Futuristic jobs in india: आने वाले कई सालों में इन जॉब्स की रहेंगी बहार
बीते साल lockdown में कई लोगों की नौकरी चली गई थी.जिसके बाद लोग निराश और परेशान हैं लेकिन आने वाले कई सालों(futuristic job) में जॉब्स की बहार आने वाली है. जॉब्स लेने लिए जरुरी ये है की आपको समय के साथ-साथ टेक्नोलॉजी के हिसाब से बदलना होता है. क्योंकि आज के इस युग में बगैर टेक्नोलॉजी के कुछ नहीं होगा. नए टेक्नोलॉजी के साथ-साथ नए जॉब्स भी मार्किट में आते है.आपने अगर टेक्नोलॉजी के हिसाब से खुद को नहीं ढाला तो आप जॉब्स के मार्किट से दूर हो जायेंगे. जिन जॉब्स की बहार रहने वाली है वो इस प्रकार है.
- डेटा साइंटिस्ट
किसी भी कंपनी के लिए ये पद बहुत जरुरी होता है क्योंकि बगैर डाटा के कोई भी कंपनी नहीं चल सकती. डेटा साइंटिस्ट का काम होता है बहुत सारे डाटा बैंक से काम के डाटा को निकाल कर उनका अध्यन करना ताकि कंपनी को उससे फायदा हो सके.
- वायरलेस नेटवर्क स्पेशलिस्ट
आज के इस युग में वायरलेस नेटवर्क इंडस्ट्री का विस्तार तेज़ी से हो रहा हैं. चाहे जो भी काम हो उसमें नेटवर्क की जरुरत होती ही है. लगातार बढ़ रहे वायरलेस नेटवर्क को हैंडल करने के लिए भी वायरलेस नेटवर्क स्पेशलिस्ट की जरुरत पड़ती है.
- डिजिटल करेंसी एडवाइजर
इंटरनेट के इस दौर में लगभग सभी डिजिटल माध्यम से पेमेंट करते है. डिजिटल पेमेंट में अभी Bitcoin, Litecoin समेत अन्य डिजिटल पेमेंट भी तेज़ी से बढ़ रहा है. इन सबको हैंडल करने लिए डिजिटल एडवाइजर की जरुरत होती है.
- कंप्यूटर विजन इंजिनियर
इस क्षेत्र में डिजिटल फोटो या फिर विडियो पर आधारित डाटा की स्टडी की जाती है और फिर कंपनी के विकास के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
इसके बाद भी अगर आपके मन में कोई संदेह है या फिर आप चाहते है की आने वाले सालों में आपका खुद का कोई व्यापार हो.बेहतर जॉब पाने के लिए आप कोई कोर्स करना चाहते है या फिर बदलते इस दौर में कौन-सा जॉब आपके लिए सही होगा तो आप सीधा हमसे संपर्क कर सकते है. संपर्क करने के लिए हमारी वेबसाइट https://www.badabusiness.com/psc?ref_code=ArticlesLeads पर जाएं.