बनना चाहते हैं अच्छा लीडर, आज ही अपनाइये ये 5 टिप्स

Want to become a good Leader, follow these 5 tips today!

हम जीवन में कुछ लोगों को देखते हैं, तब उनकी पर्सनालिटी से हम प्रभावित हो जाते हैं। ऐसे लोग अपने क्षेत्रों के लीडर होते हैं। जब ये कोई बात करते हैं, तो लोग इनकी बात को सुनते हैं और इनकी सलाह पर अमल भी करते हैं। हममें से हर कोई व्यक्ति ऐसे किसी लीडर से प्रभावित होता है और उनकी तरह बनना चाहता है।

एक अच्छा लीडर बनने के 5 टिप्स

 

सभी लीडर्स में कुछ विशेष गुण होते हैं, जिन्हें अपनाकर हम भी अपने क्षेत्र के अच्छे लीडर बन सकते हैं। यदि आप भी एक अच्छा लीडर बनना चाहते हैं, तो आज जानिये कुछ ऐसे टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप एक सफल लीडर बन सकते हैं –

 

1. अपने क्षेत्र में एक्सपर्ट होना

यदि आप एक अच्छे लीडर बनना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने काम में एक्सपर्ट बनना होगा। आप चाहे जो भी काम कर रहे हों, सबसे पहले उस काम को अच्छे से सीखिए। उसके बाद उस काम से संबंधित जो भी एडीशनल स्किल्स होती हैं, उन्हें सीखने का प्रयास कीजिये। आप आज जिन भी लीडर्स को देखते हैं, चाहे वे महात्मा गांधी हों या रतन टाटा, उन्होंने अपने काम में एक्स्पर्टीज़ प्राप्त की। उसके बाद ही उन्हें विश्वस्तर पर लीडर के रूप में पहचान मिली।

2. ऑब्ज़र्व करने की कला

किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एक ज़रूरी स्किल है ऑब्ज़र्वेशन। आप अपने क्षेत्र के कुछ लीडर्स से प्रभावित ज़रूर होंगे, उन्हें ऑब्ज़र्व करिये। वे कैसे काम करते हैं, वे अपने समय का इस्तेमाल कैसे करते हैं, वे क्या-क्या सीखते हैं, इन सब बातों को ऑब्ज़र्व कीजिये और उन्हें अपने जीवन में उतारने का प्रयास करिये। जब आप अपने अंदर ऑब्ज़र्वेशन की कला विकसित कर लेते हैं, तो सभी लोगों को और सभी परिस्थितियों को समझकर ठीक से निर्णय ले सकते हैं।

3. दूसरों से ज्यादा सीखना

यदि आप एक अच्छा लीडर बनना चाहते हैं या जीवन में सफल होना चाहते हैं, तो जीवन में लगातार सीखते रहना होगा। जब हम सीखने का काम करते रहते हैं, तो हमारा नॉलेज और वोकैबुलरी बढ़ती है। जब आप अपने क्षेत्र में औरों से ज्यादा सीखते हैं, तब लोग आपके पास आते हैं और अपनी समस्याओं के बारे में आपसे सलाह लेते हैं। और यही एक अच्छे लीडर की निशानी होती है।

4. खुद का एनालिसिस है ज़रूरी

एक अच्छा लीडर बनने के लिए ज़रूरी है खुद का एनालिसिस करना। आप कई लोगों को देखते होंगे, जो हमेशा कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन कभी तरक्की नहीं करते। ऐसे लोगों को खुद का एनालाइज़ेशन करना बहुत ज़रूरी है। जब हम खुद का एनालिसिस करते हैं, तो हम अपनी क्षमताओं और कमियों को जान पाते हैं। फिर उसके आधार पर हम यह समझ पाएंगे कि हमें कौन सा काम करना चाहिए और कौन सा काम नहीं करना चाहिए, इसके अलावा काम को करने का सही तरीका भी हमें पता चल सकता है।

5. दूसरे लीडर्स की संगत करना

कहते हैं आप जैसे लोगों के साथ रहते हैं, वैसे ही बन जाते हैं। यदि आप एक अच्छे लीडर बनना चाहते हैं, तो उन लीडर्स के साथ रहने का प्रयास कीजिये, जिनके जैसा आप बनना चाहते हैं। यदि आप व्यक्तिगत रूप से उनके साथ नहीं रह सकते, तो आप उनके वीडियोज़ देख सकते हैं, उनके द्वारा और उनके ऊपर लिखी गयी किताबें पढ़ सकते हैं। वे किस तरह से काम करते हैं, उसके बारे में जानकारी निकालकर फॉलो कर सकते हैं। जब आप ऐसा करेंगे, तो आप खुद में सकारात्मक परिवर्तन देखेंगे।

लीडर कभी भी जन्मजात नहीं होता, लीडरशिप एक ऐसी क्वालिटी होती है, जिसे कोई भी विकसित कर सकता है। जब आप अपने क्षेत्र में बेस्ट बन जाते हैं, तो लोग अपने आप ही आपको फॉलो करने लग जाते हैं। ऊपर बताई गयी सभी टिप्स अपनाकर आपमें से कोई भी एक अच्छा लीडर बन सकता है।


आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Anybody Can Earn का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।

Share Now

Tags

Related Articles

Ratan Tata के Business Tips से दें अपने बिज़नेस को ऊँची उड़ान

डॉ विवेक बिंद्रा की इन 3 Golden Statement से हासिल करें अपना Goal

बनना चाहते हैं अच्छा लीडर, आज ही अपनाइये ये 5 टिप्स

इन 5 Leadership Qualities की मदद से बढ़ाएं अपना Startup

Success Story: देशभक्ति की अनोखी मिसाल, रिटायरमेंट के बाद से युवाओं को दे रहे हैं ट्रेनिंग, अब तक 155 युवा हो चुके हैं सेना में भर्ती, जानें सूबेदार मेजर लक्ष्मण तिवारी के जीवन की प्रेरक कहानी

Success Story: सिर्फ 17 दिन की तैयारी के बाद पास की UPSC परीक्षा, जानें अक्षत कौशल के जीवन की प्रेरक कहानी

ऑफिस में तनाव दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय

Success Story: 5 साल की मेहनत के बाद पुजारी के बेटे ने हासिल की केंद्र सरकार की नौकरी, IAS बनने का है लक्ष्य

Share Now