है और ना ही डिस्ट्रीब्यूशन कॉस्ट।
- हायर रीच :
आपने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय ध्यान दिया होगा कि आप दिनभर में कई बार अच्छा कंटेंट शेयर करते होंगे। यदि उसके एनॉलिटिक्स को देखा जाए तो समझ में आएगा कि ऐसे कंटेंट की रीच बहुत ज्यादा होती है। जब हम कोई अच्छा वायरल कंटेंट तैयार करते हैं, तो वो तेजी से लोगों के बीच में पॉपुलर होता है।
- विश्वसनीयता में वृद्धि :
कोई भी इंसान ऐसे ब्रांड का इस्तेमाल करना चाहता है, जो विश्वसनीय हो और ज्यादा से ज्यादा लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता हो। एक कंपनी के रूप में जब आपका कंटेंट वायरल हो जाता है और उस पर बहुत ज्यादा इंगेजमेंट होता है, तो दूसरे लोगों के बीच में उसकी विश्वसनीयता बढ़ती है।
वायरल मार्केटिंग में रखें इन बातों का ख्याल
जब एक कंपनी या स्टार्टअप के रूप में आप मार्केटिंग के लिए वायरल मार्केटिंग का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो जानिये इसके लिए किन-किन बातों का रखना होगा आपको ख्याल –
- क्रिएटिव आईडिया :
वायरल मार्केटिंग के लिए सबसे ज़रूरी है कि आपका आईडिया क्रिएटिव होना चाहिए। इसके लिए आपको कुछ आउट ऑफ द बॉक्स सोचना होगा। यदि आपका आईडिया क्रिएटिव नहीं होगा, तो लोग उसे शेयर करने से बचेंगे।
इसके साथ ही आपका आईडिया यूनिक भी होना चाहिए, क्योंकि लोग जब एक जैसा कंटेंट बार-बार देखते हैं, तो वे आपके ब्रांड से दूरी बनाने लगते हैं।
- सही प्लानिंग :
वायरल मार्केटिंग को अपनाने से पहले आपको डिटेल में प्लानिंग करनी होगी। आप अपने कंटेंट से क्या मैसेज देना चाहते हैं? इसके लिए आप किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का या किसी अन्य चैनल का इस्तेमाल करेंगे। आप किस प्रकार के कस्टमर तक अपनी पहुँच बढ़ाना चाहते हैं। आपको इन सब बातों को विस्तार में एनालाइज़ करना होगा।
- ह्यूमर को जोड़ें :
इन सब बातों के साथ ही यदि आप अपने कंटेंट में ह्यूमर को ऐड कर लेते हैं, तो उसके वायरल होने की सम्भावना ज्यादा बढ़ जाती है।
- कुछ ऑफर दें :
अगर आप कंटेंट के साथ ही ऑडियंस को कुछ और भी देते हैं, तो आपके कंटेंट के वायरल होने के चांस बढ़ जाते हैं। इसके लिए आप ऑडियंस को कोई फ्री सर्विस दे सकते हैं, कुछ ऑफर या कुछ कूपन दे सकते हैं।
यदि आप वायरल मार्केटिंग में इन बातों का भी ख्याल रखते हैं, तो आपके ब्रांड के वायरल होने के चान्सेस बढ़ जाते हैं। आज जितना अधिक कोई ब्रांड वायरल होता है, उतना ज्यादा उसकी ग्रोथ के चान्सेस होते हैं।